Month: September 2023

Noimg

कृष्जन्माष्टमी पर आयोजित दंगल प्रतियोगिता में महिला वर्ग में पटना की नुतन एवं पुरूष में यूपी के अरविंद यादव बने विजेता||GS NEWS

खेल खिलाड़ीनारायणपुरभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – श्री कृष्ण मंदिर परिसर नारायणपुर में कृष्णाष्टमी मेले के अवसर पर ग्रामीणों के सहयोग से मेला समिति के तत्वावधान में दंगल प्रतियोगिता में शुक्रवार को अंतराष्ट्रीय पहलवानों ने अपना अपना दाॅव पेच के साथ दमखम दिखाया। दंगल का शुभारंभ मेला समिति के अध्यक्ष पुर्व बीइईओ रणविजय यादव एवं प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्धघाटन किया।मालूम हो की कृष्णाष्टमी मेला परवान पर है। मेले में विभिन्न प्रकार के झुले के साथ दुकानें सजी हुई है।और कथावाचिका वर्षा नागर के द्वारा प्रवचन किया जा रहा है।शुक्रवार को आयोजित दंगल प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में यूपी चंदौली के अरविन्द यादव प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर विजेता बने वहीं बनारस के आशीष यादव द्वितीय और पुलिस जिला नवगछिया […]

Noimg

झूम नाच कर रिझाया गया झुंझुनू वाली दादी को||GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 040

धूमधाम से किया गया रानी सती दादी का मंगल पाठ नवगछिया दादी मंडली नवगछिया में भादो नवमी पर मारवाड़ी विवाह भवन में रानी सती दादी का मंगल पाठ बड़ी धूमधाम से किया गया जिसमें 175 महिलाओं ने मंगल पाठ में हिस्सा लिया । मंगल पाठ तरुण मारोदिया (दरभंगा) द्वारा कराया गया । वही दादी मंडली के द्वारा नृत्य एवं भजनों से दादी को रिझाया जा रहा था । हाथों में निशान हो सामने झुन्झनू धाम हो, लाल चुनरिया चम चम चमके, दिन रात सती मात थारा मंगल गाऊ, धन्य घड़ी धन्य भाग्य हमारा दादी जी मारा घरा पधारा करो स्वागत दादी को हाथो मे निशान हो मुख मे दादी नाम हो आदि भजनों से दादी को रिझाया गया । कार्यक्रम […]

Noimg

वृंदावन बिहारी लाल की जय जैसे जयघोष के साथ गोसाईं में स्थापित प्रतिमा का विषर्जन||GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 040

सदियों से चली आ रही परंपरा के साथ ग्रामीणों ने भक्ति भाव में किया विसर्जन नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाई गांव में चल रहे तीन दिवसीय कृष्ण जन्माष्टमी का शुक्रवार की संध्या प्रतिमा विसर्जन के साथ शांतिपूर्ण संपन्न हो गया । श्री कृष्ण जन्माष्टमी का महोत्सव बुधवार की रात्रि भगवान श्री कृष्ण लाल के जन्मोत्सव प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा से प्रारंभ हुई थी वहीं गुरुवार को दिन मेला व कीर्तन भजन का आयोजन किया गया इसके अलावा शुक्रवार को विसर्जन पूजन के बाद ग्रामीणों द्वारा पूरे भक्ति भाव जय घोष दर्जनों जयकारों के साथ पूरे गांव में भ्रमण करने के बाद प्रतिमा को स्थानीय गंगा घाट पर विसर्जित कर दिया गया । इस दौरान गोपालपुर थाने के कई पुलिस […]

Noimg

नगर आयुक्त के तालिबानी फरमान से परेशान होकर वार्ड पार्षद मिलने पहुंचे भागलपुर के सांसद अजय मंडल से||GS NEWS

बिहारभागलपुरसमस्याDESK 040

भागलपुर नगर निगम अपने आप में एक प्रदर्शन का अड्डा बन गया है कभी यहां सफाई कर्मी तो कभी पार्षद और कभी खुद मेयर उपमेयर भी प्रदर्शन करते दिखते हैं मुख्य रूप से यह कहा जाए कि नगर निगम अभी जुबानी जंग का अड्डा बन गया है वहीं पार्षद नगर आयुक्त डॉ योगेश सागर के तालिबानी फरमान से परेशान होकर पहले विधायक अजीत शर्मा से मिलने पहुंचे और आज सांसद अजय मंडल से मिलने पहुंचे ,पार्षदों का मुख्य रूप से यह कहना है कि हम नगर निगम में भी बंधकर और तालिबानी फरमान के अंदर रहते हैं यह कहीं से सही नहीं है हम जनप्रतिनिधि फील्ड में रहने वाले लोग हैं अगर लोग हमें चुनकर पार्षद की कुर्सी पर बैठाया […]

