Month: September 2023

Noimg

हरिओ पंचायत के वार्ड एक के आहुति गांव के सैकड़ों घरों में घुसा कोसी के बाढ़ का पानी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

हरिओ पंचायत के वार्ड एक के आहुति गांव के सैकड़ों घरों में कोसी के बाढ़ का पानी घुस गया है. हालांकि शुक्रवार को कोसी का जलस्तर स्थित रहा. घरों में पानी घुसने से लोगों के सामने कई समस्याएं उत्पन्न हो गयी है. गांव के पंच टिका ऋषिदेव, मंजू देवी, सुभाष चौधरी, रघुनंदन, पप्पू ऋषिदेव, नरेश ऋषिदेव, सागर ऋषिदेव, संजय ऋषिदेव, राजीव चौधरी व बेचन चौधरी ने बताया कि हमलोग मुख्यालय से कट गये हैं. हमलोगों को अविलंब एक नाव की जरूरत है. गांव में लोग मचान पर खाना बना रहे हैं. घरों में पानी घुसने से लोगों को दवाई, स्वच्छ पानी, शौचालय, जलावन की समस्या हो रही है. इलाका जलमग्न होने से पशु चारा की समस्या हो रही है. सीओ […]

Noimg

450 बैंक त्रृण डिफाल्टरों के खिलाफ वारंट,कार्रवाई शुरू||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर: दक्षिण बिहार ग्रामीण बैक मिलकी-बिहपुर शाखा के द्वारा बिहपुर थानाक्षेत्र में तीस से अधिक ऋण धारकों पर दविश देकर त्रृण वसूली अभियान चलाया गया । दविश देने वाली टीम में बैंक के शाखा प्रबंधक आशीष ठाकुर के साथ बिहपुर थाना के एसआई विकास कुमार भी दलबल के साथ शामिल थे । इस टीम में बैक के कार्यालय सहायक प्रशांत कुमार भारती,सोनवर्षा बीसीए शिवशंकर चौधरी, डीजेवाई बिनोद कुमार मेहता एवं मिलकी के बिनोद कुमार पोद्दार भी शामिल थे।शाखा प्रबंधक श्री ठाकुर के द्वारा डिफाल्टर ऋणियों को चेतावनी दी गई कि वे अविलंब शाखा में पहुंचकर अपना बकाया ऋण चुकता कर लें।अन्यता किसी भी समय उनकी कानूनी प्रक्रिया के तहत गिरफ्तारी हो सकती है।इस अभियान के तहत सोनवर्षा से दो व […]

Noimg

जेपी कॉलेज का प्रोवीसी ने किया निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – जे पी कॉलेज नारायणपुर में शुक्रवार की दोपहर तिलकामांझी भागलपुुर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो रमेश कुमार ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रतिकुलपति ने शिक्षक व छात्रों की उपस्थिति पंजी,पुस्तकालय,महिला छात्रावास समेत आदि का जॉच किया। साथ ही परीक्षा से संबंधित , शिक्षक एवं कक्षा के संचालन को लेकर चर्चा किया गया।मौके पर छात्रों द्वारा गणित हिंदी,दर्शनशास्त्र व मनोविज्ञान विषय में अध्यापकों की मांग के संबंध में सामुहिक रूप से आवेदन सौंपा गया।जिसपर प्रोवीसी ने छात्रों को अश्वासन देते हुए कहा कि प्राप्त आवेदन के आलोक में राज्य सरकार से आग्रह किया जायेगा। और इस महाविद्यालय को प्राथमिकता देते हुए गेस्ट टीचर से रिक्तियां को भरा जायेगा।मालूम हो कि इससे पूर्व डीएसडब्लू को भी अध्यापकों की कमी से […]

Noimg

शिक्षकों ने छुट्टी में कटौती आदेश की प्रति जलाकर जताया विरोध ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर: विद्यालय अवधि के उपरांत शाम करीब पौने पांच बजे शिक्षकों के द्वारा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी गेट पर राज्य सरकार के अन्यायपूर्ण निर्णय के खिलाफ बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट ने चरणबद्ध आंदोलन प्रारंभ कर दिया।प्रथम चरण में शिक्षकों ने गोपगुट अंचल ईकाई के संयोजन में बीआरसी के गेट पर मुख्य सचिव द्वारा पारित आदेश की प्रति जलाकर विरोध और नारेबाजी किया।इस मौके पर गोपगुट के जिला संयुक्त सचिव अनिल कुमार दीपक,जिला कोषाध्यक्ष डा.संजय कुमार,जिला अंकेक्षक जितेंद्र कुमार चिंटू,बिहपुर अंचल ईकाई के सचिव त्रिपुरारी चौधरी, शिक्षक शैलेश कुमार व सुनील कुमार चौधरी आदि ने कहा कि इस प्रदर्शन व आदेया की प्रति जलाने का वीडीयो क्लिप संघ के जिला सचिव मुख्यमंत्री को ईमेल करेगें।जबकि आज यानि शनिवार से […]

