Month: August 2023

Noimg

कलश यात्रा में डीजे बजाना पड़ा महंगा पुलिस ने किया जब्त,प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर प्रखंड के नगरपारा दक्षिण पंचायत के बीरबन्ना गॉव में कलश यात्रा के दौरान डीजे बजाना महंगा पड़ गया। सुचना पर पहुंचे भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह,एडिशनल प्रभारी मुलायम प्रसाद यादव,अनि मुन्ना कुमार ज्ञानी,अनि मनीष कुमार,सअनि मुकेश कुमार यादव के साथ पहुंचे सशस्त्र बल ने बीरबन्ना गांव से सड़क किनारे बजरंगबली मंदिर के समीप खड़ी डीजे लदी पिकअप को जब्त किया है।उक्त जानकारी थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने देते हुए बताया की मनोरंजन शिशुपाल का डीजे जब्त कर डीजे संचालक व पिकअप चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है। मामले में भवानीपुर पुलिस छानबीन में जुटी है।जॉचोपरांत कार्यवाई की जाएगी। DESK 04

Noimg

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया महान समाज सुधारक बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि ||GS NEWS

नवगछियाबिहारDESK 040

गोपालपुर विधानसभा के गौशाला रोड नवगछिया के कांग्रेस कैंप कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महान समाज सुधारक बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि मनायी गयी. मौके पर बाल गंगाधर तिलक की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सह पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी शीतल प्रसाद सिंह निषाद ने किया. उन्होंने कहा कि गुलाम भारत की आजादी के लिए अंग्रेजों से लोहा लेने वाले महान समाज सुधारक और स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक की. आज पुण्यतिथि है. ””स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है और हम इसे लेकर रहेंगे” उनका यही कथन लोगों के दिलों में संघर्ष जगा गया. मौके पर गोपालपुर प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, जितेंद्र प्रसाद सिंह, शंकर सिंह निषाद, अशोक कुमार सिंह निषाद, शीला देवी […]

मारपीट मामले को लेकर दोनो पक्षों ने दर्ज कराई प्राथमिकी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर में 29 जुलाई की रात में बिहपुर प्रखंड के नन्हकार गांव में हुए मारपीट मामले को लेकर दोनो पक्षों ने थाना में अलग अलग केस दर्ज कराया है। पहले पक्ष के प्राथमिकी में सुभाष चौधरी ने आरोप में बताया है कि 29 जुलाई की रात सतियारा के पंकज साह मेरे भाई के घर की तरफ जा रहा था।मैने सिर्फ उसे यह पूछा कि इतनी रात में यहां क्यों आएं है ? इतना कहने पर ही पुष्पा देवी,रामप्रकाश चौधरी ,अमृत चौधरी व अनमोल देवी ने मुझे व मेरी पत्नी मीता देवी को राड व लाठी से पीटने लगा साथ ही धमकी दिया की अपने भाई शेखर चौधरी से पांच लाख. रूपया की रंगदारी दिलवाओ नहीं तो गोली मार देगें।वहीं मामले […]

Noimg

बिहपुर प्रखंड जदयू महिला सेल अध्यक्ष के साथ मारपीट ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर थानाक्षेत्र के भ्रमरपुर निवासी प्रखंड जदयू महिला सेल अध्यक्ष शिल्पी देवी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कन्हैया उर्फ विकास मिस्त्री को आरोपित किया है।अपने आरोप में शिल्पी देवी ने कहा है कि दो दिन पूर्व मुहर्रम के कारण बिजली नहीं थी। मैं चापाकल पर पानी लाने गई तो आोपित ने नशे की हालत में मेरे साथ गाली गलौज व धक्का मुक्की किया। मौके पर बचाने पहुंचे मेरे ससुर गणेश जुल्म खिलाफी के साथ भी मारपीट किया गया। मेरे ससुर जदयू के वरीय कार्यकर्ता हैं।प्रखंड अध्यक्षा ने कहा कि मेरे गोतिया द्वारा इस प्रकार की घटना पूर्व भी कई बार किया गया है। आरोपित मेरे ससुर की हत्या व करवा भी सकते हैं। वहीं दर्ज केस की जाँच […]

Noimg

नवगछिया बॉल बैडमिंटन का मनाया गया 12वां स्थापना दिवस ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर के रेलवे इंजीनियरिंग दुर्गास्थान स्थित मैदान पर नवगछिया बॉल बैडमिंटन का 12वां स्थापना दिवस खिलाड़ियों के द्वारा धूमधाम से मनाया गया।नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमार व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार ,अंकित कुमार शर्मा व सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी राकेश कुमार व रेलकर्मी राजू रमन पांडे ने नवगछिया बॉल बैडमिंटन. संघ की उपलब्धियाों के बारे में बताया साथ ही बताया कि जीवन में खेल का होना कितना जरूरी है। इसमें अनुशासन व जीवन जीने की शैली का निर्माण होता है वहीं मौके पर स्थापना दिवस कार्यक्रम में राष्ट्रीय खिलाड़ी आदित्य राज, बिट्टू, गुलशन, पुष्कर , अमित, अभिषेक , मुकुल, मो.सैफ, अजीत ,सन्नी सूरज व घनश्याम सहित अन्य उपस्थित थे । DESK 04

