Month: September 2023

Noimg

गोपालपुर में दो दिनों में दो मरीज मिले डेंगू के || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाभागलपुरDESK 040

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर में दो दिनों में दो मरीज डेंगू के मिले हैं. यह जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सुधांशु कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि बुधवार को सैदपुुर व गुरुवार को बाबू टोला कमलाकुंड के एक-एक मरीज जांच डेंगू के मिले हैं. उन्होंने बताया कि दोनों मरीजों को दवा देकर घर में ही इलाज किया जा रहा है. उन्होंने ग्रामीणों से अपने आसपास जल-जमाव नहीं होने देने की अपील करते हुए कहा कि कूलर का पानी प्रतिदिन बदलें. मच्छरों से बचने हेतु पूरे बांह की कमीज पहने व सोते समय मच्छरदानी का उपयोग जरूर करें. DESK 04

Noimg

अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब किया बरामद||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाभागलपुरDESK 040

पिछले दो दिनों से गोपालपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है. बुधवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर गोसाईंगांव के मुकेश यादव पिता स्व राजाराम यादव के घर दो कार्टन (छह लीटर) विदेशी शराब बरामद कर कारोबारी मुकेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गुरुवार की दोपहर गुप्त सूचना के आधार पर लतरा गांव के एक व्यक्ति के शौचालय से भारी मात्रा में विदेशी शराब मिली. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि शराब की बोतल की गिनती की जा रही है. DESK 04

Noimg

डायन का आरोप लगाकर महिला व उसके परिजनों को मारपीट कर किया घायल||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

रंगरा ओपी के जहांगीरपुर बैसी में डायन का आरोप लगाकर महिला व उसके परिजनों को मारपीट कर घायल कर दिया दा. घायलों जोगेंद्र डोम, इनकी पत्नी बिंदा देवी, पूनम देवी, प्रियंका कुमारी, बेचन डोम, शंभू डोम शामिल हैं. बिंदा देवी पर डायन होने का आरोप लगाया गया है. 112 नंबर के माध्यम से पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस ने माैके पर पहुंच कर सभी घायल को इलाज के अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. इस संबंध में पीड़िता बिंदो देवी ने बताया कि बिनो डोम की चाची अक्सर बीमार रहती है. उन लोगों का आरोप है कि बिंदो देवी ने जादू टोना करके बीमार किया है. इसी बात को लेकर बिनो डोम, लक्ष्मण डोम, पप्पू डोम, सनोज डोम, छोटे […]

लतरा से पुलिस ने विलक्षण यादव के बाथरूम से भारी मात्रा में शराब किया बरामद||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया के गोपालपुर थाना के लत्तरा से पुलिस ने विलक्षण यादव के बाथरूम से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विलक्षण यादव के छापेमारी की गई. उसके घर स्थित बाथरूम से भारी मात्रा में विभिन्न कंपनियों की शराब बरामद हुई है. गोपालपुर थाना में बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. बरामद शराब में 750 एमएल की 156 बोतल, 375 एमएल की 1769 बोतल, 180 एमएल की 480 बोतल शराब बरामद की गई है. छापेमारी दल में गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, सअनि रविन्द्र कुमार सिंह मौजूद थे. DESK 04

चेहल्लुम के मौके पर गुरुवार को लाठी के इनामी मुकाबले का आयोजन ||GS NEWS

बिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर. मंजिलगाह मैदान पर मुहर्रम के चालीसवां ( चेहल्लुम ) के मौके पर गुरुवार को लाठी के इनामी मुकाबले का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन हेडक्वार्टर डीएसपी सुनील पांडे, बीडीओ सत्यनारायण पंडित, सीओ बलिराम प्रसाद व उपप्रमुख एनामुल ने किया. समारोह की सरपरस्ती बिहपुर खानकाह के गद्दीनशीन कौनेन खां फरीदि व अध्यक्षता मुहर्रम इंतेजामिया कमिटी के सदर मोहम्मद इरफान आलम ने किया. इनामी मुकाबले में आधा दर्जन से अधिक टीमों ने भाग लिया. खिलाडियों ने मुकाबले के दौरान परंपरागत शस्त्र तलवार, लाठी, भाला, फरसा, चाकू एवं बाना आदि से बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. वहीं मुकाबले के दौरान खिलाडियों का दर्शकों ने ताली बजा कर हौसला अफजाई किया. मुकाबले के चयन समिति में मोहम्मद अफरोज, मोहम्मद वाजिद अली,मोहम्मद मंटू ,मोहम्मद […]

Noimg

जन्माष्टमी पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन||GS NEWS

नारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : एनएच 31 बस स्टैंड के समीप श्रीकृष्ण मंदिर परिसर में गुरुवार को जन्माष्टमी पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आयोजन में एक महिला व 25 पुरूष पहलवानों की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया. कुश्ती की शुरुआत नेपाल से आयी महिला पहलवान मनीषा व बनारस की पूजा यादव की जोड़ी को आजमाकर किया गया. कुश्ती में महिला पहलवानों की जोड़ी में मनीषा विजेता रही. मेला संचालन समिति के मंटू यादव ने बताया कि पुरुष कुश्ती में बनारस के आशीष यादव का सर्वोच्च प्रदर्शन रहा. जिसे रेफरी गुलशन यादव व महेन्द्र यादव के द्वारा विजेता घोषित किया गया. शुक्रवार को दोपहर तीन बजे से महिला पहलवानों व नेपाल के आशीष थापा व उनके आठ सदस्यीय टीम व अन्य के […]