बिहार राज्य वैक्सीन कोरियर संयुक्त संघर्ष मंच के द्वारा 11 सूत्री मांगों को लेकर किया मार्च||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर जिला में बिहार राज्य वैक्सीन कोरियर संयुक्त संघर्ष मंच द्वारा अपने 11 सूत्री मांगों को लेकर के सदर हॉस्पिटल से जिला स्वास्थ समिति कार्यालय भागलपुर तक रोड मार्च करते हुए. पंहुचा और अपने मांगों का ज्ञापन सौंपा जिसमें मुख्य मांगे प्रत्येक माह 30 दिन का कार्यों की मांग, 1000 ग्रामीण आबादी पर एक कोरियर की बहाली, 10000 तक की मां मानदेय देने की मांग, वैक्सीन के प्रत्येक डब्बे पर ₹90 से बढ़ाकर ₹500 करने की मांग, आशा ममता की तरह मृत्यु उपरांत ₹400000 अनुदान राशि देने की मांग, प्रत्येक कोरियर की 1200000 की बीमा की मांग के ज्ञापन को सौंपा. DESK 04

विद्युत विपत्र सुधार व अन्य शिकायत निवारण से संबंधित एक दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर,साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के द्वारा उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम के तहत विद्युत आपूर्ति अंचल भागलपुर द्वारा आज विद्युत विपत्र सुधार एवं अन्य शिकायत निवारण से संबंधित शिविर का आयोजन विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल मुजाहिदपुर में लगाया गया जिसमें सैकड़ो बिजली उपभोक्ता अपनी समस्याओं को लेकर आए और अधिकारियों से मिले और उनका समाधान किया गया जिन उपभोक्ताओं का समाधान नहीं हो पाया है उन्हें जल्द समाधान करके मोबाइल पर सूचित कर दिया जाएगा वहीं आज के इस उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम के विद्युत विपत्र सुधार एवं अन्य शिकायत निवारण से संबंधित शिविर में दर्जनों उपभोक्ता एक तरफ जहां खुश होकर गए वहीं कुछ लोग नाखुश भी दिखे सबों का मुख्य रूप से शिकायत था कि हमारी रीडिंग […]

Noimg

बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर डीएसपी डाक्टर गौरव कुमार के नेतृत्व में निकाला गया जागरुकता अभियान||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के सुलतानगंज में बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर कृष्णगढ़ चौक पर डीएसपी डाक्टर गौरव कुमार के नेतृत्व में पुलिस पब्लिक के बीच विभिन्न समस्याओं को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया| इस दौरान डीएसपी डाक्टर गौरव कुमार, थानाध्यक्ष प्रिय रंजन कुमार ने पुलिस पब्लिक के विभिन्न विभिन्न समस्याओं के बारे में विस्तार से बताते हुए शहर से पंचायत तक हर घर में दस्तक देते उनके साथ मित्रता बनाकर उनकी हर समस्याओं को कैसे निदान किया जाएगा| इसके लिए सारी बातें बताया गया| इस दौरान सरपंच अध्यक्ष विमल किशोर यादव, लोजपा प्रखण्ड अध्यक्ष मनिष कुमार, समाजसेवी शिबम चौधरी,वार्ड पार्षद संजय चौधरी, नविन कुमार बन्नी, विभुति यादव, भाजपा नेता मनोज सिघानिया, राजद नेता दिलिप गुप्ता ने कहा पुलिस पब्लिक के साथ […]

Noimg

दादी मंडल के द्वारा आज 175 महिलाओं द्वारा मारवाड़ी विवाह भवन में किया जाएगा रानी सती दादी का मंगल पाठ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया दादी मडल के द्वारा भादो नवमी के शुभ अवसर पर आज मारवाड़ी विवाह भवन नवगछिया में तरुण मारोदिया ( दरभंगा) के द्वारा संगीतमय रानी सती दादी का मंगल पाठ 175 महिलाओ द्वारा किया जाएगा जिसमे दादी मंडली की सभी मेंबरों के अलावा नवगछिया की महिलाये शामिल होगी । मंगल पाठ में दादी को चुनरी एवं 56 भोग चढ़ाया जाएगा मैया का भव्य दरबार बनाया जाएगा जो आकर्षण का केंद्र होगा यह क्रायक्रम दोपहर 1:00 बजे से किया जाएगा जिसमें महिलाओं द्वारा दादी के भजनों से दादी को झूमते नाचते रिझाया जाएगा इस क्रार्यक्रम को सफल बनाने मे दादी मंडली कि नीलम केडिया, सरिता यादुका, श्वेता भुबना , रिम्पा केडिया, सुनीता यादुका पूजा रूंगटा ,चित्रा टिबड़ेवाल , बबीता केडिया , […]