Month: September 2023

Noimg

नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने किया उद्घाटन | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जहांगीरपुर बैसी पंचायत के बहेलिया टोला में बीते शुक्रवार को नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का उद्घाटन रंगरा चौक प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमारी निर्मला ने किया । उन्होंने विद्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि शिक्षा सभी के लिए अत्यंत ही जरूरी है, साथ ही यह मौलिक अधिकार भी है। जिसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। यहां इस विद्यालय के अस्तित्व में आ जाने से आसपास के सभी बच्चे शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। जिससे समाज में परिवर्तन देखने को मिलेगा। शिक्षा समाज का दिशा और दशा दोनों निर्धारित करता है। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रंगरा प्रखंड के जिला परिषद् सदस्या शबाना आजमी,पूर्व सरपंच मो. गफ्फर,वर्तमान सरपंच रंजन कुमार, उ०मा०वि०बेसी जहाँगीरपुर […]

Noimg

रंगरा में बाईक सवार युवक सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल, मायागंज रेफर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

अनियंत्रित पिकअप ने बाईक सवार युवक को मारा जोरदार ठोकर नवगछिया : कटिहार जिला स्थित डूमर गांव से अपने घर डुमरिया आने के क्रम में कटरिया तिनटंगा सड़क मार्ग पर स्थित रंगरा मस्जिद के सामने बाईक सवार एक युवक सड़क दुर्घटना में बीते शुक्रवार की शाम गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल युवक की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी स्व. सकलदेव मंडल के पुत्र विजय कुमार मंडल (30) वर्ष के रुप में की गई है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक अपने ससुराल से डुमरिया अपना घर वापस लौट रहा था। इसी क्रम में रंगरा मस्जिद के सामने विपरीत दिशा से आ रही एक अनियंत्रित पिकअप ने बाईक सवार युवक को धक्का मार […]

Noimg

बाबा ब्रजलेश्वर धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

पांच दिवसीय भादो महोत्सव मेला शुरू बिहपुर: प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम में भादो मास के शुक्ल पक्ष के पूर्णिमा तिथि पर शुक्रवार से पांच दिवसीय भादो महोत्सव मेला शुरू हो गया।शुक्रवार को सुबह से ही बाबा मंदिर में जलार्पण करने के लिए श्रद्धालुओ भीड़ सुबह से शाम पांच बजे तक अनवरत जारी रही। मेले का समापन तीन अक्टूबर को होगा। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सह सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी, सचिव श्यामसुंदर राय,कोषाध्यक्ष सह पंसस विमल शर्मा समेत डब्लू राय व गोपाल चौधरी ने बताया कि मड़वा भादो मेले में सिर्फ भागलपुर ही नहीं बल्कि राज्य के लगभग15 जिलों से श्रद्धालु महिला-पुरूष पूरी श्रद्धा व आस्था के साथ बाबा भोले दर्शन व जलार्पण करने पहुंचे हैं।इस मेले […]

Noimg

नवगछिया के कोसी पार कदवा में हुआ City 99 का Grand Opening, अब दियारा वासी करेंगें काफ़ी सस्ते में खरीददारी

उपलब्धिनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया के कोसी पार कदवा के मिलन चौक पर City 99 मिनी मॉल का भव्य उद्घाटन किया गया । City 99 एक ऐसा मिनी मॉल है जहां घरेलू समान, आकर्षक गिफ्ट , खिलौने व अन्य दैनिक उपयोगी समान काफी सस्ते मूल्य पर उपलब्ध है । शुक्रवार को City 99 मॉल का उद्घाटन नवगछिया प्रखंड की जिला परिषद नंदिनी सरकार और प्रेम कुमार के द्वारा की गई . वहीं उद्घाटन के बाद जिला परिषद सदस्य नंदनी सरकार ने कहा कि दियारा वासियों के लिए यह एक सौगात है कि अब उनके दियारा क्षेत्र में 99 रुपए में भी सामान मिलने वाला दुकान का उद्घाटन हो गया। ज्यादातर लोग घरेलू व उपहार वाले सामान खरीदने के लिए नवगछिया या भागलपुर जाते थे […]

Noimg

डेंगू पीड़ितों के लिए जीवन जागृति सोसाइटी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर : डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही हैl खास करके नदी के किनारे बसे गांव में डेंगू का प्रकोप और ज्यादा है l संस्था के द्वारा जागरूकता आभियान चलाया जा रहा है । संस्था के उपाध्यक्ष डॉ सतेंद्र ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस गंभीरता को देखते हुए जीवन जागृति सोसाइटी के द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 9572205142 जारी किया जा रहा है l जिसमें डेंगू से खतरे एवं बचाव की जानकारी दी जाएगी lरोज उपराह्न 3:00 बजे से 4:00 तक डेंगू पीड़ित मरीज फिजिशियन एवं शिशु रोग विशेषज्ञ से बात कर सलाह ले सकते हैंl इस दौरान आपको डॉक्टर अजय कुमार सिंह, ,डॉ विनय कुमार झा,डॉ आरोही अभिनव, डॉ अनु,डॉ विभूति से बात […]

