Month: August 2023

Noimg

13 अवैध आरा मिल के संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए रेंजर ने दिया आवेदन ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के नारायणपुर, बिहपुर, खरीक, नवगछिया प्रखंड के तेरह अवैध आरा मिल के संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए रेंजर पीएन सिंह ने आवेदन दिया है. 13 आरा मिलों में 25 को आरोपित बनाया गया है. रेंजर ने बताया कि तेरह आरा मिल में से कुछ ऐसे भी व्यक्ति हैं जिस पर पूर्व में भी प्राथमिक की दर्ज हो चुकी है फिर भी वह आरा मिल का संचालन कर रहे हैं. उन्होंने भवानीपुर ओपी, बिहपुर थाना, खरीक थाना, ढोलबज्जा थाना, कदवा ओपी में आवेदन दिया है. पीएन सिंह के अनुसार सबसे ज्यादा आरा मिल बिहपुर थाना क्षेत्र में संचालित है. बिहपुर थाना क्षेत्र में चौदह व्यक्ति मिलकर छः आरा मिल संचालित कर रहे हैं. भवानीपुर ओपी क्षेत्र में […]

Noimg

राज्यस्तरीय रग्बी प्रतियोगिता में पटना की टीम ने भागलपुर को 25 अंकों से किया पराजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

राज्यस्तरीय रग्बी प्रतियोगिता में पटना की टीम ने भागलपुर को 25 अंकों से पराजित किया. प्रतियोगिता का आयोजन नवगछिया प्रखंड के पकरा के ऐतिहासिक मैदान में किया गया. जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों से कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया. उद्घाटन मैच पटना और दरभंगा के बीच खेला गया. जिसमें पटना 13 अंकों से विजयी रहा. दूसरा लीग मैच भागलपुर और बांका के बीच खेला गया, जिसमें भागलपुर 37 अंकों से विजयी रहा. तीसरा मैच में मधुबनी और लखीसराय के बीच खेला गया, जिसमें मधुबनी 34 अंकों से विजयी रहा. चौथा लीग मैच में नवादा ने खगड़िया को 24 अंक से पछाड़ा. पहला सेमीफाइनल पटना और नवादा के बीच खेला गया, जिसमें पटना 56 अंकों से विजय प्राप्त की. दूसरा […]

Noimg

दो दिन 17 अगस्त से 19 अगस्त तक मदन अहिल्या कॉलेज के समीप स्थित समपार फाटक आवागमन के लिए रहेगा बंद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : दो दिन तक 17 अगस्त से 19 अगस्त तक समपार फाटक आवागमन के लिए बंद रहेगा. आरओबी के निर्माण कार्य के लिए रूबरराइज लगाने एवं ओवरहलिंग के कार्य करने के लिए समपार फाटक को बंद किया गया है. 19 अगस्त से 19 अगस्त समपार फाटक को 10 बजे रात्रि से पांच बजे सुबह तक आवागमन को बंद किया जायेगा. इसकों लेकर मकंदपुर चौक, समपार फाटक 11 के उत्तर, रेलवे पश्चिम केबिन के पास यातायात को सुगम रखने के लिए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. समपार फाटक 11 ए एसपीएल आवागमन के लिए बंद रहेेगा. वहीं समपार फाटक 12 ए एसपीएल आवागमन के लिए खुला रहेगा. DESK 04

Noimg

मड़वा पूजन से शुरू हुआ सती बिहुला के पीहर नवगछिया में बिहुला विषहरी पूजा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : सती बिहुला के पीहर मायका नवगछिया में बिहुला विषहरी पूजा समारोह की तैयारी जोरो पर है । नवगछिया के छोटी ठाकुरबाड़ी रोड बिहुला चौक मे बुधवार को देर शाम मड़वा पूजन किया गया और पंडाल को भव्य रुप से सजावट की गई पूजा समिति के मुकेश राणा ने बताया कि 17 अगस्त को बिहुला विषहरी पूजा समोराह आयोजन प्रतिमा पूजन के साथ शुरू होगा । इस मौके पर चौबीस घंटे संकीर्तन भी होगा वही गुरूवार को बिहुला लखन्द्रे का विवाह संपन्न होगा। मां को भक्तों के द्वारा डलिया चढ़ाया जाएगा । 18 अगस्त देर शाम प्रतिमा विसर्जन के साथ समापन होगा । DESK 04