Noimg

सूर्य मिशन/आदित्य एल-1 की सफलता हवन पूजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर:शनिवार को इसरो सूर्य मिशन/आदित्य एल-1 का प्रक्षेपण करेगा।शुक्रवार को नवगछिया अनुमंडल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चंद्रयान-3 के प्रक्षेपण व चांद पर सफल लैंडिंग होने के बाद देश के वैज्ञानिकों के सूर्य मिशन की सफलता के लिए हवन व पूजा किया गया।बिहपुर बाजार स्थित बजरंगबली मंदिर में शुक्रवार को नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमार के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने भी विशेष. पूजा अर्चणा कर ईश्वर से सूर्य मिशन/आदित्य एल-1 के प्रक्षेपण व सफलता की कामना किया।इस मौके पर अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार,अमित कुमार, अविनाश कुमार,सन्नी कुमार,आशीष कुमार,अजीत कुमार,गुलशन कुमार,मन्नू कुमार,गोविंद कुमार,अंकित कुमार शर्मा व राकेश कुमार समेत घनश्याम कुमार,अमन कुमार,मुकुल कुमार,राजा,रविराहुल,सूरज कुमार,बिट्टू कुमार,अभिषेक राज,आदित्य राज व आदि उपस्थित थे। DESK 04

Noimg

एक वृद्ध की स्काॅर्पियो से ठोकर लगने से हुई मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के कदवा ओपी क्षेत्र की फोरलेन सड़क बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ पर खैरपुर कदवा के समीप एक वृद्ध की मौत स्काॅर्पियो से ठोकर लगने से हो गयी. मृतक खैरपुर कदवा का लखन शर्मा बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही कदवा ओपी थानाध्यक्ष नरेश कुमार के साथ अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचे और शव को उठा कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया. बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ पर लगातार हो रही सड़क दुघर्टना को लेकर स्थानीय लोगों ने जगह-जगह स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग अनुमंडलाधिकारी नवगछिया से कर रहे हैं. DESK 04

Noimg

लूट की योजना को अंजाम देने जा रहे दो अपराधी को हथियार व गोली के साथ किया गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : लूट की योजना को अंजाम देने जा रहे दो आरोपितों को पुलिस ने हथियार व गोली के साथ गोला टोला कदवा से गिरफ्तार किया है. आरोपित मधेपुरा जिला के पुरैनी थाना क्षेत्र के औड़ाय के मु. इम्तियाज आलम व इबरान आलम हैं. कदवा ओपी प्रभारी नरेश यादव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बाबा बिसु राउत सेतु पहुंच पथ होकर नवगछिया की ओर लूट की घटना को अंजाम देने के लिए बाइक पर दो आरोपित जा रहा है. पुलिस ने सूचना के सत्यापन के लिए गोला टोला कदवा में वाहनाें की जांच करने लगी. पुलिस ने एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति को भटगांवा की ओर से आते हुए देखा. बाइक सवार को रुकने […]

Noimg

खरीक प्रखंड के मेरचा गांव में कटाव का तबाही जारी ||GS NEWS

कटावनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के खरीक प्रखंड के मेरचा गांव में कटाव की तबाही रूकने का नाम नहीं ले रही हैं. शुक्रवार को नारायण दास छह रूम का घर कोसी नदी में कटकर विलीन हो गया. गांव के लोगों ने घर नदी में समाते हुए वीडियो बनाया था. वह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस संबंध में नारायण दास ने बताया कि कोसी नदी के कटाव में पूरा घर कटकर नदी में चला गया. घर बनाने के लिए तीन पुत्र का इंदिराआवास मिला था. और पुत्र दिल्ली पंजाब में कमाई कर घर बनाया था. घर बनाने के लिए तीन लाख रूपये का कर्ज भी लिए थे. वह कर्ज अभी टूटा नहीं हैं कि पूरा घर नदी में समा गया. घर […]

Noimg

शराब के आरोपी को पुलिस कस्टडी से फरार होने का मामला सामने ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर के भवानीपुर पुलिस की एक लापरवाही से एक शराब के आरोपी को पुलिस कस्टडी में फरार होने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार की रात्रि गुप्त सूचना पर मधुरापुर पूर्वी केबिन के पास 180 एमएल की दो शराब के बोतल के साथ मधुरापुर पुत्र रोहित कुमार को भवानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इस संबंध में भवानीपुर ओपी में बिहार मद्य निषेध अधिनियम के प्राथमिकी दर्ज की गई थी. शुक्रवार को शौचालय के बहाने रोहित पुलिस कस्टडी से फरार हो गया. जिसके गिरफ्तारी के लिए भवानीपुर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इस संबंध में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि पुलिस कस्टडी से भागने के आरोप में भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज […]