Month: September 2023

इस्माईलपुर थाना क्षेत्र में बिजली चोरी का अलग-अलग मुकदमा दर्ज ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडगोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

गोपालपुर व इस्माईलपुर थाना क्षेत्र में बिजली चोरी कर उपयोग करने के मामले में बिजली विभाग के कनीय अभियंता अनुराग कुमार के द्वारा गोपालपुर एवं इस्माईलपुर थाना में आधे दर्जन से अधिक लोगों पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कर जुर्माना लगाया है. मिली जानकारी के अनुसार इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के इस्माईलपुर कबूतरा स्थान निवासी चंदन कुमार,छोटेलाल मंडल, विशन देव पासवान, विवेक पासवान, तुलसी मंडल एवं मुंशी. मंडल पर अलग-अलग बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है. चंदन कुमार पर 8466 रुपये ,छोटेलाल मंडल पर 7663 रुपये,बिष्णुदेव पासवान पर 25958 रुपये, विवेक पासवान पर 20657 रुपया, तुलसी मंडल एवं मुंशी मंडल पर 7663 रुपये एवं पूर्व का बकाया 15575 रुपया का जुर्माना किया गया है. गोपालपुर थाना में लत्तीपाकर […]

Noimg

मध्य विद्यालय सोकचा में स्कूली बच्चों ने केवल केला खाने से किया इंकार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया मध्य विद्यालय सोकचा में स्कूली बच्चों ने केवल केला खाने से किया इंकार मध्यान्न भोजन किया वापस. स्कूल के बच्चों ने कहा कि मीनू के अनुसार भोजन एनजीओ वाले नहीं देते हैं. मीनू के अनुसार फल या अंडा दिया जाना था किंतु वे लोग केवल फल केला लेकर आए थे. एक बच्चों पर एक केला दिया जा रहा था. मीनू के अनुसार बच्चों के पुलाव, चना का छोला, सलाद व अंडा या मोसमी दिया जाना था. जो बच्चे अंडा नहीं खाते हैं उसे मोसमी फल दिया जाना था. किंतु सभी बच्चों के लिए केला लाया गया था. स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि मध्यान्न भोजन में स्कूल बच्चे अंडा की मांग कर रहे थे. उसे केला दिया जा रहा […]

Noimg

माध्यमिक शिक्षा पटना की टीम ने नवगछिया के विभिन्न स्कूलों का किया निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया. माध्यमिक शिक्षा पटना की टीम ने नवगछिया के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया. पटना शिक्षा निदेशालय के आदेशानुसार शुक्रवार को नवगछिया में विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण डॉ विमल ठाकुर प्रभारी पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा पटना बिहार के नेतृत्व में किया गया. पटना की टीम सबसे पहले आदर्श मध्य विद्यालय सिमरा गये, जहां प्रधानाध्यापक विनय कुमार यादव, वरिष्ठ शिक्षक सुनील कुमार सहित 11 शिक्षकों में 9 शिक्षक उपस्थित और 2 शिक्षक स्वीकृत अवकाश में मिले.विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति 86 % तथा शौचालय, पानी पीने की समुचित व्यवस्था पाये गये. मध्य विद्यालय दोनिया टोला, पकरा में प्रधानाध्यापक प्रशिक्षण हेतु पटना है. बच्चों की उपस्थिति और वर्ग कक्ष में लाइट ,बैठने व्यवस्था तथा बच्चों के ड्रेस को लेकर उचित निर्देश दिये. विद्यालय […]

Noimg

भादो महोत्सव का श्री रानी सती दादी मंदिर प्रांगण में बड़ी धूमधाम से आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

श्री राणी सती मंदिर सेवा समिति खरीक बाजार की ओर से भादो महोत्सव का आयोजन मंदिर प्रांगण खरीक बाजार में धूमधाम से गुरुवार को किया गया. शुक्रवार को प्रसाद, पूजा, आरती, 56 भोग व मंगल पाठ किया गया. अखंड ज्योत, मैया का भव्य शृंगार, भव्य दरबार आकर्षण का केंद्र था. कार्यक्रम में सवामणि प्रसाद व भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ. भजन संध्या में पिंटू शर्मा धनबाद, सुश्री राजलक्ष्मी धनबाद, सरूपा केजरीवाल नवगछिया, श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिय की ओर से राणी सती दादी को रिझाया गया. लाया थारी चुनरी मैया करो स्वीकार, कितनो प्यारो कितनो सुंदर मैया को दरबार लागे, किसने सजाया दादी तुझे, दादी-दादी बोल दादी सुन लेसी आदि भजनों से पूरा मंदिर परिसर गूंज रहा था. दादी के […]

