Month: September 2023

Noimg

भागलपुर जिले की खादी संस्थान में खादी संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन | | GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर : एक तरफ जहां भागलपुर को सिल्क नगरी से जाना जाता है वहीं दूसरी ओर भागलपुर में सिल्क व्यवसाय करने वाले बुनकर काफी आर्थिक तंगी झेल रहे हैं उसका कारण बाजार में सिल्क सूत के दामों में काफी उछल हो जाना है, वहीं जहां भागलपुर रेशमी और खादी कपड़ों का जितना उत्पादन करती थी अब उससे कहीं ज्यादा बंगाल के लोग इसका उत्पादन कर रहे हैं, वही रेशमी और खादी कपड़े बंगाल में फल फूल रहे हैं और भागलपुर के बुनकर इससे परेशान हो रहे हैं ,इसको लेकर आज भागलपुर जिले की खादी संस्थान के द्वारा खादी संवाद का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य कार्यालय खादी और ग्रामोद्योग के सदस्य मनोज कुमार सिंह पहुंचे और यहां के खादी और […]

Noimg

राकेश हत्या कांड का एक और अभियुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार | | GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर, 30 मई को हबीबपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत धोबिया काली रोड के पास जमीन कारोबारी राकेश सिंह की हत्या कर दी गई थी ।इस संबंध में हबीबपुर थाना मे केस दर्ज किया गया था , इस कांड में गौतम कृष्ण और मो० टारजन के विरूद्ध आरोप पत्र समर्पित किया जा चुका है। वहीँ आज भागलपुर वरिया पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार को गुप्त सूचना मिली की मो0 शाहनशाह अवैध हथियार के साथ मुअज्जमचक में घुम रहा है। इसको लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक ने सीटी डीएसपी के निगरानी में एक टीम गठित की गई और छापेमारी के दौरान मो० शाहनशाह अंसारी को अवैध देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया। मो० शाहनशाह ने राकेश हत्या कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। […]

Noimg

रंगरा : बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 04 B0

नवगछिया : बिहार सरकार जन शिक्षा निदेशालय पटना के द्वारा चलाए जा रहे राज्य संपोषित साक्षरता कार्यक्रम के तहत संचालित महादलित दलित अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना साक्षरता अभियान के बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन संकुल संसाधन केंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय भीमदास टोला में संचालित किया गया । परीक्षा में महिलाओं ने उत्साहित होकर भाग दिया । मौके पर परीक्षा संचालक सेवक कुमार मंडल, शिक्षा सेवक राजकुमार रजक, कुनकुन रजक ,विनोद कुमार , राजेंद्र रजक अखिलेश कुमार व अन्य उपस्थित थे । DESK 04 B

Noimg

नारायणपुर में महादलित, दलित व आतिपिछड़ा/ अल्पसंख्यक वर्ग की नवसाक्षर महिलाएं हुई शामिल | | GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : छह संकुल संसाधन केंद्रों पर 34 शिक्षा सेवकों की देखरेख में रविवार को बुनियादी साक्षरता परीक्षा अक्षर आंचल योजना के अंतर्गत आयोजित परीक्षा में महादलित, दलित व आतिपिछड़ा/ अल्पसंख्यक वर्ग की नवसाक्षर महिलाएं शामिल हुईं. बीइओ ने बताया कि छह केंद्रों पर कुल 615 नवसाक्षर शामिल हुईं, जिसमें महादलित वर्ग से 110, दलित वर्ग से 19 व अतिपिछड़ा/ अल्पसंख्यक समुदाय से 486 महिलाओं ने परीक्षा में भाग लिया. परीक्षा में शिक्षा सेवक अली राजा, रुस्तम अली, सदानंद रजक, राजीव कुमार, ऐजाजुल हक व अन्य ने सहयोग किया. DESK 04 B

Noimg

कमल किशोर दास हत्या मामले में तेतरी दास टोला के प्रहलाद दास को किया गिरफ्तार | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया थाना की पुलिस ने पेंटर कमल किशोर दास हत्या मामले में तेतरी दास टोला के प्रहलाद दास को गिरफ्तार किया. नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण ने आरोपित को तेतरी से गिरफ्तार किया. बुधवार को तेतरी मवि पछियारी टोला में सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया था. वहां एक बाइक भी थी. शव की पहचान खरीक थाना के अठनिया के कमल किशोर दास के रूप में की गयी. मृतक के भाई अमित कुमार दास के वेदन पर नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस अनुसंधान में प्रहलाद दास का नाम सामने आया था. पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. DESK 04 B

