Month: August 2023

Noimg

अगुवानी से बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम के लिए रवाना हुए डाकबम ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

बिहपुर : सावन माह की छठे सह उत्तम मास की चौथी एवं अंतिम सोेमवारी को बाबा भोले को डाकबम जलार्पण करने के लिए रविवार की देर रात बड़ी संख्या में महिला पुरूष डाकबम अगुवानी-सुल्तानगंज गंगाघाट से गंगा जल लेकर प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बज्रलेश्वरनाथ धाम में रवाना हुए।मंदिर में उत्तम मास के दौरान भी पूजन व जर्लापण की व्यवस्था बगैर किसी फेरबदल के पूर्ववत है।वहीं मंदिर कमेटी सह मेलाध्यक्ष मनोहर चौधरी,सचिव श्यामसुंदर राय,कोषाध्यक्षसह पंसस विमल शर्मा,कमेटी के सदस्य डब्लू राय व गोपाल चौधरी आदि ने बताया कि उत्तम/अधिक मास/मलमास का शुक्ल पक्ष 18 जुलाई से एक अगस्त व कृष्ण पक्ष दो से 16 अगस्त तक है।जबकि शुद्ध सावन मास का शुक्ल 17 से 31 अगस्त तक है। DESK 04

Noimg

जदयू महिला प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

जदयू महिला प्रकोष्ठ की बैठक बिहपुर प्रखंड कार्यालय परिसर के पानी टंकी के पास संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता महिला प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष गणेश जुल्म खिलाफी ने किया. इस बैठक में भारी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. प्रखंड अध्यक्ष ने बिहार सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से महिला को अवगत करवाया. बताया गया कि जिस पंचायत में महादलित,दलित, अति पिछड़ा एवं पिछड़ा वर्ग के लोगों को बास जमीन नहीं है. उसे बासगीत पर्चा उपलब्ध करवाया जायेगा. महिला प्रकोष्ठ की सचिव सोनी कुमारी, उपसचिव आशा देवी ने योजनाओं के बारे में बताया. DESK 04

Noimg

नवगछिया के अमघट्टा श्रीपुर में मनाया गया फूलन देवी की जयंती ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के अमघट्टा श्रीपुर बहुजन नायिका फूलन देवी जयंती समारोह मनाया गया.बहुजन बुद्धिजीवी डॉ.विलक्षण रविदास ने कहा कि वीरांगना फूलन देवी जाति वर्चस्व,पितृसत्ता और राजसत्ता के अन्यायी गठजोड़ के खिलाफ प्रतिवाद और प्रतिरोध की प्रतीक बन चुकी बहुजन नायिका हैं. वे अन्याय-अत्याचार के खिलाफ हमारे प्रतिरोध की चेतना व भावना में जिंदा हैं.आज के दौर में बहुजन नायिका फूलन देवी की विरासत को आगे बढ़ाने का मतलब है, अन्याय-शोषण-दमन पर टिकी सामाजिक-आर्थिक-राजनीतिक व्यवस्था को बदलने की संगठित लड़ाई तेज करना. ”शिक्षित करो, संगठित करो, आंदोलित करो” के डॉ. अंबेडकर के आह्वान को आत्मसात कर व्यवहार में उतारना होगा. तभी बहुजन समाज की मुक्ति की लड़ाई आगे बढ़ेगी. सामाजिक न्याय आंदोलन के रिंकु यादवने कहा कि फूलन देवी तमाम किस्म की […]

बाबा बिसुराउत सेतु पहुंच पथ पर अपराधियों ने एक व्यक्ति का लूटा मोटरसाइकिल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया थाना के बाबा बिसुराउत सेतु पहुंच पथ पर अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर एक व्यक्ति का मोटरसाइकिल लूट लिया. पीड़ित नवगछिया थाना के राजेंद्र कॉलोनी निवासी प्रभाष चंद्र सिंह है. पीड़ित ने घटना की जानकारी नवगछिया थाना की पुलिस को दिया. नवगछिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच किया. इस संबंध में नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण ने बताया कि एक व्यक्ति से मोटरसाइकिल की लूट हुई है. पुलिस मामले की जांच क रही. बताया कि प्रभाष चंद्र सिंह राजेंद्र कॉलोनी से बाइक से कदवा जा रहे थे. अपराधियो ने बाइक को ओवरटेक कर बाइक को रूकवाया. हथियार का भय दिखाकर बाइक लूट लिया. DESK 04

