Month: September 2023

Noimg

लोदीपुर थाना क्षेत्र बना चोरों का अड्डा, ग्रामीणों में आक्रोश, आए दिन चोर मचा रहे हैं तांडव लेकिन पुलिस है बेखबर ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र की जनता चोर के तांडव से परेशान है।विगत दो महीने के अंदर करीब आधा दर्जन बाईक की चोरी हो चुकी है परंतु लोदीपुर पुलीस एक भी चोर को पकड़ने में सफल नहीं हो सकी है।वहीं दो दिनों से बाईक चोर का मनोबल इतना बड़ गया कि नवीन कुमार भारती लोदीपुर वासी के घर से चोरों ने एक मोटरसाइकिल की चोरी कर लिया, जिसका उसके घर के सी सी टी वी फुटेज में स्पष्ट रुप से घटना की वारदात को अंजाम देने वाले चोर को देखा जा सकता है। पीड़ित नवीन कुमार भारती कहते हैं कि आवेदन देने के बाबजूद अभी तक पुलिस घटना स्थल पर पहुँचा तक नहीं।वहीं लालूचक वासी चंदन मिश्रा कहते हैं कि […]

Noimg

युवा कांग्रेस भागलपुर इकाई में प्रेस वार्ता कर जमकर मोदी सरकार को लिया निशाने पर, कहा- 2024 और 25 में नहीं दिखेगी बीजेपी ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर, युवा कांग्रेस भागलपुर की ओर से बढ़ती महंगाई को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय दीपनगर भागलपुर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विशाल कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार ने 2020 में चुनाव जीतकर आई तो बड़े-बड़े वादे किए गए। लेकिन मोदी सरकार की गलत नियत एवं रूढ़िवादी विचार के कारण देश में एक बड़ी महंगाई जैसी सुनामी आई और सरकार अपने गलत नीति में मगन रही। लेकिन आज जब कई राज्य में चुनाव में असफलता का सामना करना पड़ा एवं आगामी चुनाव को देखते हुए एवं माननीय नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के दर से सिलेंडर की दामों में कमी आई और कमी देखने को मिला। मोदी सरकार का असली चेहरा […]

Noimg

अघोषित बिजली कटौती व ट्रिपिंग से लोग परेशान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

खरीक. प्रखंड में बीते कई दिनों से बिजली कटौती का खेल चल रहा है. लोगों को इस भीषण गर्मी में भारी परेशानी हो रही है. छात्रों की पढ़ाई व व्यवसायियों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है. बावजूद इसके आपूर्ति व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है. शुक्रवार की शाम छह बजे से शनिवार की सुबह छह बजे 12 घंटे में मात्र पांच घंटे ही उपभोक्ताओं को बिजली मिली. लोग रात में सो नहीं पाये. कोई सड़क पर टहल कर तो, कोई हाथ पंखे के सहारे रात काटी. शनिवार को 10 बजे सुबह से ट्रिपिंग का खेल शुरू हो गया,जो दिन भर चलता रहा और घंटों बिजली कटती रही. जेई राकेश रंजन ने बताया कि ऊपर से ही आपूर्ति कम […]

Noimg

उच्च मवि में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर. मिशन कायाकल्प के तहत बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से उच्च विद्यालय जयरामपुर में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुरारी पोद्दार, स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष भट्ट, बीसीएम शमशाद आलम, सीएचओ अजीत समेत विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे. स्वच्छता पखवाड़ा पर छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली. मौके पर लोगों को अपने आसपास सफाई रखने का निर्देश दिया गया. घर के बाहर व आसपास गंदा पानी नहीं जमने दें. हाथों की सफाई व नाखून बड़ा नहीं रखें. इस दौरान स्वच्छ भारत योजना पर निबंध, स्लोगन, पेंटिंग व लेखन प्रतियोगिता हुई. निबंध में प्रथम वर्षा कुमारी, द्वितीय आनंद कुमार व तृतीय अबू सुफियान रही. स्लोगन में प्रथम खुशी कुमारी, द्वितीय प्रिया कुमारी व तृतीय रानी कुमारी, वहीं पेंटिंग […]

Noimg

नवगछिया पुलिस ने नाे याेर पुलिस-नाे याेर पब्लिक मुहिम शुरू की ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : स्थानीय पुलिस ने नाे याेर पुलिस-नाे याेर पब्लिक मुहिम की शुरुआत कर दी है. पुलिस ने नवगछिया बजार स्थित टी ओ पी संख्या दो में आने वाले करीब 40 लाेगाें के घराें तक पहुंच चुकी है. इनमें सभी तरह के पेशा करने वाले लाेग हैं. शनिवार काे थाना प्रभारी भारत भूषण ने बताया की लाेगाें के घराें के अलावा काराेबारियाें की दुकानाें पर गए. इस मौके पर टी ओ पी प्रभारी तारानंद रविदास और परमानंद सिंह सहित अन्य सिपाही मौजूद थे. इस दाैरान दाेनाें पुलिस अधिकारियाें ने लाेगाें से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारियां लीं. कितने लाेग घर में रहते हैं? वे क्या करते हैं? कहां काम काम करते हैं? कितने किराएदार हैं? वे मूल रूप से […]

Noimg

रक्षाबंधन में शिक्षकों की छुट्टी रद्द करने पर सीएम, डिप्टी सीएम का पुतला दहन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया. रक्षाबंधन में शिक्षकों की छुट्टी रद्द करने को लेकर तेतरी चौक पर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. मौके पर प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने कहा कि बिहार की घमंडी सरकार लगातार तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है. चाचा-भतीजे की सरकार हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने से बाज नहीं आती है. बिहार में अब क्या हिंदू अपने त्योहार भी नहीं मना सकते हैं. रक्षाबंधन पर शिक्षकों की छुट्टी रद्द करके नीतीश कुमार ने हिंदू की भावनाओं से खिलवाड़ किया है. मौके पर क्षेत्रीय सह प्रभारी मनीष कुमार पांडेय व नवगछिया जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह निषाद व कार्यकर्ता मौजूद थे. DESK 04

Noimg

नारायणपुर: रैयती भूमि विवाद के मामले निष्पादित ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर के भवानीपुर ओपी परिसर में शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित जनता दरबार का आयोजन ओपी अध्यक्ष रमेश कुमार साह के नेतृत्व व प्रभारी सीओ नीतेश कुमार सेठ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. सीओ ने बताया कि छह में से तीन मामलों का ऑन द स्पाॅट निष्पादित किया गया.तीन अन्य मामलों की सुनवाई साक्ष्य के अभाव में अगली तिथि को होगी. मामले में भवानीपुर गांव से बंदोबस्ती पर्चा में बटवारे और नगरपारा व बलाहा गांव से रैयती भूमि से संबंधित विवाद सुलझाये गये.मौके पर आरओ भरत कुमार झा , रविशंकर, अमित व धीरज समेत अन्य मौजूद थे. DESK 04