Month: August 2023

Noimg

स्वच्छताग्राही को पर्यवेक्षक चयनित नहीं होने पर बीडीओ को सौंपा आवेदन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – स्वच्छता ग्राही ने बीडीओ खुशबू कुमारी को संयुक्त रूप से आवेदन देते हुए पर्यवेक्षक पद पर चयनित नहीं करने का आरोप लगा आवेदन दिया है. स्वच्छताग्राही कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि स्वच्छताग्राही के पद पर पंचायत स्तर पर कार्य के लिए चयन किया गया था. जिसका अनुभव प्रमाण पत्र स्वच्छताग्रही के पास है. हमलोगों ने सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छता के क्षेत्र में करीब सात वर्षों तक कार्य किया है. लेकिन पंचायत स्तर पर जब लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान शुरू हुआ तो स्वच्छताग्रही को पर्यवेक्षक का चयन करना था. लेकिन पंचायत के मुखिया के द्वारा पंचायत में किसी स्वच्छताग्राही का पर्यवेक्षक के पद पर चयन नहीं किया गया. मौके पर धर्मेंद्र शर्मा, शबनम कुमारी, अरूण कुमार, नीलेश सिकंदर […]

Noimg

ऑनलाइन डाटा इंट्री में पुलिस जिला नवगछिया प्रदेश में टाॅप फाइव में शामिल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर – पुलिस जिला नवगछिया पिछले पन्द्रह दिनों से ऑनलाइन डाटा इंट्री में राज्य स्तर पर पांचवें नंबर पर है. यह जानकारी नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस जिला नवगछिया के दस थानों की प्राथमिकी से लेकर कई गयी कार्रवाई, आवेदन, कुर्की जब्ती ,गुंडा पंजी से लेकर सभी तरह का रिकार्ड प्राथमिकता के आधार पर ऑनलाइन डाटा इंट्री किये जाने से यह उपलब्धि हासिल हुई है. उन्होंने बताया कि इसके लिये डाटा ऑपरेटर व कार्यरत सिपाही को पुरस्कृत किया गया है. DESK 04

Noimg

लूट के 36 घंटे के अन्दर लूटी गयी स्कूटी व मोबाइल के साथ घटना में शामिल सभी अपराधकर्मी गिरफ्तार ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने गोपालपुर थाना में आयोजित प्रेस वार्त्ता में बताया कि गोपालपुर पुलिस ने लूट की घटना के महज 36 घंटे के अंदर लूटी गयी स्कूटी, दो एंड्रॉयड मोबाइल व अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम देने में उपयोग की गयी बाइक को बरामद कर बडी उपलब्धि हासिल किया है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 26/27अगस्त की रात्रि 12.00 बजे इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर चंडीस्थान के दो लडके अपनी स्कूटी से नवगछिया रेलवे स्टेशन से अपने घर जा रहे थे कि गोसाईंगांव इस्माईलपुर रोड में लोहा पुल लक्ष्मीपुर पर एक पलसर मोटरसाइकिल पर सवार तीन लडके द्वारा पीछा कर रोककर उसका स्कूटी व दो मोबाइल लूट लिया. इस संबंध में […]

Noimg

नवगछिया के एसपी ने किया बांध का निरीक्षण ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडगोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर – बीते दिनों इस्माइलपुर-बिंद टोली बांध के बीच स्पर संख्या छह और सात के बीच डाउन स्ट्रीम कटाव हुआ था. फ्लड फाइटिंग अंतर्गत रिस्टोर करवाया जा रहा है. वही मंगलवार की शाम नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज बांध का जायजा लिया. जल संसाधन का अभियंताओं से जानकारी लिए. वहीं उन्होंने कि बांध की चाक चौबंद व्यवस्था है. पुलिस की प्रतिनियुक्ति सभी जगह की गई है. वही ग्रामीणों से अपील कि जब भी कोई आपदा हो सभी को मिलकर सहयोग करना चाहिए. मौके पर नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार, गोपालपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार, अन्य कई मौजूद थे. DESK 04

