Month: September 2023

Noimg

भागलपुर में डेंगू से भयावह हुई स्थिति अस्पतालों में बढ़ाए गए बेड||GS NEWS

बिहपुरभागलपुरसमस्याDESK 040

भागलपुर में डेंगू से स्थिति भयावह होती जा रही है. लगातार डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. मायागंज अस्पताल में भर्ती डेंगू के 7 मरीजों की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. वहीं भागलपुर के सदर अस्पताल में डेंगू के 17 नए मरीज भर्ती होने के बाद अस्पताल प्रबंधक अलर्ट मोड में नजर आ रही. सदर अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए समुचित व्यवस्था की गई है. महिला और पुरुष मरीजों के लिए अलग-अलग वार्ड बनाए गए हैं. बेड की संख्या बढ़ाकर 30 कर दिया गया है. सदर अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए पर्याप्त बेड और दवाई उपलब्ध है । DESK 04

Noimg

हृदय विदारक घटना का हुआ भंडाफोड़ : ससुर ही निकला दामाद का हत्यारा, हत्या में प्रयुक्त हथियार और गाड़ी के साथ घर दबोचा गया

अपराधबिहारभागलपुरDESK 040

झारखंड से सहरसा ले जाते हुए शराब की बड़ी खेप पुलिस ने की जप्त, किया हथियार के साथ तीन युवक को गिरफ्तार भागलपुर : 3 सितंबर को देर रात अपनी गर्भवती पत्नी को भागलपुर के मायागंज अस्पताल देखने जा रहे भागलपुर सबौर थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी चंद्रशेखर कुमार की हत्या कर उसके शव को गोराडीह थाना क्षेत्र के मोहनपुर बहियार में फेंक दिया गया | घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई और भागलपुर पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर को एक चैलेंज के रूप में लेते हुए तीन दिनों के अंदर हत्यारे को हत्या में प्रयुक्त हथियार और गाड़ी के साथ हर दबोचा और उसे सलाखों के पीछे भेज दिया | भागलपुर के सीनियर एसपी आनंद कुमार ने […]

Noimg

भागलपुर में प्राइवेट क्लीनिक में मरीज के परिजनों को डॉक्टर ने पीटा, मोबाइल तक तोड़ डाला, पत्रकारों से भी की बदसलूकी||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

श्री नागेश्वर ऑर्थो & थर्मो अस्पताल में हुई घटना भागलपुर जोकसर थाना क्षेत्र नवयुग विद्यालय रोड स्थित श्री नागेश्वर ऑर्थो & थर्मो अस्पताल में मरीज के साथ डॉक्टर ने गुंडागर्दी की। दरअसल बीते सात दिन पूर्व बेगूसराय से एक मरीज भागलपुर के श्री नागेश्वर ऑर्थो अस्पताल में भर्ती हुआ था। पैर में गंभीर चोटें लगी थी। डॉक्टर ने करीब चार दिन तक इलाज किया, लेकिन पैर में कोई सुधार नहीं हुआ, सातवें दिन डॉक्टर ने परिजनों से कहा कि पैर काटना पड़ेगा, नस कम नहीं कर रहा है, परिजन तैयार नहीं हुए, हालांकि परिजनों ने आरोप लगाया कि जबरदस्ती डॉक्टर ने पैर काटने को कह रहा था। परिजनों के तरफ से अस्पताल प्रबंधन को 60 हजार रूपए दे दिया गया […]

Noimg

कई मार्गो से या अली -या हुसैन के नारों के साथ निकाला गया चेहल्लुम का जुलूस

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर जिला मुख्यालय समेत कई ग्रामीण इलाकों में चेहल्लुम का पर्व मनाया गया इस दौरान कई झांकियां निकाली गई, चेहल्लुम के जुलूस के दौरान युवाओं ने परंपरागत गतका खेल का प्रदर्शन किया, जुलूस के साथ लाठी आदि लेकर युवाओं की टोली ने अपने सोर्य का भी खूब प्रदर्शन किया, इस दौरान शांतिपूर्ण माहौल में चेहल्लुम जुलूस शांतिपूर्ण व भाईचारे के साथ सुगमता से संपन्न करने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारी पुलिस बल के साथ जगह-जगत तैनात रहे शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शांति समिति के लोगों ने भी अपना काफी अहम सहयोग दिया सभी जुलूस अपने निर्धारित समय पर निश्चित रूप से निकल गए इस दौरान ढोलबाजों से पूरा शहर गूंज उठा, सभी रूट से आए चेहल्लुम की झांकी एक […]

Noimg

नवगछिया के गोसाईं गाँव में जयकारों के बीच नंदलाला का हुआ जन्मोत्सव

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 040

अंग प्रदेश के सुप्रसिद्ध सह नवगछिया अनुमण्डल के गोपालपुर प्रखंड अन्तर्गत गोसाईं गाँव के श्री कृष्ण मंदिर में बुधवार की रात्रि भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव पूजा अर्चना ,प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन धूमधाम से हुआ । मौके पर पंडित शुभंकर झा द्वारा पुरोहित वीरेंद्र नारायण झा पूजन पूजा अर्चना कर रहे थे । सैकड़ों वर्षों से चलती आ रही परंपरा के अनुसार गांव के लोगों ने गंगा तट से मिट्टी वर्जन लाकर भगवान का पूजा अर्चना प्रारंभ किया । मंदिर के पुजारी विपिन कुमार झा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष पूरे धूमधाम से जन्मोत्सव का कार्यक्रम होता है जन्माष्टमी के रात्रि भगवान का जन्मोत्सव होता है महिलाओं द्वारा डलिया चढ़ाया जाता है व मन्नत पूरी होने पर भगवान को बाँसुली […]

