October 3, 2023
बिहपुर के पांच समाजसेवी को दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय समरसता सम्मान ||GS NEWS
नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 Bबिहपुर:सोमवार को गांधी जयंती पर प्रखंड के बिहपुर दक्षिण/सोनवर्षा पंचायत की मुखिया नीनारानी,उपमुखिया राहुल कुमार समेंत प्रखंड के पांच लोगों नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय समरसता सम्मान मिला है।सम्मानित होने वाले अन्य तीन लोगों में गौरीपुर के बबलू चौधरी,सोनवर्षा के संजय कुमार व धर्मेंद्र कुमार शामिल हैं।सांस्कृतिक शिष्टडल सदस्यों का सलाहकार बोर्ड सदस्यों व मुख्य अतिथि लोकसभा सदन के डीजीपी भुवनचन्द्र जोशी,देश के चर्चित वकील एपी सिंह द्वारा नेपाल राष्ट्र की. टोपी,शाल,अभिनंदन पत्र,मेडल,स्मृतिचिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।बताया गया कि अंतर्राष्ट्रीय समरसता के सांस्कृतिक शिष्टमंडल उर्पयुक्त व्यक्तियों कर्मस्थली से विकास तक सेवा कार्यो का अवलोकन कर अनवरत परिश्रम पर सलाहकार बोर्ड द्वारा सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक सचिव सचिव लाल बहादुर ने बताया कि सोमवार से अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच का सांस्कृति शिष्टमंडल दी. […]