Month: September 2023

Noimg

रवि और प्रिंस को शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश टीम में मौका और अशोक सिंह बने जिलाध्यक्ष ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

जनता दल यूनाइटेड शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अमरदीप ने प्रदेश कमेटी और जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी है. नवगछिया संगठन के जदयू के पूर्व मुख्य जिला प्रवक्ता रवि कुमार को पार्टी ने शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौंप दी है. ज्ञात हो जदयू मीडिया सेल के जिला संयोजक के तौर रवि कुमार का बेहतरीन कार्यकाल रहा. लोकसभा चुनाव 2019 के उपरांत पार्टी ने सर्वश्रेष्ठ मीडिया सेल जिला संयोजक का सम्मान भी रवि कुमार को दिया था . इनके लगन और कर्तव्य निष्ठता को देखते प्रदेश जदयू ने 2021 में मुख्य जिला प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी थी. वहीं समता पार्टी के समय से हीं संगठन के पूराने नेता अशोक कुमार सिंह को पुनः शिक्षा प्रकोष्ठ का […]

Noimg

नारायणपुर : प्रतियोगिता संबंधित पुस्तकों का वितरण ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : जवाहर नवोदय विद्यालय में बुधवार को विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के तहत प्राचार्य रोशन लाल, उप प्राचार्य ओम प्रकाश कुमार, विजे प्रभारी अभिमन्यु कुमार, शिक्षक अजीत कुमार व डीके सिंह की उपस्थिति में प्रतियोगिता संबंधित पुस्तकों का वितरण विजेता छात्राओं में किया गया. भारत सरकार की ओर से संचालित विज्ञान ज्योति कार्यक्रम नवोदय विद्यालय में व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम से लड़कियों को विज्ञान में रुचि लेने और कैरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. विभिन्न प्रतियोगिता संबंधित 18 पुस्तकें प्रति छात्रा निःशुल्क दी गयी. जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा सेंटर से मधेपुरा, बेगूसराय व बांका नवोदय की कुल सौ छात्राएं रजिस्टर्ड हैं. जिनकी विजे के विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता रहती है. विज्ञान ज्योति कार्यक्रम […]

Noimg

गोपालपुर प्रखंड के दर्जनों विद्यालयों में शुद्ध पेयजल के लिए छात्र छात्राओं को जाना पड़ता है आसपास के घरों में ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : बिहार सरकार द्वारा हर घर जल योजना के तहत सरकारी विद्यालयों व कार्यालयों से लेकर आम लोगों तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का दावा कर रही है.लेेकिन गोपालपुर प्रखंड सहित अन्य प्रखंडों के दर्जनों विद्यालयों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा लगातार पीएचईडी विभाग को पत्र लिखकर तत्काल शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने को कहा जा रहा है.परन्तु पीएचईडी विभाग कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुर प्रखंड के अंतर्गत दर्जनों विद्यालयों में शुद्ध पेयजल के लिए छात्र छात्राओं को आसपास के घरों में जाना पड़ता है. आदर्श मध्य विद्यालय सैदपुर ,मध्य विद्यालय गोसाईगांव एवं मध्य विद्यालय गोपालपुर मुस्लिम टोला में चापाकल से गंदा पानी निकलने के […]

Noimg

बिहपुर : कोसी की उपधारा में डूबने से एक पशुपालक की मौत ||GS NEWS

कोसीनवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर के जयरामपुर गांव के समीप नगरपारा तटबंध के पास बाना बाबा स्थान के समीप कोसी की उपधारा में डूबने से एक पशुपालक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मवेशी को लेकर दोनों भाई दियारा जा रहा था. रास्ते में कोसी की उपधारा पार करने के दौरान निखिल चौधरी एकाएक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. छोटे भाई को डूबते देख बड़ा भाई गौतम चौधरी उसे लपक कर पकड़ा और ऊपर की ओर खींचा. इसी दौरान वह खुद गहरे पानी में चला गया और डूब गया. उसने छोटे भाई को तो किसी तरह बचा लिया, पर अपनी जान नहीं बचा सका. दो घंटे मशक्कत कर स्थानीय लोगों ने निकाला शव मृत पशुपालक गौतम चौधरी भ्रमरपुर वार्ड 12 […]

Noimg

अपनी मांगों को पूरा करने के लिए जीबी कॉलेज, मदन अहिल्या महिला कॉलेज के शिक्षिकेत्तर कर्मियों ने किया हड़ताल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : अपनी मांगों को पूरा करने के लिए जीबी कॉलेज, मदन अहिल्या महिला कॉलेज नवगछिया शिक्षिकेत्तर कर्मियों ने हड़ताल किया. मदन अहिल्या महिला कॉलेज में बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ भागलपुर के निर्णय के आलोक में महाविद्यालय के परिसर में प्रयोग प्रदर्शक अरूण कुमार की अध्यक्षता में तुतीय वर्गीय कर्मी, चतुर्थवर्गीय कर्मी की बैठक हुआ. जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि विश्व विद्यालय के पत्र जिसमें 25 प्रतिशत कटौती का आदेश है. उस आदेश के विरूद्ध 13 सितंबर से सभी कर्मी उपस्थिति दर्ज कर महाविद्यालय के सभी कार्यों को बाधित किया जायेगा. प्रायोगिक परीक्षा को छोड़कर इस मौके पर असदुज्जमा, आशा सिंह, नीता, सीमा गुप्ता, सुनील कुमार मंडल, शंकुतला देवी, अंजु कुमारी, मधुमति, मु. नवी […]

