Month: August 2023

Noimg

नवगछिया के बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड में शान से लहराया तिरंगा, बच्चों ने दी बेहतरीन प्रस्तुति || GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

77 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड के प्रांगण में झंडोतोलन न्यासी सह संस्था के उपाध्यक्ष अजय कुमार रूंगटा के द्वारा किया गया । इसके उपरांत प्राचार्य कौशल किशोर जयसवाल द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित किया गया । कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी.सांस्कृतिक कार्यक्रम में लहरा लो तिरंगा, बम बम भोले, भारत की बेटियों सहित दर्जनों प्रस्तुति हुई । कार्यक्रम में अलीशा कुमारी,स्कायसा, शिवांगी,स्तुति, अक्षत, रितिका, श्रेया सहित दर्जनों बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी । मौके पर बाल भारती प्रबंधन समिति के न्यासी सह अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ,न्यासी जगदीश मवंड़िया, न्यासी अमर चंद्र टिंबरेवाल, सचिव अभय प्रकाश मुनका, संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार केजरीवाल, कार्यकारिणी सदस्य नरेश […]

बाल भारती विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरस्वतंत्रता दिवसBarun Kumar Babul0

77वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बाल भारती विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन सर्राफ ने विद्यालय के स्काउट एंड गाइड और एनसीसी के प्लाटून का निरीक्षण किया . तत्पश्चात 8:50 में झंडोतोलन किया। विद्यालय प्रांगण में उपस्थित सभी लोगो ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी । इसके बाद विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने एक से बढ़ कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य,ड्रामा,भाषण आदि की प्रस्तुति हुई। इस भव्य कार्यक्रम मे न्यासी सह उपाध्यक्ष अजय रुंगटा,न्यासी सह पूर्व सचिव जगदीश मवंड़िया, उपाध्यक्ष डॉ बनवारी लाल चौधरी, सचिव अभय प्रकाश मुनका, न्यासी अमरचंद टिबड़ेवाल, कोषाध्यक्ष अशोक गोपलका सदस्य डॉ अशोक केजरीवाल दिलीप मुनका,मोहनलाल चिरानियाँ ,विनोद खंडेलवाल,बिनोद चिरानियाँ , नीरज चिरानियाँ,नरेश केडिया, बालकृष्ण पंसारी,पंकज टिबड़ेवाल, […]

Noimg

नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में फहराया गया तिरंगा,सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरभारतस्वतंत्रता दिवसBarun Kumar Babul0

नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बड़े ही शान से तिरंगा फहराया गया। इस मौके पर विद्यालय के निर्देशक राम कुमार साहू, सचिव कृष्ण कुमार साहू, प्राचार्य कन्हैया कुमार सिंह , शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्रों के बीच निर्देशक श्री साहू ने झंडोतोलन कर सम्बोधन किया। वही मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी जिसे देखकर उपस्थित अभिभावक भी मंत्रमुग्ध हो गए । कार्यक्रम में गणेश वंदना, स्वागत गान के अलावा चक दे इंडिया, सेव ट्री, दुनिया में सुंदर भारत देश, देश रंगीला रंगीला, ओ देश मेरे सहित दर्जनों गीतों पर छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी । मौके पर शिक्षक सुरेश सिंह, दिवाकर चौधरी, अमित […]

Noimg

भारतीय विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस के मौके पर निकाला गया मौन जुलूस ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

भारतीय विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस के मौके पर नवगछिया भारतीय जनता पार्टी के द्वारा एक मौन जुलूस अमर शहीद मुंशी पुस्तकालय से निकाला गया जो पूरे नगर का भ्रमण करते हुए नवगछिया स्टेशन गोलंबर पहुंची मौन जुलूस में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार प्रदेश भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सरोज रंजन पटेल शामिल शामिल हुए । जुलूस का नेतृत्व जिला अध्यक्ष कर रहे थे इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष सुबोध सिंह कुशवाहा पूर्व सांसद अनिल यादव मुकेश राणा अजीत कुमार कौशल जयसवाल कुणाल गुप्ता प्रवीण भगत अनूप भगत शंभू रजक छोटू सिंह दीपक भगत अभिनंदन यादव नन्हें सिंह अशोक सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें । DESK 04

