Month: August 2023

भाजयुमो का प्रखंड इकाई विस्तारित ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर प्रखंड के जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत के शाहपुर गांव में भाजपा नेत्री द्रौपदी मंडल के आवास पर शुक्रवार को भाजयूमो के प्रखंड अध्यक्ष अनास्मित कुमार उर्फ टिंकू मंडल के नेतृत्व में बैठक कर सर्वसम्मति से भाजयूमो का प्रखंड इकाई का विस्तार किया गया. मेरा बूथ सबसे मजबूत का संकल्प को दोहराया गया. आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनज़र से युवा मोर्चा प्रखंड कमिटी के विस्तार को. सार्वजनिक करते हुए युवा मोर्चा प्रखंड उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार,राजू शर्मा,किशोर शर्मा,मुकेश कुमार,महामंत्री अंकुश राज मौर्य,मंत्री राजू पोद्दार,प्रियांशु कुमार,राजेश कुमार,प्रियतेश शर्मा, कोषाध्यक्ष कृपा सिंधु सिंह,मीडिया प्रभारी शंकर व सदस्य सुमन कुमार, सुभाकर ठाकुर,अजीत कुमार,प्रभाकर पंडित, मनीष, रामेश्वर, सुमन, प्रदीप, अभिषेक, चंदन, विकास,दीपक,रवि एवं सिकेंद्र कुमार को मनोनीत कर घोषित किया गया. DESK 04

Noimg

भाजपा के शिष्टमंडल ने डीआइजी को सौंपा ज्ञापन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया. नवगछिया में जुलूस के दौरान घायल लड़की के भाई और गवाह भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री मनोज पाण्डेय को नवगछिया प्रशासन पर साजिश के तहत अभियुक्त बनाने का आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जतायी है. इसको लेकर पार्टी के एक शिष्टमंडल ने डीआइजी को आवेदन दिया है. शिष्टमंडल ने बताया कि घटना के दिन मनोज पांडेय की तबीयत खराब थी और वे घर में सोये थे. शिष्टमण्डल ने बताया कि बिना वजह मनोज पांडेय के साथ-साथ पीड़ित लड़की और उसके परिवारवालों का नाम केस में दर्ज किया गया है. शिष्टमंडल में शामिल जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ निषाद, पूर्व सांसद अनिल यादव, जिला प्रभारी अभय वर्मन ने मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. […]

हरिओ में घास काटने के दौरान नाबालिग के हाथ की अंगुली कटी, केस कराया दर्ज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर. हरिओ में घास कटवाने के दौरान नाबालिग लड़के के हाथ की अंगुली कट जाने के बाबत लड़के के पिता मृत्युंजय मुनि ने बिहपुर थाने में केस दर्ज करवाया है. दर्ज केस में हरिओ के प्रह्लाद सिंह व बबलू सिंह को नामजद किया है.आरोप में बताया है कि वह सिकंदराबाद में काम करते हैं. उनकी पत्नी व पुत्र हरिओ में रहता है.नामजदों ने मेरे पुत्र अभिकांत कुमार को जबरदस्ती काम करवाने ले गया.उससे घास कटवाने लगा.उसी दौरान मशीन से मेरे पुत्र के हाथ की सभी अंगुली कट गयी. बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया केस दर्ज कर जांच की जा रही है. DESK 04

Noimg

गोपालपुर प्रखंड के निचले इलाके में घुसने लगा बाढ़ का पानी ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : गंगा एवं कोसी के जलस्तर में लगातार वृद्धि से निचले इलाके में बाढ़ का पानी घुसने लगा है. सुकटिया बाजार सैदपुर सड़क मार्ग के महंत स्थान के समीप पानी घुसने से हडकंप मच गया. अंचलाधिकारी राज किशोर शर्मा ग्रामीणों के साथ जल संसाधन विभाग के कैंप कार्यालय पहुंचकर तत्काल वहां पर बोरा उपलब्ध कराने को कहा. इसके बाद जल संसाधन विभाग के अभियंता के द्वारा महंत स्थान पहुंचकर बोरा डालने का काम किया गया. अंचलाधिकारी ने बताया कि कुछ जगहों पर पानी का रिसाव आया है. जल संसाधन विभाग के सहयोग से रिसाव को बंद कराया जा रहा है.अंचलाधिकारी ने बताया कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रित है. मगर, जलस्तर में वृद्धि से एक-दो दिन में निचले हिस्से […]