Noimg

साइबर ठग नें 1 लाख 49 हजार रुपये का लगाया चुना ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

महिला नें एसपी को दिया आवेदन नवगछिया : मिल्की गौशाला के संतोष कुमार की पत्नी रीना देवी ने साइबर ठग पर एक लाख 49 हजार रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. रीना देवी ने आवेदन में बताया कि मेरा खाता एसबीआई नवगछिया में हैं. मोबाइल के व्हाट़सएप पर अज्ञात नंबर 8882071075 से ओडियो मैसेज आया कि मैं लोगों को गेम जिताने में हेल्प करता हूं. 25 प्रतिशत पर काम करता हूं. आपका रुपया आपके खाते में आने के बाद में 25 प्रतिशत ले लूंगा. उस समय वह मोबाइल नंबर मेरे बेटे उत्कर्ष (14) के हाथ में था. उसने कलर किंग गेम का बेवसाइट भेजा. बोला […]

Noimg

नवगछिया एसपी ने नयाटोला में वार्ड पार्षद सुशीला देवी के घर का किया सर्वे ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने नगर परिषद नवगछिया के नयाटोला में वार्ड पार्षद सुशीला देवी के घर का सर्वे किया. इस संबंध में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मुख्यालय का निर्देश हैं कि शहरी क्षेत्र के प्रत्येक घर का वोटरलिस्ट के अनुसार सर्वे करना हैं. पुलिस पदाधिकारी जब आपके घर आयेगा. वह अपना नाम पद व मोबाइल नंबर बतायेगा. उसके पश्चात गृह स्वामी या घर के सदस्यों से घर में कितने लोग रहते हैं. क्या करते हैं उसकी जानकारी लेगा. यदि आपके घर में किराएदार रहते हैं तो उसका नाम, पता, मोबाइल नंबर, फोटे भी लिया जायेगा. अक्सर पुलिस पदाधिकारी को लोकल अपराधियों के बारे में जानकारी रहती हैं. किंतु जो अपराधी किराएदार के रूप में […]

Noimg

विक्रमशिला सेतु पर बस ने पीछे से बाइक में मारी टक्कर पति घायल पत्नी की मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 04 B0

नवगछिया : विक्रमशिला सेतु पर बस ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार पति घायल हो गया और पत्नी की मौत हो गयी. मृतका मधेपुरा जिला के भराही थाना हनुमान नगर चौराह के संजय यादव की पत्नी ललिता देवी है. घायल संजय यादव ने बताया कि दोनों बेटी की सास समधन के श्राद्ध कर्म के बाद गंगा स्नान करने महादेवपुर घाट जा रहे थे. रास्ता मालूम नहीं होने से गलती से पुल पर चढ़ गये. मेहर रानी बस पूर्णिया से भागलपुर जा रही थी. पुल के पाया नंबर 35 के पास बस ने पीछे से ठोकर मार दी. इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों को परवत्ता थाना की […]

Noimg

भागलपुर में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप के रोकथाम सुझाव एवं समाधान के लिए नगर निगम के महापौर कार्यालय कक्ष में हुई बैठक||GS NEWS

बिहारभागलपुरसमस्याDESK 040

भागलपुर में लगातार डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही चला जा रहा है शहर में कोरोना से भयावह महामारी का रूप डेंगू लेट चला जा रहा है, सदर अस्पताल से लेकर मायागंज अस्पताल तक जितने भी डेंगू मरिज के लिए बेड बनाए गए थे सभी फूल हो गए हैं, अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल है शहर में साफ सफाई नहीं रहने के चलते और भी इसमें तेजी से बढ़ोतरी होती चली जा रही है कुछ दिन पहले महापौर ने चार टीम बनाकर सभी वार्डों में ब्लीचिंग का छिड़काव और फोग मशीन से फॉगिंग कराई थी लेकिन कल जब निरीक्षण के लिए मेयर निकली तो नजारा कुछ और ही था, शहर के हर वार्ड में कूड़े का अंबार लगा हुआ था, […]

रिटायर्ड फौजी ने पहले आंख में डाला मिर्ची का पाउडर और तलवार से गले पर किया धारदार हथियार से प्रहार, बचाव में पत्नी सामने आई तो उसे भी किया लहूलुहान || GS NEWS

अपराधबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

भागलपुर,सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मशदी गांव से एक सनसनीखेज घटना सामने आ रही है जहां एक रिटायर्ड फौजी ने पति-पत्नी दोनों को धारदार हथियार से लहू लुहान कर दिया पहले आंख में मिर्ची का पाउडर डाला फिर धारदार हथियार से वार किया बचाव में पत्नी सामने आई तो उसे भी लहू लोहान कर दिया, खेत में काम कर रहे उचित लाल मंडल और उनकी पत्नी सावित्री देवी की गला काटकर हत्या करने का प्रयास गांव के ही रिटायर्ड फौजी जमादार मंडल के द्वारा किया गया। दरअसल खेत में उचित लाल मंडल कम कर रहे थे इसी दौरान आरोपी जमादार मंडल पहुंचा और पहले उचित लाल मंडल की आंखों में मिर्ची का पाउडर डाल दिया और उसके बाद तलवार से गले […]