Month: September 2023

Noimg

नौ सितंबर के राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए छह बेंच||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : नौ सितंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए छह बेंच बनाए गए हैं. इस संबंध में विधिक सेवा के सचिव सह अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी ने बताया कि प्रथम बेंच पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम सुनील कुमार सिंह, पैनल अधिवक्ता मनीष कुमार रहेंगे. इस बेंच पर मोटर केस, यूको बैंक के ऋण वसूली होंगे. द्वितीय बेंच पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय सुशांत रंजन पैनल अधिवक्ता पूजा कुमारी रहेंगी. इस बेंच पर मोटर एक्ट के केस इसी न्यायालय के, पंजाब नेशनल बैंक के ऋण वसूली होंगे. बेंच नंबर तीन पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय राकेश रंजन सिंह पैनल अधिवक्ता नवीन कुमार रहेंगे. इस बेंच पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम, द्वितीय व […]

Noimg

जेपी कॉलेज में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति-जनजाति व छात्राओं से सामान्य पाठ्यक्रम में किसी भी प्रकार की शुल्क नहीं||GS NEWS

नारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : जयप्रकाश महाविद्यालय में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति-जनजाति व सभी वर्गों की छात्राओं से सामान्य पाठ्यक्रम में सभी भी प्रकार के शुल्क नहीं लिये जायेंगे. प्रभारी प्राचार्य डॉ सत्येंद्र कुमार ने बताया कि योगदान के बाद बिहार सरकार व विश्वविद्यालय के निर्देश पर एससी, एसटी व बालिकाओं का नि:शुल्क नामांकन लिया जा रहा है. सांकेतिक रूप से एक रुपया का रसीद काटा जा रहा है. जिन छात्राओं से शुल्क लिया जा चुका है उन्हें रसीद दिखाने पर वापस कर दिया जायेगा.अभाविप नारायणपुर के नगर मंत्री, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पंकज यादव व अन्य ने इसके लिए नये प्रभारी प्राचार्य से मांग की थी. DESK 04

Noimg

डीलर सहित उनके परिवार के आठ व्यक्ति के विरुद्ध थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता वार्ड नंबर 11 निवासी विजय मंडल ने डीलर सहित उनके परिवार के आठ व्यक्ति के विरुद्ध थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में बताया है कि बंटी कापरी, दिनेश कापरी, परवीन कापरी, दयाल कापरी, मनकेशर कापरी, भुनेश कापरी, नंदन कापरी, भावेश कापरी सभी शराब का रैकेट चलता है. नशा भी करता है और असामाजिक तत्वों से सांठगांठ भी रखता है. सभी पर मारपीट का भी आरोप लगाया है. यह भी कहा है कि झूठे केस फंसा देने की धमकी भी देता है. DESK 04

Noimg

इस्माइलपुर बिंंद टोली तटबंध पर कैंप कार्यालय के निकट ध्वस्त हुए भाग का किया निरीक्षण||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया : जल संसाधन विभाग की उड़नदस्ता टीम ने इस्माइलपुर बिंंद टोली तटबंध पर कैंप कार्यालय के निकट ध्वस्त हुए भाग का निरीक्षण किया. फ्लड फाइटिंग में उपयोग की गई सामग्री की जांच की. उन्होंने यहां हुए कटाव की जानकारी भी ली. बताते चलें कि पिछले सप्ताह इस्माइलपुर-बिंदटोली के बीच सैदपुर गांव के समीप कैंप कार्यालय स्थित स्पर संख्या 6 एन के डाउन में लगभग डेढ़ सौ मीटर कटाव हो गया था.इसके रीस्टोरेशन में जल संसाधन विभाग को सप्ताह से अधिक का समय लग गया था. रीस्टोरेशन कार्य में जल संसाधन विभाग के द्वारा कई तरह की सामग्रियों का उपयोग किया गया है. उपयोग की गई सामग्रियों की जांच के लिए उड़नदस्ता टीम आई थी. मौके पर अधीक्षण अभियंता व […]

Noimg

बीए पार्ट टू व पार्ट थर्ड का फार्म भरने को लेकर छात्रों ने बनारसी लाल सराफ कालेज में किया हंगामा||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरशिक्षाDESK 040

नवगछिया : बीए पार्ट टू व पार्ट थर्ड का फार्म भरने को लेकर छात्रों ने बनारसी लाल सराफ कालेज में जमकर हंगामा किया. छात्रों ने बताया कि परीक्षा के फार्म भरने की निर्धारित तिथि बीना फाइन के आठ सितंबर तक ही था. शुक्रवार को अधिक संख्या में छात्र बीए पार्ट वन पार्ट टू फार्म भरने के लिए काफी अधिक संख्या पहुंच गए. दो बजे के बाद फार्म भरने के सभी कांउटर बंद कर दिए गए. इसकों लेकर बचे हुए छात्रों ने कॉलेज में छात्र हंगामा करने लगे. छात्रों की मांग थी कि हम लोगों का फार्म भरवाया जाए. इस संबंध में काॅलेज के प्राचार्य मु. नईम उद्दीन ने कहा कि फार्म भरने का डेट मात्र चार दिन दिया गया था. […]

Noimg

शाहिद गौतम का पार्थिव शरीर पहुंचा उनके पैतृक गांव||GS NEWS

नवगछियाभागलपुररंगरा चौकDESK 040

हज़ारों की तादाद में मोटरसाइकिल और पैदल लोगों ने हाथों में तिरंगा लिए देश के शहीद के पार्थिव शरीर का किया अगुवाई भारत माता की जय और शहीद गौतम अमर रहे के नारों से गूंजायमान हुआ पूरा इलाका नवगछिया : पिछले 6 सितंबर को ड्यूटी के दौरान पंजाब के पटियाला में तैनात आर्मी जवान गौतम यादव के शहादत के बाद उनका पार्थिव शरीर बीते शुक्रवार की शाम उनके पैतृक गांव नवगछिया अनुमंडल के रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तीनटंगा दियारा के प्यारेलाल टोला लाया गया। जिसमें रंगरा चौक से ही हजारों की तादात में पैदल और मोटरसाइकिल से हाथों में तिरंगा लिए गाजे बाजे के साथ लोगों ने देश के सच्चे सपूत सैनिक के पार्थिव शरीर का अगुवाई किया। इस दौरान […]