Month: August 2023

Noimg

ग्राम संसद एवं सद्भाव की बात कार्यक्रम का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया प्रखंड के खगड़ा पंचायत के अनुसूचित जाति बोतल टोला में ग्राम संसद एवं सद्भाव की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष पवन झा एवं मंच संचालन प्रखंड अध्यक्ष मुरारी मंडल ने किया. कार्यक्रम का मकसद राज्य सरकार की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाना है. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में जदयू के. प्रमंडलीय प्रभारी प्रह्लाद सरकार ने कहा कि नीतीश कुमार की अगुवाई में राज्य सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर विकास कार्य करवा रही है. कार्यक्रम में जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती, प्रखंड प्रभारी मोहम्मद शाहिद रजा, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र साहू, प्रखंड अध्यक्ष मुरारी मंडल, पंचायत अध्यक्ष पवन झा, मोहम्मद इफ्तेखार आलम, पंकज साहू, केडी शर्मा, दिनेश दास मौजूद थे. DESK […]

Noimg

बिहपुर को अमृत स्टेशन में शामिल नहीं करने पर होगा आंदोलन ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर. रेलवे स्टेशन की उपेक्षा देख रविवार को स्टेशन परिसर में सर्वदलीय नेताओं की बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक बिहपुर रेलवे स्टेशन को अमृत स्टेशन में शामिल नहीं किया जाता, तब तक हमलोग चरणबद्ध आंदोलन करते रहेंगे. आंदोलन की शुरुआत दो अक्टूबर गांधी जयंती से होगी. बैठक का संयोजन राजीव गांधी पंचायती राज के जिलाध्यक्ष राधाकृष्ण सिंह व संचालन राजद जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान ने किया. बैठक में मनोज लाल, इरफान आलम, अमन आनंद, चंदन कुंवर, अरशद अली, फिरोज समेत कई लोग मौजूद थे. DESK 04

Noimg

डीआईजी नें दिया प्रशिक्षु पीटीसी सिपाही को अच्छा अफसर बनने के टिप्स ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया : प्रशिक्षु पीटीसी सिपाही को अच्छा अफसर बनने के टिप्स डीआईजी ने दिये. प्रशिक्षण ले रहे पीटीसी सिपाही का जायजा भागलपुर के डीआईजी विवेकानंद ने लिया. उन्होंने बताया कि नवगछिया पुलिस लाइन में पीटीसी प्रशिक्षुओं की ट्रैनिंग चल रही है. प्रशिक्षणार्थियों को दायित्वों का बोध कराया गया. वह अब सिपाही से प्रोन्नत होकर अफसर बन रहे हैं. उन्हें अपने अनुभवों से भी रू-ब-रू कराया. कुल मिलाकर उन्होंने अपना अनुभव अच्छा बताया है. खेल से संबंधित कुछ कमियां है जो कि प्रशिक्षु रहने के कारण अवश्य उन्हें उपलब्ध कराया जाना चाहिए. छह माह की ट्रैनिंग होती है. दो दिसंबर तक प्रशिक्षण चलेगा. इन लोगों ने कोई शिकायत नहीं की है. इस मौके पर डीएसपी मुख्यालय सुनील कुमार पांडेय, मेजर कुणाल […]

Noimg

अखिल भारतीय वंचित समाज विकास संघ की बैठक आयोजित ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया : व्यापार मंडल परिसर में रविवार को अखिल भारतीय वंचित समाज विकास संघ की बैठक भवानीपुर पंचायत के पूर्व सरपंच चंद्रदेव दास के नेतृत्व व रघुनंदन ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. कार्यक्रम का संचालन लाल बिहारी शर्मा ने किया. बैठक में सरकार की योजना वंचितों तक पहुंचाने पर चर्चा की गयी. भूमिहीनों को भूमि दिलाने को लेकर सक्षम अधिकारी के पास बात रखने को लेकर सहमति बनी. प्रखंड स्तरीय सांगठनिक चुनाव की तैयारी पर चर्चा हुई. मौके पर युगल राम, राजेन्द्र मंडल, शांति देवी, राजेश राम,कल्पना देवी, छंगूरी राम, संतोष राम, आशो यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे. DESK 04