Noimg

सड़कों पर कहीं भी वाहन लगाने वाले हो जायें सावधान, ट्रैफिक पुलिस चस्पां कर देगी चालान

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर शहर की यातायात व्यवस्था को निर्बाध रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने जाम से ग्रसित तीन सड़कों को चिन्हित करते हुए यत्र तत्र वाहनों को लगाने वाले से नये तरीके से जुर्माना वसूल करने का निर्णय लिया है. प्रयोगात्मक रूप से यह व्यवस्था खलीफाबाग चौक, पटल बाबू रोड और तिलकामांझी हटिया रोड पर मंगलवार को लागू कर दिया गया है. मंगलवार को करीब 125 वाहनों का चालान काटते हुए वाहन मालिक की अनुपस्थिति में उनके वाहनों पर चालान चिपकाया गया है. ट्रैफिक पुलिस को इस तरह से देना होगा चालान अत्यधिक भीड़ भाड़ वालो सड़कों पर देखा जाता है कि सड़क किनारे अगर एक भी बाइक को आरा तिरछा खड़ा कर दिया जाय तो देखते ही देखतें जाम की […]

Noimg

के के पाठक के सुधार पर हेडमास्टर की चोट .. युवक नें कहा – साहब मेरी शादी नहीं हुई और स्कूल में मेरे बच्चे के नाम पर निकाल रहा छात्रवृत्ति और ड्रेस का पैसा || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

शिक्षा के मंदिर में शिक्षक हीं कर रहे फर्जीवाड़ा ,स्कूल में नही है बच्चे का नाम फिर भी फर्जी तरीके से निकाल गई पोशाक राशि , स्कूल की शिक्षिका हीं निकली चोर वैसे तो स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है लेकिन जब स्कूल के शिक्षक ही फर्जीवाड़े पर उतर आए तो फिर शिक्षा क्या और स्कूल क्या? हालांकि शिक्षा विभाग को अपर मुख्य सचिव के के पाठक पूर्ण रूपेण सुधारने के प्रयास में लगे हुए हैं लेकिन कुछ ऐसे भी शिक्षक हैं जो उनके इस प्रयास को विफल करने में जी जान लगा कर बैठे हुए हैं।पूरा मामला नवगछिया अनुमंडल के नगरह पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय पासवान टोला नगरह से सामने आया है जहां की प्रधानाध्यापिका व शिक्षिका […]

Noimg

म्यूजिकल चेयर में किरण शर्मा बनी विजेता तो छाया भारती रही उपविजेता

नवगछियाशिक्षाDESK 040

जीएस न्यूज़ अखबार द्वारा शिक्षकों के लिए आयोजित हुआ फन प्रतियोगिता नवगछिया : जीएस न्यूज़ अखबार द्वारा स्थानीय बाल भारती विद्यालय के प्रांगण में शिक्षक दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक फनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । फन प्रतियोगिता में प्रतियोगिता के कोऑर्डिनेटर निसिस कुमार द्वारा म्यूजिकल चेयर खेल को फन रूप में करवाया गया । वहीं इसमें चैनल के संपादक बरुण बाबुल भी थे । गेम में 21 महिला शिक्षिकाओं की एक टीम बनी और उन्होंने म्यूजिकल चेयर गेम शुरू किया । काफी फन मौज मस्ती के साथ लगभग 15 मिनट के आयोजित इस प्रतियोगिता में बाल भारती विद्यालय की शिक्षिका किरण शर्मा विजयी हुई वहीं दूसरे स्थान पर शिक्षिका छाया भारती रहीं । मौके पर प्रतियोगिता […]

Noimg

सावित्री पब्लिक स्कूल में मनाया गया डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन

नवगछियाशिक्षाDESK 040

नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर आयोजित शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय में एक से बढ़कर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। वही मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी जिसे देखकर उपस्थित अभिभावक भी मंत्रमुग्ध हो गए । कार्यक्रम में जिसमें गुरु वंदना, मईया यशोदा, तेरी पनाह में, दिल है छोटा सा, डिस्को डांस, यू.पी. वाला ठुमका, बम-बम भोले, भजन , चक धूम-धूम, कपिल शर्मा शो इत्यादि दर्जनों गीतों पर छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी । इस मौके पर विद्यालय के निर्देशक राम कुमार साहू, सचिव कृष्ण कुमार साहू, प्राचार्य कन्हैया कुमार सिंह , […]

सिमरन बनी प्रिंसिपल तो अनंता बनी प्रशासक,रूटिंग बनाकर 10वीं के छात्र छात्राओं नें संचालित किया बाल भारती विद्यालय

खेल कूदनवगछियाशिक्षाDESK 040

धूमधाम से छात्र छात्राओं नें शिक्षकों के बीच मनाया शिक्षक दिवस नवगछिया : सिमरन प्रिंसिपल बनाकर हर कक्षा की रूटिंग तैयार कर रही थी तो वही अनन्ता राय सभी कक्षा के लिए एक दिन के लिए शिक्षक बनें छात्र छात्राओं को कक्षा भेजने का काम कर रही थी पूरे स्कूल में को कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं ने संभाला था इशिता सेन, सिमरन कुमारी, गीतांजलि भारद्वाज, अनन्ता राय, तेजस्वी ने पूरे विद्यालय के वर्ग संचालन को एक दिन के लिए संभाला था । मौका था नवगछिया के बाल भारती विद्यालय में शिक्षक दिवस का । शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों को रेस्ट देकर छात्र-छात्राओं ने ही स्कूल का संचालन किया । वहीं कक्षा के बाद बाल भारती विद्यालय में डॉ […]