Noimg

जन्माष्टमी को लेकर शांति समिति की हुई बैठक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर ओपी परिसर में मंगलवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर ओपीध्यक्ष रमेश कुमार साह की अध्यक्षता में मंगलवार को शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से जन्माष्टमी मेला को संपन्न कराने की बात कही गयी. डीजे पर पूर्ण पाबंदी है. प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव ने बताया कि तीन से आठ सितंबर तक श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर भागवत कथा का आयोजन होगा. जिसके निमित्त दो सितंबर को कलश यात्रा निकाला जायेगा. जिसमें सभी से सहयोग की अपेक्षा की गयी है. मौके पर एडिशनल प्रभारी मुलायम प्रसाद यादव, प्रीतम मिश्र, रहमान अली, किशोर पंडित, ग्यास अली, रणधीर मंडल, शशिभूषण, अमित सहित अन्य लोग उपस्थित थे. DESK 04

Noimg

मध्य विद्यालय नवटोलिया में मोटर सहित खाद्यान्न सामग्री चोरी ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय नवटोलिया में चोरी का मामला प्रकाश में आया है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक शंभु कुमार मंडल ने बताया कि मोटर, पंखा, दो कुर्सी, 50 केजी वाला स्टील का चार ड्राम, 30 – 30 किलोग्राम चना, अरहर, मसूर, मूंग दाल सहित अन्य खाद्यान्न सामग्री विद्यालय से अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर चोरी कर ली गयी है. रविवार व सोमवार को विद्यालय बंद था. मामले की जानकारी मंगलवार को विद्यालय पहुंचने पर हुई. सूचना पर पहुंची भवानीपुर पुलिस ने मामले का जांच किया. ग्रामीणों का कहना है कि यहां असामाजिक तत्वों का जामवाड़ा लगा रहता है. विद्यालय बाऊंडरी विहीन है. इसी विद्यालय से जुलाई में 21 बोरी चावल चोरी हुई थी. ओपीध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया […]

Noimg

आहुति में सैकड़ों घरों में घुसा कोसी के बाढ़ का पानी, लोगों ने किया नाव का मांग ||GS NEWS

कोसीनवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – हरिओ पंचायत के वार्ड नंबर एक आहुति के 100 घरों में कोसी के बाढ़ का पानी घुस गया है. कोसी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. आहुति में घरों में पानी घुसने से लोगों के सामने बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है. गांव के पंच टिका ऋषिदेव, वार्ड सदस्य मंजू देवी समेत अर्जुन चौधरी, सीताराम चौधरी, राम चौधरी, सुदाम चौधरी, राघो चौधरी व बत्तीस चौधरी ने बताया किसी-किसी घर में जांघ भर पानी है, कही घुटने भर पानी भर गया है. लोग मचान पर खाना बनाने को विवश है. घरों में पानी घुसने के कारण लोगों दवाई, स्वच्छ पानी, शौचालय, जलावन आदि की समस्या उत्पन्न हो गई है. वहीं इलाका जलमग्न होने के कारण पुशु चारा की […]

Noimg

बिहपुर में खेलदिवस पर अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

मंगलवार को प्रखंड के बिहपुर डाकबंगला मैदान परनवगछिया बाल बैडमिंटन के जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार संयोजन में हरसाल की तरह खेल सम्मान समारोह आयाेजित हुअा।राष्ट्री खेलदिवस के मौके पर पर बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों ने हाकी के जादूगर के नाम से विख्यात मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजली दिया गया।साथ ही इस मौके पर मुख्य अतिथि जिप सदस्य मोईन राईन,अधिवक्ता राधाकृष्ण सिंह,जीबी कालेज क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष दिव्य. प्रियदर्शी,अंतराष्ट्रीय ताईक्वाडों खिलाड़ी जेम्स फाईटर, भागलपुर जिला कबड्डी संघ के पूर्व संयुक्त सचिव कर्रार खां,पुलिस सेवा से रिटायर सह पूर्व राष्ट्रीय वालीबाल खिलाड़ी संजय कुमार,पूर्व कबड्डी खिलाड़ी सद्दाम व पिंटू शर्मा आदि द्वारा अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार,अंकित कुमार शर्मा समेत राष्ट्रीय महिला वालीबाल खिलाड़ी मुस्कान,खुशी,सताक्षी व प्रेरणा समेत 15 बाल बैडमिंटन […]