Noimg

भ्रमरपुर गांव में दुर्गा पूजा समिति की बैठक आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर के भ्रमरपुर गांव में रविवार को दुर्गा पूजा समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें सर्वसम्मति से हिमांशु मोहन मिश्रा उर्फ दीपक को अध्यक्ष चुना गया. दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक संपन्न कराने का संकल्प लिया गया. ग्रामीण गौतम गोविंदा ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के लिए 40 युवाओं का चयन किया जाना है जो स्नान कर व नशा मुक्त हो विधिवत विसर्जन में शामिल होंगे. नवमी व दशमी को अखाड़ा का आयोजन प्रसन्न कुमार मिश्रा व नित्यानंद झा के देखरेख में किया जायेगा. रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम में आध्यात्मिक कार्यक्रम पर सहमति बनी है. DESK 04

ब्रजलेश्वरनाथ धाम सावन की अंतिम सोमवारी पर सज संवर कर तैयार ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम सावन की अंतिम सोमवारी पर जलार्पण को लेकर सज संवर कर तैयार है. अगुवानी गंगा घाट से मेला कमेटी के गोपाल चौधरी ने बताया कि देर शाम यहां करीब 40 हजार से अधिक डाकबम पहुंच चुके हैं, जो 41 किमी पैदल चल कर बाबा ब्रजलेश्वरधाम में जलार्पण करेंगे. अध्यक्ष मनोहर चौधरी, श्यामसुंदर राय व विमल शर्मा ने बताया सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर मंदिर को फूलों से सजाया गया है. गर्भगृह मेंं महिला व पुरुष को अलग-अलग प्रवेशद्वार से प्रवेश कराया जायेगा. गर्भगृह मेंं रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. मंदिर पहुंचने वाले कांवरियों की सेवा, सुरक्षा, शौचालय, पेयजल व वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. सुरक्षा को लेकर […]

Noimg

भाकपा अंचल परिषद की बैठक आयोजित ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया : खादी भंडार के यूसूफ मेहर अली केंद्र में रविवार को भाकपा अंचल परिषद की बैठक कामरेड रामशरण यादव (पूर्व शिक्षक) की अध्यक्षता में हुई. जिला मंत्री भाकपा बालेश्वर गुप्ता ने केंद्र सरकार को हटाकर आजादी बाद हासिल उपलब्धियों की रक्षा का आह्वान किया. धार्मिक भेदभाव के बढ़ावे के कारण मणिपुर की भयावह स्थिति काबू नहीं हो रही है. किसान नेता सह भाकपा जिला कार्यकारिणी सदस्य निरंजन चौधरी ने कहा कि किसानों की बदहाली का चर्चा करते हुए एमएसपी की गारंटी क़ानून बनाने की मांग की. अंचल मंत्री हिमांशु कुमार भाकपा बिहपुर ने बाढ़,कटाव पीड़ितों की वास पर चर्चा की है. यह भी बताया गया कि 31अगस्त को जिला भाकपा की बैठक भागलपुर जिला कार्यालय में होगी. सर्व सम्मति […]

Noimg

बारिश के कारण बढ़ता जा रहा कटाव का दायरा ||GS NEWS

कटावगंगागोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर थाना क्षेत्र के बीन टोली तटबंध पर बारिश के कारण कटाव का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. स्पर छह पर लगभग दो सौ मीटर में कटाव हो रहा है. वहीं स्पर के नोज एन पर भी कटाव हो रहा है. उसे भी बचाने का प्रयास किया जा रहा है. कटाव के कारण बांध की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है. बारिश के कारण गंगा एवं कोसी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के साथ बिंदटोली के बीच सैदपुर गांव के समीप तटबंध पर हो रहे कटाव का दबाव धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है. गंगा नदी के जलस्तर में 24 घंटे में 13 सेंटीमीटर वृद्धि दर्ज की गई है. कांग्रेस के […]

Noimg

हथियार के बल पर स्कूटी, दो मोबाइल व नकदी की लूट ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया : बेखौफ अपराधियों ने शनिवार की देर रात लक्ष्मीपुर के निकट हथियार के बल पर एक स्कूटी, दो मोबाइल व नकदी नवगछिया से नारायणपुर लौटने के दौरान लूट लिया. मिली जानकारी के अनुसार पकरा गांव से लक्ष्मीपुर इस्माइलपुर जाने वाले पुल के समीप विशु बाबा स्थान के पास तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के चंडी स्थान निवासी अभिषेक कुमार एवं पिंटू कुमार दोनों स्कूटी से पिता को नवगछिया स्टेशन छोड़कर नारायणपुर लौट रहा था. पीडित युवक अभिषेक ने बताया कि अपराधियों ने होंडा स्कूटी, दो एंड्रॉयड व नकदी लूटलिया. लूट की सूचना तत्काल इस्माइलपुर एवं गोपालपुर थाना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने पर गोपालपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी पीड़ित […]