Noimg

एसडी कालेज के प्राचार्य बने प्रो.धनंजय, प्रो.बिनोद हुए सेवानिवृत्त ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर प्रखंड के सत्यदेव महाविद्यालय गौरीपुर के प्राचार्य प्रो.विनोद कुमार झा सेवानिवृत हो गए। उनके सेवानिवृत होने पर समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. धनंजय कुमार मिश्र कालेज के नए प्रचार्य व भाैतिकी विषय के वरीय शिक्षक प्रो.नवीन कुमार ठाकुर उप प्राचार्य बने हैं। मंगलवार को कालेज में विदाई सह सम्मान सम्मान समारोह का आयोजन स्नातक खंड के प्राचार्य प्रो वरूण कुमार राय की अध्यक्षता में की गई। मौके पर उपस्थित शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मियों ने रिटायर हुए प्रो.बिनोद झा एवं नए प्राचार्य के रूप में योगदान करने वाले. प्रो.धनंजय मिश्र को अंगवस्त्र व बुके भेंटकर सम्मानित किया।अपने संबोधन में सभी शिक्षकों ने प्रो.बिनोद के कार्यशैली व अनुशासन को साथी शिक्षकों के लिए सीख बताया।वहीं नए प्राचार्य प्रो.धनंजय मिश्र ने कहा […]

छात्रावास जल्द चालू हो नहीं तो अभाविप का जारी रहेगा आंदोलन : साक्षी भारद्वाज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय के छात्रावास को चालू कराने को लेकर अभाविप के कालेज अध्यक्ष साक्षी भारद्वाज के नेत्तृत्व में हस्तलिखित पोस्टर पूरे महाविद्यालय परिसर में चिपकाया गया। वहीं मौके पर कालेज अध्यक्ष साक्षी भारद्वाज ने कहा कि महाविद्यालय में यूजीसी के माध्यम से दो दो छात्रावास बनकर कई वर्षों से तैयार है, जिन्हें जल्द से जल्द चालू करने की मांग को लेकर पिछले कई वर्षों से अभाविप आंदोलन करते आ रही है, परंतु विश्वविद्यालय प्रशासन एवं. महाविद्यालय प्रशासन अपनी अपनी परेशानी कहकर लिपापोती का काम कर रही हैं । कालेज की छात्रा अंजली कुमारी ने बताया कि आंदोलन को जारी रखते हुए महाविद्यालय में जागरूकता अभियान चलाया गया विश्वविद्यालय के कुलपति को घ्यान आकृष्ट कराते हुए कहा […]

Noimg

बारह सदस्य युवा आपदा मित्र प्रशिक्षण में जाएंगें पटना ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के विभिन्न गॉव से बारह सदस्य युवा आपदा मित्र सामुदायिक वालंटियर के तहत बारह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में भाग लेने ओपी शाह सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र पटना जाएंगें।जहॉ दो अगस्त से तेरह अगस्त तक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगें। जिसको लेकर जिला आपदा प्रबंधन शाखा ने अंचल को पत्र जारी कर चयनित युवाओं को मंगलवार की सुबह दस बजे उपस्थित होने को कहा गया है।क्योंकी छठा बैच के लिए आपदा मित्र को ससमय प्रशिक्षण स्थल ले जाया जा सके।उक्त जानकारी प्रखंड आपदा पदाधिकारी सह नारायणपुर के प्रभारी सीओ नीतेश कुमार सेठ ने देते हुए युवाओं को सजगता से प्रशिक्षण प्राप्त को लेकर सलाह दिए है। DESK 04

दो पक्षों में मारपीट,प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के नगरपारा उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या छह चौहद्दी गॉव में जमीन विवाद को लेकर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ीत जख्मी चौहद्दी निवासी इंदु देवी ने गॉव के ही कुमार सानू,कपिलदेव साह,तुला राम साह,लालो देवी,रिंकी देवी समेत पॉच नामजद व चार पॉच अज्ञात के विरुद्ध मॉ बेटे को मारपीट कर जख्मी कर हत्या करने की धमकी का आरोप लगाते हुए भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की है। दुसरी और चौहद्दी निवासी रिंकी देवी ने गॉव के ही गौतम कुमार एवं आदित्य राज के विरुद्ध मारपीट व छेड़खानी का आरोप लगाते हुए भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की है।उक्त जानकारी थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने देते हुए बताया की दोनों पक्ष से जख्मी […]

Noimg

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग पटना के अनुसंधान अधिकारी ने विषाय टोला पहुंच कर की मामले की जांच ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया प्रखंड परिसर के अर्द्धनिर्मित भवन में महिला की गला दबाकर हत्या मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग पटना के अनुसंधान अधिकारी सुनील कुमार ने विषाय टोला पहुंच कर मामले की जांच की. उनके साथ अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण मौजूद थे. अनुसंधान अधिकारी मृतक महिला के परिजनों ने मिलकर मामले की जानकारी ली. ज्ञातव्य हो कि 30 नंवबर को वर्ष 2020 को महिला का शव नवगछिया प्रखंड परिसर के अर्द्धनिर्मित भवन से पुलिस ने बरामद किया था. महिला की गला दबाकर हत्या की. गई थी. तीन दिन बाद शव की पहचान राजेन्द्र कॉलोनी के बिषाय टोला निवासी किशोर पासवान की पत्नी संजो देवी उर्फ सुनीता देवी के रूप में की गई […]