Month: August 2023

समाज विशेष के खिलाफ खुलेआम जातिसूचक एवं अमर्यादित ढंग से गाली गलौज करने का लगाया आरोप ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के सचिव विनोद केजरीवाल ने बाजार के बुद्धिजीवियों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन एसपी को देकर बाजार के डॉक्टर बी पी सिंह पर समाज विशेष के खिलाफ खुलेआम जातिसूचक एवं अमर्यादित ढंग से गाली गलौज करने का आरोप लगाया है. आवेदन में बताया है कि एक महीने से डॉ बी पी सिंह बाजार में घूमघूम कर मारवाड़ी भगाओ नवगछिया बचाओ एवं कुछ अश्लील शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. 12 अगस्त के. रात्रि 8: 30 बजे मोबाइल नंबर 93049710247 से मुरारी चिरानिया को फोन करके गाली-गलौज किया. मारवाड़ी समाज के खिलाफ बहुत गंदी-गंदी बातें कहीं. बाजार के व्यवसायी पवन सर्राफ,अजय रुंगटा,मुरारी चिरानिया, मोहन चिरानिया ,नरेश केडिया,अभय मुनका,दिलीप मुनका,राज कुमार गाड़ोदिया द्वारा हस्ताक्षर युक्त आवेदन में बताया गया […]

Noimg

इस्माइलपुर-बिंद टोली बांध स्पर 6 के समीप हाथी पांव डालकर हो रहा है काम ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : गोपालपुर के इस्माइलपुर-बिंद टोली बांध के बीच स्पर संख्या छह और सात के बीच डाउन स्ट्रीम पाचवे दिन भी फ्लड फाइटिंग अंतर्गत रिस्टोर करवाया जा रहा है। स्पर संख्या 6 और 7 के बीच मेंरिबेटमेंट का कार्य हुआ था ।उसमें सोमवार को भी धसान जारी था। जिसमें सोमवार को एनसी, हाथी पाव डालकर बचाव कार्य जारी है। स्पर संख्या 6n के नोज पर एनसी में बालू भरी बोरियों देकर रिस्टोर किया जा रहा है। 24 घंटे में लगभग 12 सेंटीमीटर गंगा के जलस्तर में वृद्धि हुई है।जल संसाधन विभाग के अभियंता , दंडाधिकारी मौजूद थे। DESK 04

Noimg

पर्यावरण जागरूकता पर भाषण एवं ड्रामा प्रतियोगिता के आयोजन में बाल भारती का शानदार प्रदर्शन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

जिला स्कूल भागलपुर में 23 बिहार बटालियन एनसीसी भागलपुर की तरफ से जी20 सम्मेलन के बैनर तले पर्यावरण जागरूकता पर भाषण एवं ड्रामा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में बाल भारती विद्यालय, नवगछिया के सागर सुमन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. ड्रामा में भी बाल भारती विद्यालय नवगछिया के एनसीसी छात्र सागर सुमन, आदर्श मधुकर, पीयूष कुमार, शगुन कुमारी, मीठी कुमारी और प्रिया राज ने सामूहिक रूप से द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया. यह सूचना एनसीसी ऑफिसर विकास पांडे की ओर से दी गई. विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह एवं प्रशासक डी पी सिंह ने इन सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. विद्यालय के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ एवं उपाध्यक्ष अजय कुमार रूंगटा ने बच्चों को प्रोत्साहित किया. […]

Noimg

गोसाईं गाँव ठाकुरबाड़ी में दूसरें दिन के झूलनोत्सव में बही भजनों की गंगा ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमण्डल के गोपालपुर प्रखंड के गोसाईं गाँव ठाकुरबाड़ी में रविवार एकादशी से झूलनोत्सव प्रारंभ हो गया वहीं झूलोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को ग्रामीण भजन कलाकार व ग्रामीण भजन मंडली के द्वारा एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति की गई । मौके पर मंदिर के पुजारी विद्याधर उर्फ बौवन मिश्र में बताया कि ठाकुरबाड़ी में झूलनोत्सव मनाया जा रहा हैं , रविवार से शुरू हुए झूम महोत्सव का आयोजन 31 अगस्त तक होगा वहीं प्रत्येक दिन भगवान को विभिन्न प्रकार के भोग लगाए जायेंगें । मौके पर ग्रामीण भजन मंडली के द्वारा भजन की प्रस्तुति हो रही थी । उनोहनें कहा की इसका कई वर्षों से इतिहास रहा हैं । यहां 2 बार पूरे साल भर 365 दिनों […]

Noimg

भागलपुर से चांद पर जमीन खरीदने वाले पहले शख्स बने बिजली अधिकारी रवींद्र कुमार
चांद पर दो एकड़ का टुकड़ा के लिए चुकाया 34 यूरो ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के एक बिजली अधिकारी एडीओ रवींद्र कुमार पहले शख्स बने, जिन्होंने चांद पर जमीन खरीदी है. यानी, चांद पर जमीन खरीदने का उन्होंने दावा किया है और बताया कि चंद्रयान-3 की सफलता मेरी प्रेरणा है. उन्होंने बताया कि लूनर लैंड साइट से के जरिए उन्होंने 34 यूरो यानी, भारतीय रुपये में 2158 रुपये चुकाया है. दो एकड़ जमीन का टुकड़ा का लूनर लैंड डीड प्राप्त हो गया है. उन्होंने बताया कि जमीन खुद रवींद्र कुमार, पत्नी जुली एवं बेटी मानवी के नाम से लिया है. इधर, चंद्रमा पर जीवन की संभावनाओं को लेकर अभी बहस चल रही है. इस बीच चांद पर जमीन की रजिस्ट्री भी चर्चा में है. जबकि, सरकार की ओर से अभी इस तरह की कोई […]

