Month: August 2023

Noimg

भागलपुर जिलाधिकारी ने नगरपारा कोसी तटबंध का लिया जायजा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा के तहत सोमवार को भागलपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने नगरपारा कोसी तटबंध का जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने जयरामपुर के गुबारीडीह तिल्हे के पास कोसी का जलस्तर देखा. उसके बाद हरिओ गांव के समीप त्रीमुहान घाट के समीप भी कोसी नदी के बहाव को देखा. डीएम ने बताया कि सोमवार की सुबह बैराज से कोसी नदी में साढ़े चार लाख क्युसेक पानी छोड़ा गया है. यह भी बताया कि पिछले कुछ वर्षों में एक साथ इतना पानी नहीं छोड़ा गया था. मंगलवार तक इस पानी के यहां पहुंचने की संभावना है. जिसके मद्देनजर जल संसाधन विभाग, ब्लॉक,अंचल व अनुमंडल के सारे पदाधिकारी अलर्ट मोड पर हैं. इस दौरान पुलिस के कर्मी […]

Noimg

डीएम को आवेदन देकर जमीन खरीदने की राशि देने की मांग ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

मिल्की में कटाव से विस्थापित परिवार डीएम को आवेदन देकर जमीन खरीदने की राशि देने की मांग की है. अजय चौधरी सह अन्य लोगों ने आवेदन पर हस्ताक्षर किया है. बताया गया कि 1987 के प्रलयकारी कोसी नदी के कटाव में हमलोगों का घर कट गया था. 2003 में फिर से कोसी नदी के कटाव में विस्थापित हाेने पर प्रशासनिक पदाधिकारी के सहयोग से गोपाल गोशाला की जमीन पर झुग्गी झोपड़ी बना कर रहने लगे. तब से हम लोग विस्थापित परिवार पुनर्वास के लिए आवेदन दे रहे हैं, किंतु आज तक पुनर्वास नहीं हो पाया. यदि हमलोग गोशाला की जमीन खाली कर देते हैं, तो हम लोगों को पैर रखने की एक इंच जगह नहीं है. कटाव से विस्थापित हुए […]

Noimg

जहाँगीपुर बैसी को कटाव से रोकने के लिए मुख्यमंत्री के जनता दरबार में लगाई गुहार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया के रंगरा चौक जहांगीरपुर बैसी के कटाव पीड़ित पूर्व सरपंच प्रतिनिधि मो गफ्तार कटाव रोकने के लिए मुख्यमंत्री के जनता दरबार में गुहार लगायी. पूर्व सरपंच प्रतिनिधि ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल कर बताया कि नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत रंगरा प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी गांव कोसी नदी के कटाव के मुहाने पर है. यहां की आबादी 3000 परिवार हैं. कोसी नदी के कटाव से पिछले वर्ष सैकड़ों घर नदी में विलीन हो गया था. गांव को बचाने के लिए कटाव निरोधी कार्य कुल 1500 मीटर में बोल्डर पीचिंग होना था. वर्ष 2023 में कटाव निरोधी कार्य मात्र 300 मीटर में हुआ. वह भी गांव के बीच में जियो बैग का कार्य हुआ, जिससे गांव के दोनों तरफ खतरा […]

Noimg

नगरह से जीबी कॉलेज जाने के लिए निकली छात्रा दो दिन से लापता ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया थाना क्षेत्र के नगरह से जीबी कॉलेज जाने के लिए निकली छात्रा दो दिन से लापता है. इस संबंध छात्रा के पिता ने नवगछिया थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करवायी है. पुलिस को बताया है कि 12 अगस्त को उनकी पुत्री जीबी कॉलेज नवगछिया जाने के लिए घर से निकली थी. तभी लापता हैं. वह बीए पार्ट वन में पढ़ाई करती है. पुत्री से एक बार बात हुई तो उसने बताया कि पटना कोचिंग करने के लिए आई हूं. अनहोनी की आशंका से पूरा परिवार सहमा हुआ है. नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही हैं. DESK 04

Noimg

उपसभापति रश्मि रथी देवी के पुत्र श्रीयांस का नेशनल पिस्टल शुटिंग के लिए हुआ चयन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया नगर परिषद के उपसभापति रश्मि रथी देवी के पुत्र श्रीयांस का चयन पिस्टल शुटिंग के लिए नेशनल के लिए हुआ है. श्रीयांस ने इंडियन ओपन कंप्टीशन भोपाल एमपी में पिस्टल शुटिंग में भाग लिया था. इस प्रतियोगिता में लागभग चार हजार छात्रों ने भाग लिया था. प्रतियोगिता भोपाल में 10 अगस्त से आरंभ हुआ था. 16 अगस्त तक चलेगा. श्रीयांस उत्तर प्रदेश प्रयागराज शुटिंग एकेडमी में रहकर आगे की तैयारी करेंगे. श्रीयांस के पिता नवगछिया नगर परिषद के पूर्व वार्ड पार्षद अजय प्रमोद यादव है. पुत्र की सफलता में मां रश्मी रथी देवी काफी खुश है. DESK 04

Noimg

कांग्रेस कार्यालय मे झंडा फहराने को लेकर थाने में दिया आवेदन ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर थाना क्षेत्र के लत्तीपाकर कांग्रेस कार्यालय में 15 अगस्त को झंडा फहराने को लेकर विवाद बढ़ गया है। सोमवार की शाम कांग्रेस के नेता शंकर सिंह अशोक ने झंडा फहराने को लेकर अजय कुमार सिंह के विरुद्ध थाने में आवेदन दिया है। दूसरी पक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि पार्टी के दिशा निर्देश पर झंडा फहराते आ रहे हैं। थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के सख्त निर्देश दिए हैं। कानून को हाथ मे लेने के पर विधि संवत कार्रवाई की जाएगी। DESK 04

Noimg

नारायणपुर में कोसी तटबंध का डीएम ने किया निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

24 घंटे अलर्ट के साथ तटबंध के स्लूईस गेट के पास पुलिस कैंप के साथ रहेंगें मुस्तैद बिजली एवं जरनेटर के माध्यम से रात्रि में रोशनी की व्यवस्था का निर्देश नारायणपुर – कोसी नदी के बदला नगरपारा कर्पुरी तटबंध का डीएम सुब्रत कुमार सेन ने सोमवार को पहाड़पुर स्लूईस गेट,तेलडीहा स्लूईस गेट भवानीपुर,स्लूईस गेट समेत कोसी तटबंध का निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।मौके पर डीएम ने बताया की नेपाल बैराज से चार लाख 62 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जो की भागलपुर जिले में मंगलवार तक पानी पहुंचने की संभावना है।जिसको लेकर पुर्व में एसडीएम एवं सीओ के माध्यम से जॉच किया गया है।यहॉ कोई शिकायत नहीं है।वावजूद यहॉ के लोगों से अपील है की प्रशासन […]