Noimg

नवगछिया स्टेशन पर विभाजन की विभीषिका को दर्शाती लगाई गई फोटो प्रदर्शनी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया स्टेशन पर विभाजन की विभीषिका को दर्शाती फोटो प्रदर्शनी लगायी गयी. 14 अगस्त – 1947 को हुए भारत-पाकिस्तान के विभाजन की विभीषिका की याद में सोनपुर रेल मंडल की ओर से प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस तरह की प्रदर्शनी सोनपुर स्टेशन सहित मंडल के दिघवारा, मुजफ्फरपुर, बरौनी, खगड़िया, नवगछिया एवं खुदीराम बोस पूसा स्टेशनों पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस प्रदर्शनी लगायी गयी. प्रदर्शनी में भारत-पाकिस्तान के विभाजन के पलों को चित्रों के माध्यम से दिखाया गया था. बंटवारे के कष्ट एवं संघर्ष की याद दिलाती विषय पर आधारित स्काउट एवं गाइड के सदस्यों द्वारा एक नृत्य नाटिका की प्रस्तुति की गई. अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. इस अवसर पर मंडल के सभी अधिकारी तथा […]

Noimg

सावन की छठी सोमवारी पर बोलबम के जयकारों से गूंजा ब्रजलेश्वर धाम ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर : सावन की छठी सोमवारी पर अल सुबह से ब्रजलेश्वरधाम बोलबम के जयकारों से गूंजने लगा.यह सोमवारी मलमास की आखिरी सोमवारी थी, जिस कारण शिवभक्तों की संख्या में अचानक सी बाढ़ आ गयी. करीब दस दंडी बमों ने महादेव को जलार्पण कर सुख शांति की कामना की. शिवभक्तों ने महादेव पर फूल, बेलपत्र, भांग, धतूरा चढ़ाया.मंदिर से सटे कुआं पर शिवभक्तों ने स्नान कर जल अर्पण किया. मेला कमेटी के मनोहर चौधरी, श्यामसुंदर राय , विमल शर्मा, गोपाल चौधरी, विलास,संजय, डब्लू , विजय, किशो राय, सुधीर, वीरकुंवर सिंह शिवभक्तों की सेवा व सुरक्षा में तैनात दिखे. बिहपुर सीएचसी की ओर से मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाया गया था, जहां शिवभक्तों को मुफ्त दवा दी गयी. DESK 04

Noimg

77वें स्वतंत्रता दिवस पर बिहपुर के सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन की सभी तैयारी पूरी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

77वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रखंड के सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बिहपुर स्वराज्य आश्रम में प्रखंड अध्यक्ष इरफान आलम सुबह 8 बजे, खादी भंडार में 8:10 बजे, प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख रीमा देवी 8:30 बजे, बाल विकास 8:50 बजे, बीआरसी में 9:00 बजे, भाजपा कार्यालय में 9:15 बजे, राजद कार्यालय में 9:00 बजे, बिहपुर सीएचसी में प्रभारी मुरारी पोद्दार 9:30 बजे, बिहपुर डाकबंगला में 9:15 बजे, जदयू कार्यालय में 9:45 बजे, झंडापुर ओपी में प्रभारी अजीत कुमार 9:30 बजे, बिहपुर थाने में थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह 10:30 बजे समेत अन्य स्थानों व संस्थानों में झंडोत्तोलन किया जायेगा. DESK 04

Noimg

अंग-अंगिका महोत्सव को सफल बनाने के लिए नवगछिया के आचार्य टोला में बैठक आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

पटना में प्रस्तावित अंग-अंगिका महोत्सव को सफल बनाने के लिए नवगछिया के आचार्य टोला में बैठक हुई. अंगिका भाषा को समृद्धि करने एवं अंग की सभ्यता और सांस्कृतिक को संजोये रखने को लेकर बिहार की राजधानी पटना में पहली बार 28 अक्टूबर 2023 से तीन दिवसीय अंग-अंगिका महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. पटना में आयोजित होने वाला महोत्सव कई मायनों में खास यादगार बनाने को लेकर कार्यक्रम आयोजन समिति अंग जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में अंगिका के विकास के लिये संघर्षरत साहित्यकार, समाजसेवी व बुद्धिजीवी से संपर्क व बैठक आयोजित कर सलाह व सुझाव लिया जा रहा है. इसी कड़ी में आज नवगछिया के आचार्य टोला में साकेत सुमन आचार्य के के घर बैठक सम्पन्न हुई. कार्यक्रम सचिव […]