Noimg

गोनुबाबा धाम में अहले सुबह से श्रद्धालुओं की लगी रही भीड़, सांप काटे रोगी यहां से स्वस्थ होकर जाते हैं घर ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर : सावन की आखिरी सोमवारी है। वही शिव भक्तों का सैलाब मंदिरों में उमड पड़ा है। शहर के सभी मंदिरों के साथ-साथ जगदीशपुर के गोनू बाबा धाम में भी अहले सुबह से भक्त बाबा की पूजा अर्चना के साथ बाबा का जलार्पण कर रहे हैं। वही इस मंदिर की मान्यता है कि अगर इलाके में कहीं भी किसी को सांप काटता है तो वह इस मंदिर आकर यहां का नीर पीकर मंदिर परिसर में स्नान करता है तो उसे सांप का विश नहीं लगता और वह यहां से स्वस्थ होकर जाता है। वही इस मंदिर में जो लोग मन्नते मांगते हैं उनकी मन्नत भी पूरी होती है। इसको लेकर लोगों की आस्था इस मंदिर से जुड़ी हुई है और […]

Noimg

अजगैविनाथ धाम सावन के अंतिम सोमवारी को लाखों शिव भक्तों ने बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के सुलतानगंज अजगैबीनाथ में सावन के अंतिम सोमवारी को लेकर अजगैविनाथ मंदिर में शिव भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा । बताते चले कि सावन के अंतिम सोमवारी को बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश, बंगाल, नेपाल, डार्जिलिंग सहित आसपास के इलाके के शिव भक्त एंव कांवरिया ने अजगैविनाथ के उत्तर वाहनी गंगा घाट पहुंचकर गंगा में डुबकी लगाते हुए, गंगा जल लेकर अजगैविनाथ मंदिर में स्थीत बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग में जलाभिषेक करते हुए माता पार्वती की पूजा अर्चना किए| अजगैविनाथ मंदिर में शिव भक्तों की काफी भीड़ हो जाने पर शिव भक्तों को बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने में काफी परेशानी होने पर स्थानीय पुलिस पदाधिकारी सह थानाध्यक्ष प्रिय रंजन के निर्देश पर पुलिस बल, महिला पुलिस बल के द्वारा […]

Noimg

सावन की अंतिम सोमवारी पर जिले भर के सभी शिवालय में शिव भक्तों की उमड़ी भीड़, शहर के सभी शिव मंदिरों में किया गया जलाभिषेक,हर हर महादेव के जयकारों से गूंजा शिवालय ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर, भगवान शिव के प्रिय मास सावन की अंतिम सोमवारी पर जिले भर के शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी, अहले सुबह से ही भागलपुर व भागलपुर के आसपास के सभी शिवालयों में शिव भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था, खासकर महिलाओं में पूजा अर्चना को लेकर काफी उत्साह देखा गया, शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों में दिनभर शिव भक्तों का तांता लगा रहा, इस दौरान महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने शिवालय पहुंचकर भगवान भोलेनाथ पर. फल फूल नैवेद्ध भांग धतूरा बेलपत्र आदि चढ़कर पूजा अर्चना किया इसके साथ ही श्रद्धालु पूजा कर के शिवलिंग पर जलाभिषेक कर अपने पूरे परिवार एवं देश की मंगल कामना की, आज शहर के सभी शिवालयों में सुबह […]

Noimg

संविधान व लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश: गौतम कुमार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

संविधान और लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश हो रही है. यह बात बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन बिहार का अनुमंडल सम्मेलन झंडापुर काली कबूतरा स्थान में गौतम कुमार प्रीतम ने कही. मुख्य वक्ता बहुजन बुद्धिजीवी डॉ.विलक्षण रविदास ने कहा कि पहले से बदहाल संपूर्ण सरकारी शिक्षा व्यवस्था की नई शिक्षा नीति-2020 के कारण बदहाली बढ़ेगी.दिल्ली से आए पत्रकार-लेखक डॉ.सिद्धार्थ रामू ने कहा कि जो भी. दलित-आदिवासी-पिछड़े नेता हिंदुत्व का घोड़ा बन रहे हैं. भाजपा के साथ हैं वे बहुजन समाज के दुश्मन हैं.संविधान व लोकतंत्र के खिलाफ हैं.सामाजिक न्याय आंदोलन बिहार के रिंकु यादव ने कहा कि आज संविधान और लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश-कोशिश हो रही है.मौके पर गौतम कुमार प्रीतम, निर्भय शर्मा,सौरभ पासवान,अमित कुमार,करण कुमार,बंटी कुमार,मनखुश कुमार,राजनंदन कुमार,प्रवीण […]