Month: October 2023

Noimg

जाति आधारित गणना के आंकड़े का प्रकाशन बिहार सरकार की उपलब्धि : रंजीत मंडल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : बिहार सरकार की ओर से जाति आधारित गणना का सर्वे सार्वजनिक करने पर जदयू नेता रंजीत कुमार मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जाति आधारित गणना के आंकड़े का प्रकाशन बिहार सरकार की उपलब्धियों में एक है. बिहार की विभिन्न जातियों को अपनी-अपनी जाति की संख्या के बारे में पता चला. लोग अपने समुदाय के हित पर अपनी अपनी हिस्सेदारी को लेकर सामूहिक प्रयास करेंगें. यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शिता का परिणाम है कि जाति आधारित गणना करा उन्होंने सामाजिक रूप से हिस्सेदारी की बात कही. अत्यंत पिछड़ा, पिछड़ा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, सवर्ण समाज व अल्पसंख्यक समुदाय के सामाजिक व आर्थिक स्थितियों का अवलोकन हुआ. DESK 04 B

Noimg

नल जल योजना में सड़क को तोड़ कर कार्य किया, किंतु उसे बनाया नहीं, उपप्रमुख ने बीडीओ को दिया आवेदन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर : नल जल योजना में सड़क को तोड़ कर कार्य किया, किंतु उसे बनाया नहीं, उपप्रमुख ने बीडीओ को दिया आवेदन. बिहपुर -जमालपुर पंचायत के वार्ड नंबर 11-12 में लगभग 15महीना पहले पीएचईडी द्वारा नल -जल का कार्य किया गया था. जिसको लेकर जगह -जगह सड़क तोड़ा गया था.लेकिन 15माह बीत जाने के बाद पीएचईडी विभाग द्वारा सड़क का मरम्मत नही किया।जो सड़क तोड़ा गया था।वो वर्षा के कारण धंस गया है. इस कारण प्रतिदिन दुर्घटना होता रहता है. इस समस्या को लेकर उपप्रमुख एनामुल ने बिहपुर बीडीओ को आवेदन सौंप कर सड़क की मरम्मती व 70घरों को नल -जल योजना में जोड़ने की मांग किया है. इसकी प्रतिलिपि जिलाधिकारी भागलपुर,अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया ,पंचायती राज पदाधिकारी बिहपुर व कार्यपालक […]

Noimg

परबत्ता चौक पर अति पिछड़ा का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नवगछिया के परबत्ता चौक पर अति पिछड़ा का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्धाटन पूर्व मंत्री वृषण पटेल, अति पिछड़ा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद साहनी, विधायक भारत बिंद्रा, चक्रपाणि हिमांशु, पूर्ण एमएलसी प्रत्यासी डॉक्टर नितेश कुमार यादव एवं प्रदेश प्रवक्ता उर्मिला ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर वृषण पटेल ने कहा कि देश नाजुक हालत से गुजर रहा है. इसमें अति पिछड़ों की भूमिका महत्वपूर्ण है. देश को बचाना होगा तो अति पिछड़ों को आगे लाना होगा. अति पिछड़ा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद सहनी ने कहा कि पूरे बिहार का दौरा कर रहे हैं. इस सिलसिले में भागलपुर जिला के नवगछिया पुलिस जिला में भी कार्यक्रम का आयोजन शानदार तरीके से किया गया है. […]

Noimg

कोसी नदी में मिले युवक युवती के शव में से युवक की हुई पहचान ||GS NEWS

नवगछियानवगछिया नगर परिषद चुनाव 2022DESK 04 B0

नवगछिया के कोसी नदी में मिले युवक युवती के शव में से युवक की पहचान हो गई है. मृतक युवक उदाकिशनगंज नगर पंचायत के अभिनंदन साह के पुत्र उमानंद कुमार है. बताया गया कि 29 सितंबर को अनंत पूजा के दिन उदकिशनगंज में मेला लगा हुआ था. मेला से ही उमानंद कुमार लापता हो गया. इस संबंध में उमानंद लापता होने की प्राथमिकी पिता ने उदाकिशनगंज थाना में दर्ज करवाया था. युवती के शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. कोसी नदी सिहकुंड के पास निर्माणाधीन पुल के समीप कोसी नदी में दो अज्ञात युवक-युवती का शव पुलिस ने बरामद किया था. स्थानीय लोगों ने सबसे पहले दोनों शवों को देख नवगछिया नदी थाना की पुलिस को सूचना […]

