Month: August 2023

Noimg

आशा दीदी का जत्था प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पटना के लिए रवाना ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : पीएचसी में कार्यरत आशा दीदी बुधवार की रात रेलवे स्टेशन से 7:43 बजे प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पटना के लिए रवाना हुईं. सुधा शर्मा ने बताया कि हमलोग अपनी मांगों को लेकर 23 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं लेकिन सरकार मौन है. सुधा कुमारी ने कहा कि आशा अपनी उचित मांग कर रही है. सरकार मांग मानने के बजाय, आशा के संघर्ष को नजरअंदाज कर रही है. वहीँ मौके पर राजपा नेता संजीव कुमार उर्फ झाबो नें भी आशा दीदियों को स्टेशन पर जाकर विदा किया । वहीं पटना के लिए साधना कुमारी, सुधा कुमारी, प्रीति सागर, मंजुला देवी, देवरानी, कुमारी उषा रंजू देवी आदि रवाना हुईं. DESK 04

Noimg

सरकारी जमीन पर घर बनाने को लेकर दो भाई के बीच मारपीट ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नारायणपुर : सनलाइट मैदान नारायणपुर के पास चकरामी निवासी नकलेश ऋषिदेव और उसके भाई अशोक ऋष देव में सरकारी जमीन पर घर बनाने को लेकर बुधवार को मारपीट हुआ। बुधवार को नकलेस ऋषि देव सरकारी जमीन पर घर बनाने का प्रयास कर रहा था जिसका उसके भाई अशोक ऋषिदेव ने विरोध किया। इस पर दोनों के बीच मारपीट हो गया। मारपीट में नकलेस ऋषिदेव और अशोक ऋषि देव जख्मी हुआ । जख्मी नकली ऋषिदेव का प्राथमिक उपचार पीएचसी नारायणपुर में करवाया गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर किया गया। दोनों व्यक्ति ने कहा कि घटना के बारे में भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज करेंगे । DESK 04

Noimg

कोसी नदी की बाढ़ का पानी कलबलिया धार में उतरा, आधा दर्जन गांवों में मंडराने लगा बाढ़ का खतरा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

कोसी नदी की बाढ़ का पानी कलबलिया धार में उतर गया है. जिससे आधा दर्जन गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. पिछले दो-तीन दिनों से कुर्सेला-कटरिया के पास से कोसी नदी का पानी कटरिया, रंगरा होते हुए डुमरिया, सुकटिया बाजार की ओर तेजी से बढ रहा है. कलवलिया नदी में कोसी का पानी आ जाने से आसपास के सैकड़ों एकड़ में लगी फसलें डूब गयी हैं. किसान तेजी से फसलों को समेटने में लगे हैं. रंगरा स्लूइस गेट पर भी पानी जमा होने लगा है. हालांकि अभी स्लूइस गेट पर पानी का दबाव नहीं देखा जा रहा है. बताते चलें कि इसी स्लूइस गेट से बाढ़ का पानी पूरे नवगछिया अनुमंडल को पूरी तरह से प्रभावित कर रहा […]

Noimg

गंगा  में डूबी ओवरलोडेड नाव, तैर कर सुरक्षित बाहर निकले सभी लोग ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

खरीक : नदी में उफान और तेज हवा के कारण बुधवार की शाम गंगा घाट के समीप एक ओवरलोड डेंगी (छोटी नाव) नदी में डूब गया. गनीमत रहा कि कोई हताहत नहीं हुआ.ग्रामीणों ने बताया कि नाव पर करीब 15 लोग सवार थे और भारी मात्रा में चारा लोड था. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी और घटना स्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं, घटना की जानकारी पर थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान,सीओ निशांत कुमार,जिला पार्षद पीयूष कुमारी, पूर्व जिला पार्षद विजय कुमार मंडल घटना स्थल पहुँचे. सभी लोगों को दूसरे नाव और तैराकों के सहयोग से सुरक्षित बाहर निकाला गया.जिसके बाद स्थिति सामान्य हुई.जानकारी के अनुसार सभी लोग बिचली दियारा से चारा लेकर नाव […]

Noimg

अचानक हुई आंधी बारिश से खरीक प्रखंड की बिजली आपूर्ति पूरी तरह हुई गुल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

खरीक : अचानक बारिश और आंधी के कारण पूरे प्रखंड की बिजली आपूर्ति पूरी तरह गुल हो गयी जो बुधवार की शाम तक बहाल नहीं हो पाई थी हालाँकि, बहाल कराने में बिजली कंपनी के पदाधिकारी और कर्मी प्रयासरत थे. लगातार 24 घंटे से अधिक से बिजली कट रहने के कारण लोगों को भारी परेशानियाँ का सामना करना पड़ा. छात्रों की पढ़ाई और व्यवसाइयों का व्यवसाय चौपट हो गया. लोगों को नल का जल भी नहीं मिल पाया. इनवर्टर फेल और मोबाइल डिस्चार्ज हो गया सरकारी संस्थानों का कार्य प्रभावित हो गया . इस संबंध में पूछने पर बिजली कंपनी के जेई राकेश रंजन ने बताया कि आँधी के कारण कई जगहों पर फोल्ट हो गया था जिसके कारण आपूर्ति […]

Noimg

उप विकास आयुक्त नें खरीक में किया जाति आधारित गणना कार्य व अन्य योजनाओं की समीक्षा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : उप विकास आयुक्त, भागलपुर द्वारा खरीक प्रखण्ड में जाति आधारित गणना कार्य एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा बीडीओ व अन्य प्रखण्डस्तरीय अधिकारियों के समक्ष किया.समीक्षा के दौरान बीडीओ सह चार्ज ऑफिसर खरीक ने डीडीसी को बताया कि सभी प्रगणकों को प्रशिक्षित कर पंचायत में गणना कर भेज दिया गया है. कुछ प्रगणकों के मोबाइल एप में तकनीकी खराबी को जिला मुख्यालय से संपर्क कर दुरुस्त करा दिया गया है.मनरेगा की योजनाओं के क्रियान्वयन में खरीक के कमजोर प्रदर्शन पर डीडीसी ने मनरेगा कर्मियों को जमकर फटकार लगाया तथा गोट खरीक,तुलसीपुर,खैरपुर व अकीदतपुर पंचायत के रोजगार सेवक को दस दिनों के अन्दर कार्य की प्रगति में सुधार करने व दस दिनों तक शाम में डीआरडीए में समीक्षा बैठक में […]

बाबा बिसुराउत सेतु पर से लूट की योजना बना रहे दो अपराधी को हथियार व गोली के साथ दबोचा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

कदवा ओपी की पुलिस ने बाबा बिसुराउत सेतु पर से लूट की योजना बना रहे दो आरोपित हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार किया. नवगछिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी सुशांत कुमार सरोज ने पीसी कर जानकारी देते हुए बताया कि कदवा ओपी प्रभारी नरेश कुमार को जानकारी मिली थी कि बाबा बिसुराउत सेतु के पास हथियार के साथ आरोपित अपराध की योजना बना रहे हैं. सूचना के सत्यापन के लिए कदवा ओपी प्रभारी नरेश कुमार, ढोलबज्जा थानाध्यक्ष पंकज कुमार, महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी, एसटीएससी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने छापेमारी किया. पुलिस ने मधेपुरा जिला पुरैनी निवासी कुख्यात फतेह आलम, इसके रिश्तेदार इशाकचक निवासी हिरसवा को पुलिस ने हथियार व गाेली के साथ गिरफ्तार किया. इशाकचक के कासिम पुलिस को […]