Noimg

रेंगता हुआ शहर भागलपुर, जल्द होगी यातायात व्यवस्था दुरुस्त, यातायात पुलिस विभाग ने की कई बिंदुओं पर समीक्षात्मक बैठक ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर शहर में स्मार्ट सिटी के तहत कई कार्य चल रहे हैं लेकिन अभी भी शहर स्मार्ट नहीं हो पाया है जबकि करोरों रुपए की लागत से शहर के सड़कों एवं नालों साथ ही साथ सौंदरीकरण पर खर्च की गई है, लेकिन अतिक्रमण के चलते अपना शहर रेंगता हुआ नजर आ रहा है, आए दिन लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन को एड़ी चोटी एक करनी पड़ती है, स्कूली बच्चे घंटों सड़कों पर फंसे रहते हैं वहीं दूसरी ओर दफ्तर जाने के लिए लोग काफी परेशान दिखते हैं इसको लेकर यातायात पुलिस एक खास मुहिम जल्द शुरू करने जा रही है जिसको लेकर आज एक अहम बैठक की. गई इस बैठक में यातायात डीएसपी यातायात इंस्पेक्टर […]

Noimg

चलान को लेकर पुलिस पब्लिक में हुई जमकर हाथापाई,चला हाई वोल्टेज ड्रामा ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के समाहरणालय स्थित कचहरी चौक पर चेकिंग के दरमियान एक आम पब्लिक यातायात में तैनात सिपाही से हातपाई पर उतर आए। दरअसल मामला यह था कि उक्त व्यक्ति का पेंडिंग चालान दोपहर में ही काट दिया गया था। पेंडिंग चालान काटने के बाद व्यक्ति वहां से चला गया यह वाकया दोपहर तकरीबन 2:00 बजे की है बताई जा रही है। उक्त व्यक्ति भागलपुर जिले के सनौहला के रहने वाले हैं और उसका नाम अनूप कुमार बताया जा रहा है। वहीं कुछ घंटे बाद व्यक्ति आता है और ट्रैफिक में तैनात सिपाही अमलेश कुमार से यह कह कर भीड़ जाता है कि उसका चालान क्यों काट दिया गया। इसके बाद इसके बाद दोनों में हाथापाई शुरू हो जाती है नौबत […]

Noimg

आसरा और मोती मातृ सेवा सदन के द्वारा 40 बच्चों का किया गया निशुल्क नेत्र जांच परीक्षण ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर,आसरा संस्था एवम् अभिषेक अग्रवाल मोती मातृ आई केयर के सहयोग से आई हेल्थ केयर कैंप का आयोजन भागलपुर के प्रसिद्ध आंखों के डाक्टर दीपांकर सिन्हा (एमबीबीएस मैसूर) (डी •एन •बी नई दिल्ली) (सीनियर रेजिडेंस डॉक्टर जे •एल •एन• एम• सी •एच भागलपुर*) के नेतृत्व में मदनलाल राजकीय कन्या मध्य विद्यालय के छात्राओं को आजकल आँखो में होने वाली मुख्य समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई एवं उनके आंखों की मुफ्त जांच भी की गई 50 बच्चो का इस शिविर में जांच किए गया। अभिषेक आई केयर के ट्रस्टी विनोद अग्रवाल ,बबीता अग्रवाल ने आगे भी ऐसा कार्यकम इस परिसर मे करने की इच्छा जताई। उपस्थित सदस्य केतन कुमार, रिषभ शाह, कुमुद, अभिषेक डोकनिया, अभिनव चोखनी, निलेश मौजूद थे। […]

Noimg

“ठाकुरों के सम्मान में करनी सेना उतरी मैदान में” ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर जिला समाहरणालय गेट, कचहरी चौक पर संध्या राजद पार्टी के राज्यसभा सांसद मनोज झा के ठाकुरों पर टिप्पणी को लेकर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना भागलपुर के द्वारा मनोज झा के बयान पर विरोध दर्ज कराते हुए पुतला दहन किया गया, इस पुतला दहन कार्यक्रम में राजद पार्टी के राज्यसभा सांसद मनोज झा पर जमकर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा बरसे . सबों ने एक शब्द में कहा ऐसा बयान उन्हें शोभा नहीं देता उन्हें माफी मांगनी चाहिए यह ओछी राजनीति है यह कहीं से सही नहीं है। साफ तौर पर ठाकुर के सम्मान में करणी सेवा मैदान में उतरे और जमकर उन पर बरसे। वहीं प्रदर्शनकारियों ने कहा कि देश में आजादी को लेकर सबसे ज्यादा बलिदान अगर […]

Noimg

तिरंगे के साथ निकाला गया जुलूस-ए-मोहम्मदी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर: प्रखंड के विभिन्न गांवों से12 वीं शरीफ के मौके पर धूमधाम व उत्सवी तरीके से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया।जुलूस के दौरान कई जगहों पर सांप्रदायिक सदभाव व आपसी भाईचारे का नजारा भी दिखा।जुलूस-ए-मोहम्मदी में लोग झंडा,पताका,निशान एवं राष्ट्रीय तिरंगा लेकर शामिल थे।वहीं जुलूस में लगाए जा रहे सरकार की आमद-हुजूर की आमद मरहबा के नाराें से पूरा ईलाका गूंजता रहा।जुलूस का विभिन्न गांवों में ग्रामीणों द्वारा इस्तेकबाल किया गया। जुलूस संबधित गांव बिहपुर,झंडापुर व बभनगामा बाजार व बक्रमपुर नयाटोला होते हुए मिलकी गांव स्थित दाता के मजार परिसर पहुंच कर संपन्न हुआ।यहां पर जिप मोईन राईन,मुखिया सलाहुद्दीन समेत दाता मंागन शाह उर्स इंतेजामिया कमेटी के नायब सदर ईरफान आलम,सचिव अबुल हसन व नायब सचिव असद राही समेत मदरसा ईस्लामिया के […]