Noimg

नवगछिया के भवानीपुर काली मंदिर परिसर से टेंपो की चोरी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा थाना अंतर्गत भवानीपुर गांव में काली मंदिर के प्रांगण से BR34P5348 नम्बर की टेंपो चोरी हो गई । टेंपो चालक सुल्तानगंज निवासी पप्पू पोदार के पुत्र राजकुमार ने बताया कि वह अपने टेंपो लेकर ससुराल आया था रात में पत्नी की तबीयत बिगड़ने के कारण करीब 12:00 बजे पत्नी को लेकर अनुमंडल अस्पताल डॉक्टर को दिखाने गया था वापस आकर काली मंदिर के प्रांगण में टेंपो को लगाकर घर चले गया दोबारा जब पत्नी की तबीयत फिर खराब हुई तो टेंपो लेने गया तो टेंपो मंदिर के प्रांगण से चोरी हो चुका था काफी खोजबीन के बाद जब टेंपो बरामद नहीं हुआ तो राजकुमार पोद्दार ने टेंपो चोरी होने की लिखित में सूचना रंगरा ओ पी में […]

Noimg

दिमागी हालात ठीक नहीं होनें के कारण युवक ने दी थी जान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

पूर्णिया के युवक ने नवगछिया स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर दी जान,परिजनों नें किया पुष्टि नवगछिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 के पूर्वी हिस्से में एक युवक ने रेल पटरी पर अपनी गर्दन रख ट्रेन से कट कर जान दे दी। मामला आ’त्महत्या से जुड़ा हुआ है। मृतक के परिजन बुधवार को देर शाम नवगछिया जीआरपी थाना पहुंचकर मृतक के शव को अपने साथ लेकर के गए . नवगछिया जीआरपी थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पास से शर्ट में. रखा आधार कार्ड बरामद हुआ। जिस पर उसके पिता एवं परिजनों को यह सूचना दिया तो उन लोगों के द्वारा बुधवार देर शाम नवगछिया से शव को लेकर गए । उन्होंने बताया कि मृतक […]

Noimg

पानी भरे गड्ढे में तैरती स्कॉर्पियो से युवक का शव बरामद ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल कार्यालय के समीप हुई थी मंगलवार शाम सड़क दुर्घटना नवगछिया नगर थाना क्षेत्र के अनुमंडल कार्यालय के समीप एन एच 31 के किनारे पानी भरे गड्ढे में तैरती स्कॉर्पियो से एक युवक का शव नवगछिया पुलिस ने बरामद किया है। मृत युवक की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के हरनाथचक निवासी शैलेंद्र मंडल के 17 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार के रूप में की गई है। शव के सर एवं शरीर पर कई जख्म के निशान हैं। पुलिस को यह शव बुधवार की सुबह 7 बजे बरामद हुआ है। जबकि स्कॉर्पियो बीते मंगलवार की देर शाम पानी भरे गड्ढे में गयी थी जिससे दो युवक जो घायल की स्थिति में थे का अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक ईलाज के बाद बेहतर […]

Noimg

बिहपुर के सोनवर्षा भगवती स्थान परिसर में बहुजन समाज ने की बैठक | | GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर:सोमवार को प्रखंड के बिहपुर दक्षिण/सोनवर्षा पंचायत के दुमुंही चौक भगवतीस्थान के परिसर में सामाजिक न्याय आंदोलन बिहार,बहुजन स्टूडेंट्स युनियन,बिहार फुले-अंबेडकर युवा मंच व संत रैदास महासभा आदि की बैठक हुई।जिसकी अध्यक्षता नसीव रविदास व संचालन अशोक रविदास ने किया।बैठक में प्रस्ताव पारित हुआ कि 26 नवंबर को भागलपुर में बहुजन समाज की प्रस्तावित विशाल रैली में 15-20 बहुजन समाज के लोगों की भागीदारी रहेगी।बैठक को गौतम कुमार व अखिलेश रमण आदि सहित कई अन्य ने भी संबोधित किया।बैठक में मोनू रविदास,राजा,मनोज,विष्णुदेव,हेमंत,प्रवीण,शंकर,बीघन व सुरजीत आदि समेत बड़ी संख्या में बहुजन समाज के लोग मौजूद थे। DESK 04 B