Noimg

नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचा आर्मी जवान का पार्थिव शरीर || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा गांव निवासी आर्मी जवान अमरजीत उर्फ मुन्ना यादव का पार्थिव शरीर शुक्रवार की रात्रि करीब 11 बजे नवगछिया अनुमण्डलीय अस्पताल पहुँचा । मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक रमन कुमार ने बताया कि उन्हें आधिकारिक रूप से जानकारी दी गई थी कि लतरा के शहीद जवान का शव देर रात नवगछिया पहुँचेगा जो रात्रि नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में रहेगा । वहीं शनिवार की सुबह जवान का शव लतरा गाँव ले जाया जाएगा जहाँ उसे सलामी दी जाएगी। लतरा के जवान का शव दिल्ली से नवगछिया पहुँच गया है।आर्मी जवान अमरजीत की मौत बीमारी के दौरान दिल्ली में हो गया था। उसने 18 वर्ष पहले आर्मी की नौकरी में योगदान दिया था व […]

Noimg

शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का लगाया आरोप ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर. शिवनारायणपुर इलाके की रहने वाली एक युवती ने अंतीचक निवासी एक युवक के विरुद्ध महिला थाना में आवेदन देकर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. उक्त मामले को लेकर गुरुवार को पीड़िता महिला थाना पहुंची थी. जहां उसने मामले में अपना आवेदन जमा कराया है. मामले में पुलिस ने जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही. क्या है मामला…… छह माह की गर्भवती प्रेमिका अपने सिपाही प्रेमी की शिकायत लेकर महिला थाने पहुंच गई। उसने अपने प्रेमी पर आरोप लगाते हुए बताया कि शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के बाद गर्भवती कर उसने छोड़ दिया। अब शादी करने से इनकार कर रहा है। शादी की जिद करने पर […]

Noimg

संतुलित खानपान, संयमित जीवन व नियमित दिनचर्या से ही सभी स्वस्थ रह सकते हैं – डॉ० सुभाष कुमार विद्यार्थी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया की ओर से मवि नारायणपुर प्रांगण में भोजन एवं हमारा स्वास्थ्य विषयक कार्यशाला में बोलते हुए मिशन के सचिव सह इंस्टीच्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस नारायणपुर के निदेशक डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी ने कहा कि आप छात्र हैं. आपके स्वस्थ रहने से ही हमारा राष्ट्र सशक्त और पराक्रमी बनेगा. प्रभारी शिक्षक रवींद्र कुमार यादव ने छात्रों को बताया कि स्वास्थ्य के लिए फ़ास्ट फूड, चाउमीन तथा मैदे से बने खाने का सभी समान अम्लीय होते हैं, जो हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर कर तरह-तरह की व्याधियों से ग्रसित कर देते हैं. खाने में हरे साग-सब्जी, फल आदि का प्रयोग करना चाहिए. स्वच्छता का भी भरपूर ख्याल रखना चाहिए. कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ सुभाष […]

Noimg

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हिंदी दिवस के अवसर पर वीडियोकॉफ्रेसिंग के माध्यम से एक गोष्ठि का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया पुलिस अधीक्षक कार्यायल में हिंदी दिवस के अवसर पर सभी थाना थानाध्यक्षों व ओपी प्रभारी के साथ वीडियोकॉफ्रेसिंग के माध्यम से एक गोष्ठि का आयोजन किया गया. जिमसें डीएसपी मुख्यालय सुनील कुमार पांडे, कार्यायल के सभी शाखा के प्रभारी उपस्थित थे. जिसमें हिंदी के व्यापक उपयोग के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. इसके अतिरिक्त अन्य थाना एवं ओपी अध्यक्षों के द्वारा भिन्न भिन्न विद्यालयों महाविद्यालयों में जाकर उक्त आवसर कम्यूनिटिंग पुलिसिंग के तहत प्रतियोगिता का आयोजन किया. उन लोगों को हिंदी को बढा़ावा देने के लिए जागरूक किया गया. DESK 04 B

Noimg

हिंदी दिवस पर कस्तूरबा विद्यालय मीराचक व जयरामपुर में लेख प्रतियोगिता आयाेजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर:गुरूवार को हिंदी दिवस पर प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मिलकी-मीराचक टाईप वन व जयरामपर गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका माध्यमिक विद्यालय टाईप फोर मे अध्यनरत छात्राओं के बीच लेख प्रतियोगिता हुआ।जिसमें अव्वल आई छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।मीराचक में संचालक रवि कुमार की मौजूदगी में प्रतियोगिता के संचालन में वार्डेन अमिता कुमारी,शिक्षिका शीला कुमारी,कुमारी अंजली व लेखापाल खुश्बू कुमारी सक्रिय रही।वहीं जयरामपुर में वार्डेन ज्योति कुमारी,शिक्षिका खुश्बू कुमारी व अर्चणा कुमारी जुटी रही। संचालक रवि कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में अंग्रेजी की शिक्षा जरूरी है।पर इसके लिए हिंदी को शहीद न किया जाए।आज अभिभावक बच्चों को मिशनरी व अंग्रेजी मीडियम वाले स्कूलों में पढ़ाना अपनी शान समझने लगे हैं।यूरोप में लोग अपनी भाषा अंग्रेजी में […]