Month: August 2023

Noimg

अंग अंगिका महोत्सव की तैयारी बैठक में द्वितीय राजभाषा का दर्जा देने की मांग ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नारायणपुर. अंग अंगिका महोत्सव 2023 की तैयारी को लेकर सोमवार को शाहपुर गांव में बैठक हुई. अध्यक्षता शिक्षिका डॉ सुनीता कुमारी बास्की ने की. संयोजक संजय कुमार सुमन व सचिव डाॅ विभुरंजन जायसवाल ने महोत्सव की तैयारी के बारे में बताते हुए अपेक्षित सहयोग की बात कही. गुमनाम अंगिका साहित्यकारों को महोत्सव में सम्मानित करने पर चर्चा हुई. महोत्सव में अंग क्षेत्र की कला, साहित्य व सांस्कृतिक झलकियां प्रस्तुत की जायेगी. महोत्सव 28, 29 व 30 अक्तूबर को पटना में होगी. रंजीत कुमार मंडल ने अंगिका भाषा को द्वितीय राजभाषा में शामिल करने की मांग का सुझाव दिया. महोत्सव के व्यापक प्रचार-प्रसार व तैयारी की दृष्टिकोण से पंकज कुमार यादव को केंद्रीय कमेटी का महासचिव, नायक को सीमांचल क्षेत्र का […]

Noimg

इस्माईलपुर जिला परिषद ने नवगछिया एसपी को आवेदन देकर की पुलिस पिकेट की मांग ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : लक्ष्मीपुर के सुनसान रोड पर इस्माइलपुर के जिला परिषद विपिन मंडल ने नवगछिया एसपी को आवेदन देकर पुलिस पिकेट की मांग की है. बताया गया है कि इस्माइलपुर प्रखंड जाने के रास्ते में 14 नंबर रोड लक्ष्मीपुर और चांदनी चौक के बीच करीब पांच किलोमीटर सुनसान सड़क है. यह रास्ता अपराधियों के लिए सेफ जोन है. इस कारण इन रास्तों पर लूटपाट की घटनाएं होती रहती हैं. इस्माइलपुर व गोपालपुर थाना का सीमा क्षेत्र होने के कारण पुलिस गश्ती द्वारा भी इन रास्तों पर गश्त नहीं होती है. यदि पुल के पास एक पिकेट दे दिया जाता है तो इस तरह की लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगेगा. DESK 04

Noimg

राष्ट्रीय खेल दिवस पर आज पटना में सम्मानित होगी नवगछिया की प्रज्ञा भारती ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

मेजर ध्यानचंद कि याद में राष्ट्रीय खेल दिवस पर कला,संस्कृति एवं युवा विभाग,बिहार सरकार के द्वारा आज 29 अगस्त को ज्ञान भवन ग़ांधी मैदान पटना में खेल सम्मान समारोह आयोजित होगा।जिसमें नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ की एक महिला खिलाड़ी प्रज्ञा भारती को भी सम्मानित किया जायेगा।प्रज्ञा जो कि 30 मार्च से तीन अप्रैल तक मूर्तिजपुर महाराष्ट्र में आयोजित 67 वीं राष्ट्रीय जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में तीसरा स्थान पर रहने वाले बिहार राज्य टीम की सदस्य थी।प्रज्ञा ने अपे प्रदर्यान से बिहार राज्य व नवगछिया पुलिस जिले का गौरव बढ़ाई थी।यह जानकारी नवगछिया पुलिस जिला संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार लाल व राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने दी। DESK 04

Noimg

सोनवर्षा कारगिल गंगा दियारा में बदमाशों ने एक युवक की पीठ में मारी गोली ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

सोनवर्षा कारगिल गंगा दियारा में रविवार की देर रात बदमाशों ने एक युवक की पीठ में गोली मार कर घायल कर दिया. गोली युवक की पीठ को छूती निकल गयी. युवक की पीठ पर गोली का जख्म है. घायल युवक सोनवर्षा वार्ड 10 का रिशु कुंवर है. वह दियारा में मवेशी लेकर रहता है. उसने केस दर्ज कराया है. उसने बताया कक मैं अपने बासा पर 12:30 बजे खाना खा रहा था, तभी आदमी आने के आहट पर टॉर्च जलाया, तो देखा चंदन कुंवर मेरी तरफ आ रहा है. हमको बोला आज गोली मार ही देंगे. उसके साथ सर्वेश कुंवर उर्फ सरला, मंचन कुंवर व प्रिंस कुमार भी थे. सभी हथियार से लैस थे. जब मैं भागने लगा, तो चंदन […]

Noimg

बासुकीनाथ के रास्ते में जगदीशपुर, हंसडीहा सहित विभिन्न जगहों पर नि:शुल्क सेवा शिविर का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