Noimg

एक दिवसिय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में नवगछिया रेड विजेता ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर प्रखंड के सेनवर्षा गाँव के बालिका उच्च विद्यालय के मैदान में 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस जिला नवगछिया वॉलीबॉल संघ के तत्वावधान में एक दिवसिय वॉलीबॉल प्रतियेगिता का आयोजन किया गया ।प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह एवं पूर्व प्रमुख अभिनंदन चौधरी के द्वारा फीटा काटकर किया गया । सभी अतिथियों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। नवगछिया रेड एवं नवगछिया ब्लू के बीच पांच सेट के इस प्रतियोगिता में नवगछिया रेड ने तीन दो से मात दी । प्रथम सेट में रेड ने 25-17 से ब्लू को मात दी । दूसरे सेट में ब्लू ने 22-25 से रेड को मात दी । तीसरे सेट में ब्लू ने 21-25 से मात दी ।चौथें एवं पांचवे सेट […]

उत्कृष्ट मंच संचालन हेतु उद्घोषक बरुण बाबुल को किया गया सम्मानित ||GS NEWS

उपलब्धिनवगछियाबिहारभागलपुरस्वतंत्रता दिवसDESK 040

आजादी के अमृत महोत्सव पर नवगछिया अनुमंडल के मंच पर स्वतंत्रता दिवस समारोह 2023 में उत्कृष्ठ प्रस्तुति पर नवगछिया एसडीओ डॉ उत्तम कुमार नें शिक्षक सह उद्घोषक बरुण बाबुल को अनुमंडल प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया . यह सम्मान एसडीओ के कक्ष में प्रदान किया गया. मौके पर उन्होंने उद्घोषक बरुण बाबुल की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए धन्यवाद बधाई दी. 8 वर्षों से नवगछिया अनुमंडल मंच पर उद्घोषणा बरुण बाबुल द्वारा की जाती हैं. बरुण बाबुल वर्तमान में गोपालपुर के लत्तीपाकर में स्थित एसबीसी इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय में कार्यरत हैं. इनका घर गोसाईंगाँव हैं. सम्मान प्राप्त करनें के बाद परिवार के बेली झा, मिलन झा, ममता झा, बिंदु सेन भद्र ठाकुर, प्रिया झा,मंजूषा मिश्रा, मधुमती ठाकुर, राजेश रमण […]

Noimg

रफ्तार का कहर : अनियंत्रित ट्रक ने कार को मारी जबरदस्त टक्कर, दो की मौत ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर जिले के शाहकुंड असरगंज मुख्य मार्ग के मानिकपुर गांव के समीप एक बेलगाम ट्रक ने कार में आमने सामने की जोरदार ठोकर मार दी जिससे कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया . इस घटना में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई . मृतक की पहचान सुल्तानगंज के शाहाबाद गांव निवासी संजय कुमार और कटहरा पंचायत के पेरैया गांव निवासी सुजीत कुमार के रूप में हुई है . घटना की सूचना पर शाहकुंड थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर घटना की छानबीन में जुट गई है । वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है और सभी स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल […]

Noimg

भागलपुर के ऐतिहासिक संदेश कंपाउंड में बिहार के कृषि सह भागलपुर जिले के प्रभारी मंत्री कुमार सर्वजीत ने किया झंडोत्तोलन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भागलपुर के ऐतिहासिक सैंडिस कंपाउंड मैदान में झंडोत्तोलन किया गया। कृषि मंत्री सह भागलपुर प्रभारी मंत्री कुमार सर्वजीत ने एसएसपी संग परेड का निरीक्षण कर झंडोत्तोलन किया और झंडे को सलामी दी | वहीं मंत्री ने दो स्वतंत्रता सेनानी को सम्मानित भी किया। इस दौरान मंत्री ने बिहार सरकार के द्वारा किए जा रहे विकास योजनाओं को विस्तार पूर्वक आम लोगों को बताया और कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चौमुखी विकास हुआ है | पिछले कई वर्षों में सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जनहित की योजनाओं से लोग काफी लाभांवित हो रहे हैं | बिहार सरकार के द्वारा लागू किए गए शराबबंदी कानून और दहेज उन्मूलन को लेकर किए गए […]