Noimg

कोसी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि से फैलने लगा बाढ़ का पानी ||GS

कोसीनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

कोसी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि से कदवा के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी फैलने लगा है. कदवा दियारा पंचायत के बोड़वा मुसहरी, नवीन नगर पुनामा के कोसी धार होते बाढ़ का पानी बोचाही धार होकर खैरपुर कदवा पंचायत के गोला टोला कोसी धार से महादलित टोला बेलसंडी की ओर बढ़ने लगा है. उधर ढोलबज्जा दियारा होकर नंदग्राम कदवा के कोसी धार व खैरपुर कदवा तक कोसी नदी की पानी घुस चुका है. कदवा के निचले इलाकों में बाढ़ की पानी घुसने से मक्का, धान, केला व विभिन्न प्रकार के साग-सब्जियों की खेती करने वाले किसानों की नींद हराम होने लगी है. पशुपालक किसानों को पशु चारा की किल्लत होने की डर सताने लगा है. DESK 04

Noimg

जल संसाधन विभाग की लापरवाही से 50 हजार की आबादी प्रत्येक वर्ष बाढ़ का दंश झेलने को मजबूर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड में जल संसाधन विभाग की लापरवाही से 50 हजार की आबादी प्रत्येक वर्ष बाढ़ का दंश झेलने को मजबूर है. प्रखंड के मदराैनी, कौशकीपुर सहोड़ा, सधुआ चापर पंचायत में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. बाढ़ का पानी रिंग बांधसे होकर इन तीनों पंचायतों में प्रवेश कर जाता है. वर्ष 2013 में कोसी नदी के भीषण कटाव ने रिंग बांध के दो सौ मीटर हिस्सा काट दिया था. रिंग बांध का मरम्मत समय पर नहीं किया गया. कोसी नदी काटते काटते रिंग बांध का यह कटाव एक किलोमीटर से अधिक हो गया है. इसी होकर बाढ़ का पानी नदी भरने से पूर्व ही गांव में प्रवेश कर जाता है. ग्रामीणों ने रिंग बांध के […]

Noimg

नवोदय विद्यालय में बच्चों के बीच आग से बचाव के विभिन्न उपायों का कराया मॉक ड्रिल प्रदर्शन ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा परिसर में आइओसी टीम के तत्वावधान में नारायणपुर इण्डेन ग्रामीण वितरक के सहयोग से आग से बचाव का प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। नवोदय विद्यालय के बच्चौं के बीच सिलिंडर के सही उपयोग एवं आग से बचाव के विभिन्न तरीकों से चिर परिचित कराया गया।कार्यक्रम का नेतृत्व संतोष कुमार,सहायक मैनेजर आईओसी भागलपुर कर रहे थे। मौके पर प्राचार्य रोशन लाल ने कहा यह काफी सराहनीय जागरूकता परक कार्यक्रम है। इंडियन गैस ग्रामीण वितरक के संचालक सह रिटायर्ड फौजी वेदप्रकाश मिश्रा ने बच्चौं को आग से सचेत रहने की अपील करते हुए कहा कि हादसा होने पर हिम्मत से काम करके आग पर काबू पा सकते हैं। आग से बचाव के तरीके सीख कर दूसरे लोगों […]

Noimg

सड़क पर गिट्टी अनलोड करने को लेकर लगा लंबा जाम, यात्री परेशान ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के थाना से महज एक 100 मीटर की दूरी पर हाइवा ट्रक के द्वारा गिट्टी अनलोड करने के दौरान घंटों लंबा जाम लग गया। जिसके कारण 1 किलोमीटर से भी अधिक सड़क पर जाम की स्थिति देखी गई वही यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बड़ी वाहनों के साथ-साथ छोटी वाहनों का भी आवागमन घंटों बाधित रहा। वही थाना के बगल में ही घंटों हाईवे ट्रक के द्वारा गिट्टी अनलोड किया तक जाता रहा। लेकिन पुलिस के कोई भी जवान या पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर जाम तुड़वाने का प्रयास नहीं करते दिखे। वही घंटों यात्री जाम के कारण परेशान दिखे . DESK 04