सावन मास की अंतिम सोमवारी के मद्देनजर रविवार को डाक सेवा समिति तिनटंगा व युवा राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में युवाओं ने बासुकीनाथ के रास्ते में जगदीशपुर, हंसडीहा सहित विभिन्न जगहों पर नि:शुल्क सेवा शिविर का आयोजन किया गया. फल,जूस,शरबत एंव दवाई का वितरण किया गया. सेवा में शामिल युवाओं ने अंतिम सोमवार को वैद्यनाथ व बासुकीनाथ में जलार्पण किया. मानव कल्याण की मंगलमय कामना की. सेवा कार्य में युवा राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष कान्तेश उर्फ टीनू, सदगुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम यादव, देवानंद यादव, रविरंजन यादव, कामदेव यादव, विलास यादव, गुड्डू चिरानियां, मोनू भगत, कृष्णा, गुरुदेव कुमार, गौरव कुमार, सुमित यादव, अंकित कुमार, धर्मेंद्र कुमार आदि सक्रिय रहे. DESK 04

Noimg

सोमवार को प्रखंड के तीन पंचायतों में जदयू ग्राम संसद एवं सद्भाव की बात कार्यक्रम आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर-जमालपुर पंचायत के वीणा पुस्तकालय भवन में बैठक की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष कैलाश साह,बिहपुर मध्य पंचायत में गणेश साह व लत्तीपुर दक्षिण पंचायत में अध्यक्षता पंचायत पंचायत अध्यच मालिक मंडल व संचालन प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार लाल ने किया.इस कार्यक्रम के द्वारा राज्य सरकार के उपलब्धियों पर चर्चा की गई।जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती, उपाध्यक्ष सह नगर परिषद प्रभारी उमेशचंद्र पटेल,उपाध्यख्ज्ञ सह नारायणपुर प्रखंड प्रभारी सुबोध साह,उपाध्यक्ष सह खरीक प्रखंड प्रभारी राजनीति प्रसाद तांती व लखनलाल मंडल आदि ने कहा कि नौ वर्षों में केंद्र की सरकार ने युवाओं को ठगने का काम किया है.वहीं जदयू पार्टी आलाकमान के निर्देशनुसार 15 अगस्त से ही ग्राम संसद सद्भाव की बात कार्यक्रम के दौरान पंचायतों में आमलोगों के बीच जाकर राज्य व […]

तेतरी में भारत सरकार की सात डिसिमल जमीन की एक करोड़ 11 लाख रुपए में सौदा ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया के जीरोमाइल के समीप तेतरी में भारत सरकार की सात डिसिमल जमीन की एक करोड़ 11 लाख रुपए में सौदा कर लिया गया. इतना ही नहीं नवगछिया और आसपास के क्षेत्र में भू माफिया बिहार सरकार की जमीन पर भी कब्जा कर रहा है. मालूम हो कि नवगछिया जीरोमाइल में भू अर्जन विभाग द्वारा कई वर्ष पहले चार एकड़ जमीन की नापी करवाकर चिन्हित किया गया था. इसके बावजूद माफिया भारत सरकार की जमीन का सौदा कर रहे हैं. ग्राहकों को अंधेरे में रखकर मोटी रकम का सौदा कर रहे हैं. इस जमीन पर फिलहाल गंगा कटाव के विस्थापित रह रहे हैं. इन लोगों का कहना है कि अगर यह जमीन बिहार सरकार की होती तो आज उन्हें यहां […]

Noimg

जलस्तर में वृद्धि से ध्वस्त हुए तटबंध के हिस्से में अभी भी दबाव बरकरार ||GS NEWS

कटावगंगानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के इस्माइलपुर से बिंदटोली के बीच लगातार गंगा के जलस्तर में वृद्धि से ध्वस्त हुए तटबंध के हिस्से में अभी भी दबाव बना हुआ है. हालांकि जल संसाधन विभाग की ओर से यहां एनसी क्रेट कर तत्काल नदी के निचले भाग से ऊपर ले आया गया है. गंगा नदी के जलस्तर में पिछले 24 घंटे में 30 सेंटीमीटर से अधिक की वृद्धि हुई है. रंगरा चौक प्रखंड के ज्ञानीदास टोला में पानी का काफी दबाव बना हुआ है. कैंप कर रहे अधीक्षण अभियंता रणवीर प्रसाद ने बताया कि हम लोग तटबंध को बचाने के में लगे हुए हैं. फिलहाल जो कार्य किये गये हैं ,वह नदी में रुकने लगा है. तटबंध पर निगरानी बने बनाये रखने के लिए 24 […]