Noimg

कारा सुधार टीम ने अनुमंडल उपकारा का किया निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहार विधान परिषद की तरफ से कारा सुधार टीम ने अनुमंडल उपकारा का जांच किया. जांच टीम में विधान परिषद सभापति राजेंद्र गुप्ता, एनके यादव सहित अन्य शामिल थे. एमएलसी एनके यादव ने बताया कि उपकारा में शौचालय की व्यवस्था ठीक नहीं है. काफी गंदा पाया गया. कैदी चापानल पर स्नान कर रहे थे. जबकि इन लोगों के लिए स्नान के लिए बाथरूम होना चाहिये. महिला कैदी की स्थिति और बेहतर हो सकती है. कई कैदियों से बात की तो चिकित्सा सुविधा की कमी बतायी गयी. मानसिक रोगी भी थे. उसको इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल भेजने के लिए कहा गया है. नवगछिया उपकारा काफी खुला हुआ है. वाच टावर भी नहीं है. प्रत्येक वार्ड का अपना कैंपस होना चाहिए […]

Noimg

रंगरा प्रखंड के कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी ||GS NEWS

गंगाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

मदरौनी में 500, सहोड़ा में 1000 व सधुआ चापर पंचायत के 1000 घरों में घुसा बाढ़ का पानी नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र मेंकोसी का जलस्तर बढ़ने के साथ ही रंगरा प्रखंड के मदरौनी, कोसकीपुर सहोड़ा, सधुआ चापर पंचायत में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. बाढ़ का पानी लोगों के खेतों व घरों में घुस गया है. मदरौनी पंचायत के मुखिया अजीत कुमार मुन्ना ने बताया कि पंचायत के लगभग पांच सौ घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. बाढ़ का पानी मदरौनी के गोढ़ियारी टोला, नासी टोला, पूर्वी टोला, ठाकुर टोला में घुस गया है. राजेश भगत, विभाष सिंह, लालो सिंह, पंचानंद सिंह के घर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. सहोड़ा पंचायत में बाढ़ […]

Noimg

नवगछिया में गिट्टी-बालू के भंडारण के लिए एक भी व्यक्ति के पास लाइसेंस नहीं, बिल लाइसेंस के बिक रहे सड़क किनारे गिट्टी बालू|||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया में गिट्टी-बालू के भंडारण के लिए एक भी व्यक्ति के पास लाइसेंस नहीं है. इस संबंध में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के न्यायालय में चल रहे मामले में खनिज विकास पदाधिकारी ने जवाब दिया है. पूरे नवगछिया में एक भी व्यक्ति ने गिट्टी बालू भंडारण के लिए आनलाइन लाइसेंस के लिए आवेदन नहीं किया है. जबकि नवगछिया में एनएच 31 के किनारे 14 नंबर रोड पर दर्जनों जगहों पर खुलेआम गिट्टी बालू खुलेआम बेचा जा रहा है. ज्ञातव्य हो कि अजाद हिंद मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र यादव ने खनन विभाग के खिलाफ आवेदन दिया था कि खनन विभाग के द्वारा रास्ते में ट्रैक्टर पर लोड गिट्टी बालू को जब्त कर लिया जाता है. जबकि कई जगहों पर अवैध […]

Noimg

प्रशिक्षित वेतन देना सुनिश्चित करे सरकार – अनिल दीपक ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

प्रशिक्षित वेतन देना सुनिश्चित करे सरकार – अनिल दीपक बिहपुर: प्रखंड के मध्यविद्यालय पछियारी टोला औलियाबाद के प्रधानाध्यापक सह बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट,भागलपुर के जिला संयुक्त सचिव अनिल कुमारी दीपक ने बताया कि भागलपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने भी माना हमारी मांग नियम संगत है। यह जानकारी देते हुए श्री दीपक ने भागलपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी के ज्ञापांक 1896 दिनांक 10 अस्त 2023 का हवाला दिया है।जिसमें बताया गया है कि प्राथमिक शिक्षक संघ भागलपुर के प्रधान महासचिव राणा कुमार झा,बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट,भागलपुर के उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार,जिला संयुक्त सचिव अनिल कुमार दीपक द्वारा बताया गया था कि जिले में बहुत सारे ऐसे शिक्षक है जो योगदान करने से पूर्व से ही प्रशिक्षित हैं। उन्हें योगदान […]