Month: September 2023

Noimg

आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय में विश्व संस्कृत दिवस के अवसर पर विराट संगोष्ठि का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के ज्ञान वाटिका आवासीय विद्यालय सिंघिया मकन्दपुर(नवगछिया)में विश्व संस्कृत दिवस के अवसर पर स्वामी आगमानंद जी महाराज के सान्निध्य में विराट संगोष्ठि का आयोजन गुरुवार को विश्व संस्कृत दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन परमहंस संत आगमानंद जी, बौंसी गुरुधाम के प्राचार्य डा विश्वम्भर मिश्र ‘वागीश’, प्राध्यापक पंडित शंभूनाथ मिश्र,डा. गंगाधर मिश्र, एवं टी.एन.बी कालेज के रसायन विभाग के पूर्व अध्यक्ष डा० ज्योतिन्द्र प्रसाद चौधरी, मानस मर्मज्ञ आचार्य प्रेम शंकर भारती, ज्ञान वाटिका विद्यालय के अध्यक्ष हेम नारायण झा, प्राचार्य सह प्रबंधक – राजेश कुमार झा ,वामकोलाचार्य कुंदन बाबा ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। सभा को संबोधित करते हुए पूज्य गुरुदेव ने संस्कृत की महत्ता को सहज और सरल ढंग से बताते हुए कहा कि विश्व का हित […]

Noimg

नीलम देवी हत्याकांड के बाद उसके परिवार को अपराधियों द्वारा जान से मारने की दी जा रही है धमकी ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के पीरपैंती थाना क्षेत्र के छोटी दिलौरी निवासी नीलम यादव की 3 दिसंबर 2022 को स्तन सहित पुरे शरीर को काट कर फेंकने वाला आरोपित शकील मियां ने जेल से छूटते ही नीलम यादव की परिवार को नरसंहार की धमकी दे डाली है । धमकी बेरहमी से मार डाली गई नीलम के पति अशोक यादव और उसके तीन बच्चों को धमकी दिया गया है जिसको लेकर नीलम के परिवार में एक बार फिर से दहशत का माहौल बन गया है। उन्हे डर है की शकील और उनके झारखंड के राजमहल सुंदरपहाडी इलाके में शरण लिए साथी बदमाश उनकी भी हत्या ना कर दे , वहीं एसएम कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई कर रही नीलम यादव की बेटी नीतू कुमारी […]

Noimg

सावन के अंतिम दिन नमामि गंगे घाट पर मुम्बई की मशहूर गायिका रिचा शर्मा ने मचाई धूम ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के सुलतानगंज के अजगैविनाथ धाम में रिचा शर्मा मुम्बई की मशहूर गायिका श्रावणी मेला के अंतिम दिन नमामि गंगे घाट पर गाना का बोल भोले का लगन , ओम नमः शिवाय, सहित भोले बाबा पर अधारित विभिन्न गाना गाते हुए सभी श्रद्धालुओं एंव कांवरिया का मन मोहित करने सभी श्रद्धालुओं एंव कांवरिया झुम उठे पुरे शहर एंव गंगा घाट में रिचा शर्मा की भक्ति गीत से पुरा वातावरण भक्ति मय हो गया| इस मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी निलीमा कुमारी, सांख्यिकी पदाधिकारी राजेश कुमार, राजस्व पदाधिकारी रवि कुमार, महिला पुलिस पदाधिकारी किरण सोनी सहित तमाम पदाधिकारी एंव कर्मचारी गण एंव श्रद्धालुओं व कांवरिया गण मौजूद थे । DESK 04

Noimg

एक ही परिवार के चार महिलाओं के साथ गलत नीयत से घर में घुसकर अपराधी ने की मारपीट ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के माछिपुर इलाके में एक ही परिवार के चार महिलाओं के साथ गलत नीयत से घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया चारों महिलाओं का इलाज भागलपुर के मायागंज अस्पताल में किया जा रहा है मामले को लेकर पीड़िता के पति का कहना हुआ कि घर में एक भी मर्द नहीं थे आरोपी पक्ष बकरी के द्वारा सहजन का पत्ता खाने का आरोप लगाते हुए घर में घुसा और महिला के. साथ खींचातानी करना शुरू कर दिया वहीं महिलाओं के द्वारा विरोध करने पर लोहे के रोड से महिलाओं के साथ मारपीट की गई मारपीट के दौरान घायल नाजिया बीवी आफरीन बीबी सजा वह नाहिदा कौसर का इलाज भागलपुर के मायागंज अस्पताल […]

Noimg

बिहपुर के मडवा में हुआ कोचिंग का शुभारंभ ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव में ग्लोबल क्लासेस का उद्घाटन किया गया.मौके पर संस्था के संस्थापक रजनीश झा डायरेक्टर अभिषेक मिश्रा टीचर सुभम चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित मनोज ठाकुर, पंडित नीरज मिश्रा ,नीरजेश ठाकुर ,आरपीए के डायरेक्टर अभिजीत झा, इंडियन पब्लिक स्कूल नगरपारा प्रिंसिपल रोशन झा, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष रुपेश कुमार रुप ने सामुहिक रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया . मौके पर संस्थापक ने बताया कि यहां छ: से बाहर तक की सीबीएसई बिहार बोर्ड की तैयारी कराई जाएगी.एंव नवोदय, नेतरहाट,सैनिक स्कूल, रेलवे,एसएससी,बीपीएससी, आदि प्रतियोगिता परीक्षाओं की सफल तैयारी कराई जाएगी .मौके शिक्षक रजनीश झा,अभिषेक मिश्रा रोशन झा शुभम चौधरी डिस्को सहित ग्रामीण विक्की मिश्रा,सन्नी ,सोनू ,गोलू , सत्यम,रौशन,मंयक,सुभम, सहित […]

Noimg

शिक्षा विभाग के आदेश पर रक्षाबंधन पर क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थान खुले रहे लेकिन विद्यार्थियों की उपस्थिति नाममात्र ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

शिक्षा विभाग के आदेश पर रक्षा बंधन पर क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थान खुले रहे लेकिन विद्यार्थियों की उपस्थिति नाममात्र रही. हालांकि, रोजाना की तरह विद्यालय में उपस्थित रहे. विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों ने बताया कि विद्यार्थियों की उपस्थिति नहीं के बराबर रही. उत्क्रमित कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय मधुरापुर के शिक्षक कुमार विवेकानन्द ने बताया कि उनके स्कूल मेंबच्चों की उपस्थित महज चार प्रतिशत रही. उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बलाहा में टोला में 1066 नामांकित बच्चों में से मात्र 48 विद्यालय पहुंचे. इनमें से कई सेवक के बुलाने पर पहुंचे थे. शिक्षक विजय यादव ने बताया कि शिवधारी सुखदेव उच्च माध्यमिक विद्यालय मौजमा-गनौल में 556 नामांकित विद्यार्थियों में से कोई भी स्कूल नहीं पहुंचा. उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर के प्रधानाध्यापक […]