Month: August 2023

Noimg

स्वतंत्रता दिवस के पूर्व रविवार को निकाली नशा उन्मूलन रैली ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों ने बिहपुर में नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के संयोजन में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व रविवार को नशा उन्मूलन रैली निकाली. संघ के जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार की अगुवाई में खिलाड़ियों ने तिरंगा के साथ रेलवे स्टेशन गोलंबर से पूरे बाजार में नशा के खिलाफ नारे लगाये. इस दौरान खिलाड़ी राहुल कुमार,अंकित कुमार शर्मा, अविनाश शर्मा, रवि राहुल, आदित्य राज, मुकुल, मो सैफ,अजीत, बिट्टू, गुलशन, पुष्कर, अमित, अभिषेक, सन्नी, सूरज, छोटू व घनश्याम ने कहा कि जो हुआ नशा का शिकार, उजड़ा उसका घर परिवार. जागरूकता रैली बिहपुर रेलवे मैदान से निकल कर पुन: यहीं पहुंच संपन्न हुई. DESK 04

Noimg

स्वतंत्रता सेनानी स्व. बाबू शिवनंदन सिंह के किस्से आज भी इलाके में लोग बड़ी शिद्दत के साथ सुनते और सुनाते है ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

देश की आजादी के 75 साल हो चुके हैं. पूरा देश आजादी के अमृत काल का जश्न मना रहा है. ऐसे में आजादी के लिए अपना बलिदान देने वाले शहीदों और वीर सेनानियों की गौरवगाथा को याद किया जाना बेहद जरूरी है. यूं तो भागलपुर जिले के मदरौनी गांव को स्वतंत्रता सेनानी की धरती कहा जाता है. मदरौनी गांव के कई युवा आज भी सेना में हैं. इस गांव की सुबह सेना की तैयारी कर रहे युवाओं के कदमों के थाप से शुरू होती है. स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अंग्रेज़ी हुकूमत को उसकी औक़ात बताने के लिए महज 10 साल की उम्र में एक लड़का अपने साथियों के साथ गांव के समीप रेलवे ट्रैक को उखाड़ कर फेंक दिया. अंग्रेज […]

Noimg

बकाया रुपये मांगने पर जमकर पीटा,जख्मी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : बकाया रुपये मांगने पर परवत्ता थाना के बहत्तरा सहनी टोला के सुबोध सहनी ने मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने परवत्ता थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि मेरी किराना की दुकान है. मेरी दुकान से गांव के अशोक सहनी 32 सौ रुपये उधार ले गया था. अशोक सहनी का पुत्र राजा सहनी मेरे घर में मजदूरी करता था, जिसका 1700 रुपये होता था. उस पैसे को मैंने बकाया रुपये मद में काट लिया. शेष रुपये की मांग की, तो राजा सहनी, धनंजय सहनी, अशोक सहनी गाली गलौज करने लगे. गाली गलौज से मना किया तो राजा सहनी व धनंजय सहनी ने मारपीट कर घायल कर […]

Noimg

कारगिल शहीद रतन सिंह और शहीद निर्भय सिंह के घर की मिट्टी को भाजपा नेताओं ने किया एकत्र ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में तिरासी स्थित कारगिल शहीद रतन सिंह और गोपालपुर स्थित शहीद निर्भय सिंह के घर की मिट्टी को भाजपा नेताओं ने समारोह पूर्वक एकत्र किया. उपरोक्त मिट्टी को दिल्ली में नवनिर्मित अमृत सरोवर पार्क भेजा जायेगा. उपरोक्त सरोवर में देश के हर शहीदों के घर की मिट्टी को भेजना है. कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष आलोक सिंह, सुबोध सिंह कुशवाहा, गुलाबी सिंह, रवि कुमार साह, निलेश सिंह, दुर्गेश कुशवाहा, आस्तिक, जयदीप सिंह, संजय सिंह, रंजन सिंह, दिनकर सिंह सहित शहीदों के परिजनों की उपस्थिति थी. DESK 04

Noimg

दहेज में मोटरसाइकिल व रुपये नहीं देने पर प्रताड़ित करने का आरोप ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया थाना के मस्जिद रोड निवासी गोपाल प्रसाद साह की पुत्री खुशबू कुमारी ने पति पर दहेज में मोटरसाइकिल व रुपये नहीं देने पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में पीड़िता ने नवगछिया महिला थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया. आवेदन के अनुसार खुशबू कुमारी की शादी 23 नवंबर 2011 को खगड़िया जिला के परबत्ता थाना के माधवपुर नयागांव निवासी रंगील कुमार गुप्ता के साथ हुई थी. दोनों को दो पुत्र भी है. वर्ष 2014 में दहेज के लिए ससुराल के लोग परेशान करने लगे. रुपये व मोटरसाइकिल की मांग करते हुए प्रताड़ित करने लगे. जिसके बाद से वह मायके में रह रही है. दहेज अधिनियम के तहत नवगछिया न्यायालय में मुकदमा की दर्ज कराई है. […]

Noimg

अंग-अंगिका महोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक ||GS NEWS

दीवाली 2022बिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर:अंगिका भाषा को समृद्धि देने एवं अंग की सभ्यता और सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखने को लेकर बिहार की राजधानी पटना में पहली बार 28 अक्टूबर 2023 से तीन दिवसीय अंग-अंगिका महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। पटना में आयोजित होने वाले अंग अंगिका महोत्सव कई मायनों में खास यादगार बनाने को लेकर कार्यक्रम आयोजन समिति अंग जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में अंगिका के विकास के संघर्षरत साहित्यकार, समाजसेवी व बुद्धिजीवी से सम्पर्क व बैठक आयोजित कर कार्यक्रम को लेकर सलाह- सुझाव लिया जा रहा है। इसी कड़ी में आज बिहपुर के बहुजन चेतना केन्द्र किशोर जयसवाल की अध्यक्षता व गौतम कुमार प्रीतम के संचालन में एक बैठक सम्पन्न हुई। गौतम कुमार प्रीतम ने कहा अंगिका की जब भी हम बातचीत […]

Noimg

स्वतंत्रतासेनानी के घर से मिट्टी लेकर शुरू किया हर तिरंगा अभियान ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर: विधानसभा में भाजपा का मेरी माटी मेरा देश अभियान व हर तिरंगा अभियान की शुरुआत बिहपुर प्रखंड के अमरपुर गांव की गई । विधायक ई.शैलेंद्र की मौजूदगी में भाजपा नेताओं ने अमर शहीद स्व.विशुनदेव सिंह की पत्नी सावित्री देवी को अंवस्त्रम भेंटकर सम्मानित किया।उनके घर के आंगन की पावन मिट्टी को कलश में लिया गया। विधायक के द्वारा स्वतंत्रतासेनानी के छोटे पुत्र संजय कुमार चौधरी को इस अभियान का विधानसभा संयोजक घोषित किया गया। विधायक श्री शैलेंद्र ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता,एकता और अखंडता में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले नायकों के लिए ये वाटिका आजादी का अमृत महोत्सव की स्मारक होगादिल्ली में ‘अमृत वाटिका’ बनाने के लिए 7500 कलशों में देश के कोने-कोने से मिट्टी लेकर अमृत कलश […]