October 30, 2023
पति ने अपने घरवालों के साथ मिलकर कर पत्नी को मारपीट कर किया प्रताड़ित, जान मारने की दी धमकी ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04 Bभागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मसदी पंचायत के शिवनंदनपुर मुसहरी के रहनेवाली कविता देवी ने पति संजय यादव, भैंसुर भैंसुर की पत्नी देवर के द्वारा मारपीट करते हुए प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है इस मामले में पिडिता कविता देवी ने थाना में लिखित आवेदन देकर कहा है कि हमारे पति संजय यादव का अबैध संबंध होने पर मुझे प्रताड़ित करते रहते हैं| जो हमारे पति संजय यादव से शादी होने पर दो पुत्री हुआ है जो हमारे पुत्री सरस्वती कुमारी उम्र 15 वर्ष, दुसरी पुत्री लक्ष्मी कुमारी उम्र 18 वर्ष है पुत्र नहीं होने पर हमारे. पति संजय यादव, भैंसुर अंकेश यादव, भैंसुर की पत्नी चंदा देवी, देवर, गौतम यादव के द्वारा मारपीट एंव प्रताड़ित करते हुए […]