Month: August 2023

बिहपुर रेलवे स्टेशन पर बंदे भारत ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर रेलमंत्री को आवेदन ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : थाना बिहपुर रेलवे स्टेशन से कभी भागलपुर तक के लिए ट्रन सेवा चला करती थी।यह स्टेशन जक्शन था।इसके लिए गंगा नदी में रेलवे द्वारा पानी की जहाज भी चला करता था।कलांतर में यह स्टेशन उपेक्षाओं का शिकार होकर अपने सुनहरे अतीत यादकर व जर्जर वर्तमान को देखकर आंसू बहाने को विवश है।बिहपुर से सीधे दिल्ली,गुवाहाटी के अलावा कोसी , सामांचल व मिथिलांचल के लिए भी सीधी ट्रेन सेवा आज भी है।यह जानकारी देते हुए भागलपुर जिला राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिलाध्यक्ष राधाकृष्ण सिंह ने मंगलवार को देश के रेलमंत्री को आवेदन प्रेषित कर बताया है कि बिहपुर में रेलवे की करीव तीन सौ एकड़ जमीन है।दो सौ से अधिक रेलवे के स्टाफ क्वाटर निर्मित हें।जिलाध्यक्ष श्री […]

Noimg

केस के अनुसंधानकर्ता पर गाली गलौज का आरोप ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया थाना के चांदनगर निवासी सुभाष भगत ने एसडीपीओ को आवेदन देकर केस के अनुसंधानकर्ता पर गाली गलौज देने का आरोप लगाने का साथ न्याय की गुहार लगायी है. एसडीपीओ को दिये आवेदन में बताया है कि 17 जून को उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करवायी है. कुछ दिन के बाद केस की जानकारी के लिये अनुसंधानकर्ता से मिले तो उन्होंने गाली गलौज करते हुए कहा कि प्राथमिकी पर कोई कार्रवाई नहीं करेंगे. मुकदमा समाप्त कर देंगे. मुझे शक है कि अनुसंधानकर्ता द्वारा मेरे मुकदमा को कमजाेर या समाप्त कर सकता है. इसे ध्यान में रखते हुए अनुसंधानकर्ता को बदल दिया जाए. DESK 04

Noimg

चालक से मारपीट व टोटो लूट के मामले में जांच शुरू||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया : टोटो चालक से मारपीट कर टोटो लूट मामले में परवत्ता थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि घटना की शुरुआत भागलपुर के तिलकामांझी चौक से हुई है. हम लोगों ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बांका जिला नवादा थाना के बबरचक के उपेंद्र ठाकुर के पुत्र अमरजीत ने कहा साढ़े नो बजे रात में तिलकामांझी चौक पर टोटो लेकर खड़े थे. तभी तीन लोग जीरोमाइल पहुंचाने की बात कह कर टोटो पर बैठ गये. वहां से दोस्तों से मिलने की बात कह बरारी टीओपी के आगे दोस्त से मिलने की जिद कर वहां लेकर गये. टीओपी से कुछ आगे जाने पर टोटो […]

Noimg

विद्यालय के कबाड़ व जर्जर भवन की सूची तैयार करने का निर्देश ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : बिहार सरकार शिक्षा विभाग के अपर शिक्षा सचिव के निर्देश पर बिहार आधारभूत संरचना शिक्षा विभाग के सहायक अभियंता उमेश कुमार ने गोपालपुर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने विद्यालय की व्यवस्था के साथ पठन-पाठन व विद्यालय में रखे कबाड़ का मूल्यांकन कर रिपोर्ट करने का निर्देश संबंधित प्रधानाध्यापकों को दिया. उन्होंने बताया कि बिहार राज्य आधारभूत संरचना के तहत किसी भी तरह का कहीं पर भी कोई रिजेक्ट भवन हो या कबाड़ हो उसे तत्काल विद्यालय से हटाना है और उसका मूल्यांकन कर उसे खत्म किया जायेगा. उन्होंने बताया कि लाल जी उमावि पचगछिया, मालपुर, लत्ती पाकर आदि उच्च व मवि का औचक निरीक्षण किया. जो कमियां मिली उसे तत्काल सुधार करने का निर्देश […]

Noimg

कुख्यात सिंटू गिरफ्तार को हथियार व गोली के साथ दबोचा ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया : टॉप टेन अपराधियों में शामिल कुख्यात सिंटू को हथियार व गोली के साथ भवानीपुर ओपी पुलिस ने गिरफ्तार किया. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि भवानीपुर ओपी गनौल का कुख्यात सिंटु यादव सतीश नगर के पास रेलवे ढाला के बगल में अपने बासा में ठहरा है. सूचना पर छापेमारी दल का गठन किया गया. गठित टीम ने उक्त स्थल पर छापेमारी कर कुख्यात को हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार किया. छापेमारी दल में ओपी अध्यक्ष रमेश कुमार साह, भवानीपुर ओपी के अनि मुन्न लाल ज्ञानी, मनीष कुमार, वज्रा प्रभारी शिव कुमार रमानी, डीआइयू की टीम मौजूद थी. आरोपित के विरुद्ध पूर्व में चार केस दर्ज है, जिसमें हत्या, जानलेवा […]

Noimg

परिवहन मंत्री से ढोलबज्जा से भागलपुर तक बस सेवा शुरू करने की मांग ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

ढोलबज्जा ग्राम कचहरी के सरपंच सुशांत कुमार ने परिवहन मंत्री शीला मंडल को ज्ञापन सौंप कर ढोलबज्जा से भागलपुर तक बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की सरकारी बस सेवा शुरू करवाने की मांग की है. ढोलबज्जा सरपंच ने पत्र से परिवहन मंत्री को समस्या से अवगत कराते हुए कहा है कि ढोलबज्जा बिहार के तीन जिले भागलपुर, पूर्णिया और मधेपुरा जिले की सीमाक्षेत्र में अवस्थित है. यह इलाका अत्यंत पिछड़ा है. यहां की आधी आबादी चाहे छात्र हों, किसान-मजदूर हों या आम नागरिक उसका भागलपुर शहर से सीधा सरोकार है. प्रतिदिन भागलपुर आने-जाने में यहां के लोगों को अत्यधिक खर्च व काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यहां से सरकारी बस सेवा शुरू करना आवश्यकता है. परिवहन मंत्री ने […]

Noimg

गंगा के तटीय किसानों की कट रही है खेती योग्य जमीन, मायूसी ||GS NEWS

गंगानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : गंगा दियारा में कटाव से तटीय किसानों की जमीन गंगा में समा रही है, जिससे किसानों में मायूसी है. खेती किसानी से जीवन-यापन करने वाले किसानों में दहशत है. चहौद्दी दियारा के किसान ननकू मंडल ने बताया कि हमरो सब्भी खेत गंगा में कटी गेलौ छै.कहुना आधी बटईया करी कै जीवन यापन करै छियै. किसान सुन्नी यादव ने बताया कि उनकी जमीन हरिहरपुर (अमरी )में गंगा कटाव में कट गयी. अमित मंडल ने बताया कि करीब सौ किसानों की जमीन कट चुकी है. बाकी जमीन कटाव की जद में है. ग्रामीण वीरेंद्र मंडल ने कहा कि कटाव से लोग अपना घर मुख्यधारा से हटा कर लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर बनाया है. किसान भवेश यादव ने कहा […]