Month: September 2023

Noimg

कांग्रेसी नेता सह समाजसेवी निरंजन चौधरी की मौत | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

खरीक करंट लगने से सोमवार की देर शाम खरीक बाजार निवासी कांग्रेसी नेता सह समाजसेवी 76 वर्षीय वृद्ध निरंजन चौधरी की मौत हो गयी.परिजनों ने बताया कि घर में ही लगे मोटर में लाइन दे रहे थे.इसी दौरान वे करंट की चपेट में आ गये और मौके पर ही मौत हो गयी.वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर पहुँची पुलिस को शव को पोस्टमार्टम के लिए देर रात कागजी प्रक्रिया तैयार कर रही थी.घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर, कांग्रेस नेता अजीत शर्मा पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अजीत झा, मुखिया इंदु देवी उप सरपंच शंभु साह, शंकर साह, धर्मेन्द्र कुमार शर्मा आदि ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. समाजसेवी के निधन से अपूरणीय क्षति […]

Noimg

एक ही छत के नीचे होगा नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता सहित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का कार्यालय ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल कार्यालय परिसर में हाईटेक भवन का निर्माण करवाया जा रहा है. जिसमें एक ही छत के नीचे अनुमंडल पदाधिकारी भूमि सुधार उपसमाहर्ता सहित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का कार्यालय होगा बता दे कि करीब 6 करोड 80 लाख रुपए की लागत से बनने वाला या भवन सुविधाओं से लैस है नए भवन की खासियत है कि वाई-फाई से लेकर वाटर हार्वेस्टिंग तक इस भवन में लगाया गया. तीन तल भवन लगभग पूरा हो चुका है जल्द ही इस भवन में पदाधिकारी शिफ्ट हो जाएंगे बता दें. कि पुराने कार्यालय से बनाया गया यह नया कार्यालय काफी हाईटेक है. भवन में लिफ्ट की सुविधा सहित बरसात के पानी को उपयोग में लाने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग भी लगाया गया है. […]

Noimg

ट्राइसम भवन में सोमवार को सीडीपीओ की अध्यक्षता में लगाया गया पोषण मेला ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : ट्राइसम भवन में सोमवार को सीडीपीओ मीना कुमारी की अध्यक्षता में पोषण मेला लगाया गया. उद्घाटन प्रमुख रीमा देवी, बीडीओ सत्यनारायण पंडित, बीपीआरओ काजल कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया.सही पोषण देश रोशन के तहत जीवन के प्रथम एक हजार दिन गर्भवती महिला की समुचित देखभाल, पोषण एवं स्वास्थ्य में सुधार व शिशुवती महिला के लिए दो से छह माह तक स्तनपान की जानकारी दी. गयी. शून्य से तीन वर्ष के बच्चों के लिए पोषण व स्वास्थ्य में सुधार के लिए उचित खानपान , टीकाकरण, वजन व स्वास्थ्य जांच पर प्रकाश डाला गया. सही पोषण देश रोशन के तहत एक से 30 सितंबर तक कार्यक्रम चल रहा है. सबों ने मिल कर कुपोषण मुक्त करने […]

Noimg

परिवार को न्याय दिलाने के लिए सरपंच करेंगे आमरण अनशन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया. दलित परिवार को न्याय दिलाने के लिए खरीक प्रखंड राघोपुर के सरपंच प्रमोद मंडल आमरण अनशन करेंगे. उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन दिया है. आमरण अनशन पर सरपंच 27 सितंबर से बैठेंगे. खरीक प्रखंड के राघोपुर पंचायत अंतर्गत बड़ी अलालपुर के गोपाल ठाकुर अपनी पैतृक खतियानी जमीन पर पड़ोस के दबंग नंदकिशोर मंडल अतिक्रमण कर मकान बना रहे हैं. गोपाल ठाकुर ने सीओ व थानाध्यक्ष को समस्या समाधान के लिए आवेदन दिये. सीओ व थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में नापी में उपरोक्त व्यक्ति का अतिक्रमण साबित हुआ. अनुमंडलाधिकारी नवगछिया धारा-144 की जगह धारा-107 प्रारंभ करने की अनुशंसा की. थानाध्यक्ष स्वयं पुनः स्थल पर आकर मापी चिह्नों को उखाड़ दबंग व्यक्ति को मकान बनाने को कहा. पीड़ित को कहीं से न्याय […]

Noimg

गोपालपुर प्रखंड के सरपंच संघ के अध्यक्ष बने सियाशरण यादव ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के सरपंच संघ का चुनाव हुआ जिसमें गोसाईगांव पंचायत के सरपंच सिया शरण यादव गोपालपुर सरपंच संघ के अध्यक्ष बने। जानकारी के अनुसार प्रखंड के विभिन्न पंचायत से आए सरपंच एवं उप सरपंच के द्वारा अध्यक्ष पद उपाध्यक्ष पद कोषाध्यक्ष सहित अन्य पद के लिए सर्व समिति से निर्णय लिया गया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए गोसाई गांव के सरपंच सिया शरण यादव को चयन किया गया। साथ ही उपाध्यक्ष पद के लिए करारी तिनटगा पंचायत के घनश्याम पासवान को चयन किया गया।सचिव पद के लिए सर्वसम्मति से डुमरिया चपरघट पंचायत के सरपंच सुबोध यादव को चुना गया। वहीं कोषाध्यक्ष के लिए अभिया पंचगछिया पंचायत के सरपंच राजाराम मिस्त्री को सर्वसम्मति से चुना गया एवं […]

Noimg

नवगछिया बाजार से पहले चरण में हरिया पट्टी से हटाया गया अतिक्रमण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

सात लोगों से करीब छह हजार रुपये जुर्माना की वसूली नवगछिया बाजार से पहले चरण में हरिया पट्टी से अतिक्रमण हटाया गया. कार्यपालिका पदाधिकारी ने बताया कि हरिया पट्टी सड़क पर दुकानदार अपने सामान को सड़कों पर रख कर अतिक्रमण किये थे. उन दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गयी है कि सड़कों पर सामान नहीं रखें. बम काली मंदिर के पास से भी अतिक्रमण हटाया गया है. इस दौरान सात लोगों से करीब छह हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है. दूसरे चरण में कार्रवाई करते हुए 15 सौ रुपये जुर्माना वसूला जायेगा. तीसरे चरण में भी अगर अतिक्रमणकारी नहीं माने, तो उनकी दुकानें सील कर दी जायेगी. DESK 04 B

Noimg

नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र में युवाओं को जिम और बुजुर्गों को टहलने के लिए ट्रैक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र में युवाओं और बुजुर्गों के लिए अच्छी योजना चलायी जा रही है, जिसमें युवाओं को जिम और बुजुर्गों को टहलने के लिए ट्रैक बनाया जायेगा. नवगछिया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रा नंदन ने बताया कि नवगछिया बाजार के इंटर हाई स्कूल और नवादा के पास मवि में ओपन जिम लगाया जायेगा. नवगछिया व्यवहार न्यायालय परिसर के मैदान में युवाओं और बुजुर्गों के लिए सुबह-शाम में टहलने के लिए चारों तरफ ट्रैक बनाया जायेगा. युवाओं को देखते हुए ओपन जिम का कई बार प्रस्ताव आया था, इसीलिए दोनों जगह ओपन जिम लगाया जा रहा है. DESK 04 B