Month: August 2023

Noimg

जलस्तर में तेजी से वृद्धि व तेज बारिश के कारण कटाव निरोधी कार्य नीचे धंस कर नदी में समाया ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी में कोसी नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि व तेज बारिश के कारण कटाव निरोधी कार्य नीचे धंस कर नदी में समाया. जहांगीरपुर बैसी के पास कोसी नदी का भीषण कटाव हो रहा है. कटाव निरोधी किया गया कार्य जीओ बेग में धसान हो रहा है. ज्ञातव्य हो कोसी नदी के कटाव रोकने के लिए इस वर्ष तीन करोड़ 40 लाख रूपये की लागत से कटाव निरोधी कार्य हुआ था. कटाव के दोनो तरफ डेढ़ सौ मीटर में परक्युपाइन का काम है. बीच में जीओ बेग कार्य हुआ है. उसमें धसान हो रहा हैं. यदि जीओ बेग कटकर नदी में चला गया तो जहांगीरपुर बैसी पूरा गांव कटकर नदी में समा […]

Noimg

बिहार पृथ्वी दिवस पर इस्माइलपुर प्रखंड में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित ||

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहार पृथ्वी दिवस पर भारतीय वन्य जीव संस्थान के तत्वावधान में इस्माइलपुर प्रखंड में गंगा प्रहरी राहुल कुमार राज के नेतृत्व में पौधरोपण कार्यक्रम हुआ. गंगा प्रहरी राहुल कुमार राज ने बताया कि एक स्वस्थ वातावरण और सुरक्षित जीवन के लिए पौधरोपण करना आवश्यक है. पौधरोपण से हमारी प्रकृति हरी-भरी होगी. वनों में रहने वाले जीवों को बचाये रखने के लिए वन संरक्षण जरूरी है. वनों को बचाने से हमारा पर्यावरण व हमारा जीवन सुरक्षित रहेगा. सभी ने पौधे बचाने की शपथ ली. कार्यक्रम में रुदल मंडल, विजय मंडल, संजय मंडल, सुशील मंडल, श्रीराम कुमार, पिंटू कुमार उपस्थित थे । DESK 04

Noimg

जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में रोल मॉडल टॉक का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में भारत सरकार संचालित विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के तहत रोल मॉडल टॉक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छात्राओं को विज्ञान में रुचि लेने व करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. आचार्य प्रफुल्ल चंद रे की लाइफ व वर्क पर विशेष मॉडल टॉक टीएमबीयू के प्रो अशोक कुमार झा के नेतृत्व में नवोदय विद्यालय में आयोजित किया गया. उद्देश्य विज्ञान प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (एसटीइएम) के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना है. विज्ञान ज्योति से विद्यालय स्तर पर कक्षा नवम से द्वादश की लड़कियों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाया गया है. नवोदय विद्यालय सेंटर से मधेपुरा, बेगूसराय व बांका नवोदय की लड़कियां रजिस्टर्ड हैं और इसके लिए विभिन्न कार्यक्रमों […]

Noimg

कटाव के करीब आ गया बैकंठपुर दुधैला पंचायत में स्थित मवि चहौद्दी दियारा का कमरा ||GS NEWS

कटावनवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : बैकंठपुर दुधैला पंचायत के वार्ड छह स्थित मवि चहौद्दी दियारा के कमरे गंगा के करीब आ गये है. विद्यालय पहले से ही कटाव के जद में है. (इस खबर को जीएस न्यूज ने प्रकाशित किया था ). ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को विद्यालय का आफिस, शौचालय व अन्य कमरे गंगा के कटाव की जद में आ गये है. विद्यालय कभी भी गंगा में समा सकता है. शैलेश कुमार ने बताया कि गंगा नदी के किनारे की तरफ से विद्यालय का भवन अंदर की ओर से मिट्टी छोड़ चुका है. कमरे के नीचे वाला पिलर दिख रहा है. विद्यालय की स्थिति खतरनाक बनी हुई है. विद्यालय का कमरा, आफिस व शौचालय कभी गंगा नदी में समा सकता है. […]

Noimg

पंचायत शिक्षक ने कहा नहीं ली सुध तो पूरे परिवार के साथ करेगें आत्मदाह ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

आवेदन प्रेषित कर राज्यपाल व सीएम समेत अन्य सक्षम से लगाई गुहार बिहपुर से रजिस्ट्री डाक के द्वारा बिहपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय जबदर टोला औलियाबाद पंचायत शिक्षक मो.निजाम ने राज्य के राज्यपाल एवं सीएम समेंत अन्य सक्षम को आवेदन प्रेषित कर स्कूल में योगदान एवं बकाया वेतन के लिए गुहार लगाया है।आवेदन में कहा गया है कि पटना उच्च न्यायालय के. पारित आदेश में स्कूल में योगदान एवं बकाया वेतन/एरियर भुगतान हेतू बीस फरवरी,23 मार्च व 24 जुलाई को प्रखंड से लेकर जिला के सभी पदाधिकारी को आवेदन देकर उनके कार्यालयों का चक्कर लगाते लगाते थक चुका हूं।लेकिन मेरी न कोई सुन रहा है और ना हीं इस दिशा में कोई कार्रवाई की पहल हीं की जा रही है। […]

Noimg

रंगरा चौक प्रखंड में मंगलवार को हल्की बारिश में पूरी रात बिजली रही गायब ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड में मंगलवार को हल्की बारिश में पूरी रात बिजली कटी रही. पूरी रात बिजली नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी हुई. मंगलवार की रात के आठ बजे की कटी बिजली दिन के 12 बजे बहाल हुई. शमीम अख्तर ने बताया कि हल्की बारिश में बिजली काट ली जाती है. बिजली नहीं रहने से लोग पूरी रात ठीक से सो भी नहीं पाते हैं. मनोज कुमार ने बताया कि बिजली नहीं रहने से इंडिया वेस्टइंडीज का टी-20 मैच नहीं देख पाये. बिजली की समस्या को लेकर बिजली विभाग के जेई या एसडीओ को फोन करते हैं, तो वह फोन भी नहीं उठाते हैं. बिजली नहीं रहने से प्रखंड के10 पंचायतों के लोग परेशान रहे. DESK […]