Noimg

अवैध रूप से अनाज का काला कारोबार करने के आरोपित को पुलिस नें दबोचा | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : देर शाम खरीक पुलिस ने अवैध रूप से अनाज का काला कारोबार करने आरोप में एक माह से अधिक समय से फरार चल रहे खरीक बाजार 14 नंबर रोड के कारे साह उर्फ उमाकांत साह को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को देर शाम सूचना मिली कि वह घर आया है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान व केस के आइओ सनोज कुमार राजवंशी दलबल के साथ उसके घर पहुंचे. पुलिस को देखते ही वह भागने लगा. जवानों ने खदेड़ कर उसे धर दबोचा. 17 अगस्त को खरीक सीओ निशांत कुमार, बीडीओ राजीव रंजन कुमार के साथ एमओ सजल वत्स ने छापामारी कर गिरफ्तार आरोपित के गोदाम से अवैध 172 क्विंटल गेहूं च 175 क्विंटल चावल […]

Noimg

बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा का हुआ आयोजन | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : दलित, महादलित व अल्पसंख्यक महिलाओं को शिक्षा से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना अंतर्गत प्रखंड के विभिन्न विद्यालय परिसर में संचालित साक्षरता केंद्र पर रविवार को बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा हुई. कुल 594 नवसाक्षर महिलाएं शामिल हुईं. इस दौरान प्रखंड केआरपी पूनम कुमारी विभिन्न केंद्रों का भ्रमण कर संचालित महापरीक्षा का निरीक्षण किया. उन्होंने केंद्र पर मौजूद वीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दी. उन्होंने बताया कि साक्षरता दर की गति बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से उठाता गया यह बेहतर कदम है. DESK 04 B

Noimg

नवसाक्षरों की साक्षरता महा परीक्षा आयोजित | | GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर प्रखंड के 34 साक्षरता केंद्रों पर रविवार को 15 से 45 वर्ष की कुल नामांकित 680 महिला नवसाक्षरों की साक्षरता महा परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी. महापरीक्षा 10 बजे से अपराह्न चार बजे तक हुई. केआरपी जिज्ञाधर जिग्र व परीक्षा ने सहयोग कर रहे आरिफ हुसैन ने बताया कि इस महा परीक्षा में महा दलित/दलित 363-120 व अल्पसंख्यक 135 समेत कुल 608 नवसाक्षर शामिल हुई. 72 नवसाक्षर अनुपस्थित रहे. महापरीक्षा प्रखंड के आठ संकुल कन्या मवि नूतन सोनवर्षा, प्रावि मड़वा, प्रखंड काॅलोनी, बिहपुर, मवि हरियो-महेशपुर, मवि झंडापुर, मवि बभनगामा, मवि लत्तीपुर, राजकीय मवि गौरीपुर के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में आयोजित हुई. प्राथमिक विद्यालय प्रखंड काॅलोनी, बिहपुर को नोडल केंद्र बनाया गया था. गौरीपुर में केंद्राधीक्षक की […]

Noimg

जीबी कॉलेज नवगछिया में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : जीबी कॉलेज नवगछिया में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर प्रभारी प्राचार्य प्रो शिव शंकर मंडल व कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ ऊषा शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना का ध्वज फहराया. ध्वजारोहण के उपरांत स्वयंसेवक कुसुम, नुपुर और जीवाली ने राष्ट्रीय सेवा योजना का गीत प्रस्तुत किया. प्राचार्य ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना की समाज एवं राष्ट्र के निर्माण व विकास में महती भूमिका है. इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को समाज व राष्ट्र से जोड़ना है. हम चाहते हैं कि हमारे सभी विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ें और राष्ट्र निर्माण के भागीदार बने. कार्यक्रम में डॉ दिव्य प्रियदर्शी, शिक्षकेतर कर्मी प्रमोद कुमार रंजन, दिनेश साह, बिलास यादव, अवकाश प्राप्त पीटीआइ अक्षय कुमार दत्ता, स्वयंसेवक प्रणव, […]