Month: October 2023

Noimg

श्री श्री 108 वामकाली पूजा महासमिति कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर – जमालपुर पंचायत के वार्ड नंबर नौ स्थित सिद्ध शक्ति पीठ के नाम से विख्यात श्री श्री 108 वामकाली पूजा महासमिति कार्यकारिणी कि एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन रविवार को मंदिर परिसर में संपन्न हुई .जिसकी अध्यक्षता मुखिया अरुणा देवी व संचालन पूजा महासमिति के प्रधानमंत्री गौरव शर्मा ने किया।.बैठक में सदस्यों के बीच कार्यो का बंटवारा किया गया.जो पूर्ववत ही रहा है। साथ ही पिछले वर्ष का आय -व्यय का ब्यौरा पेश किया गया.पुजा शांति पूर्ण कैसे संपन्न होगी।उस पर विशेष चर्चा किया गया . बैठक में बताया गया कि इस बार मां कि प्रतिमा 12 नवंबर को पिंडी पर स्थापित होगी एवं 13नवंबर को विसर्जन स्थानीय थाना घाट सरोवर में होगा। वही मूर्तिकार मां कि प्रतिमा को […]

Noimg

खगड़ा पंचायत के सरपंच पर जानलेवा हमला कर किया घायल | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के खगड़ा पंचायत के सरपंच पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया गया है. घायल सरपंच खगड़ा के शैलेश कुमार की पत्नी चंदन झा ने परबत्ता थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी है. सरपंच ने परवत्ता थाना की पुलिस को बतायी कि अपने घर में सो रही थी. अचानक किसी के कूदने की आवाज आयी, जिससे मेरी नींद खुल गयी. मुझे किसी दूसरे आदमी का अपने घर में होने का अंदेशा हुआ. मैंने अपने पति व बच्चों को जगाया. घर में लाइट जला कर खोजने लगी. मेरा ध्यान बरामदे पर रखे चौकी के नीचे उसके पैर पर पड़ी, तो मैं हल्ला करने लगी. उस आदमी ने मेरे सिर पर जान मारने की नीयत से लोहे से वार कर दिया, जिससे […]

Noimg

यादव महासभा के बिहपुर शाखा की बैठक | |GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर:रविवार को भारतीय यादव महासभा के बिहपुर शाखा की बैठक प्रखंड के साेनवर्षा यदुवंशनर में हुई।जिसकी अध्यक्षता रामशरण यादव ने किया।बैठक में संगठन को और मजबूत बनाने को सदस्यों को जोड़ने पर बल दिया गया।वहीं शासन व प्रशासन से मांग किया गया कि सोनवर्षा दियारा क्षेत्र में बिजली पोल देकर विद्युत आपूर्ति हबाल की जाय।ताकि किसानों के खेतों की सिंचाई ससमय व सुविशाजनक तरीके से हो सके ।कहारपुर व गोविंदपुर के कोसी कटाव विस्थापितों के पुर्नवास हेतू वासगीत जमीन अधिग्रीहित किया जाए।बताया गया कि महासभा की अगली बैठक 26 नवंबर को पूर्वी रेलवे केबिन के पास नयावासी कहारपुर में होगी।बैठक में मंटु यादव,वासुदेव यादव,मदनमोहन भारती,राजेंद्र यादव,पुष्कर प्रवीण,दिनकर प्रवीण,रविशंकर यादव,महादेव यादव व अजीत यादव आदि मौजूद थे। DESK 04 B

Noimg

घर में घुसकर मारपीट ,महिला पहूँची थाने ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर:प्रखंड के नन्हकार निवासी महिला ने थाना में केस दर्ज करया है।जिसमें गांव के ही प्रकाश उर्फ बूचो चौधरी व पंकज उर्फ पप्पू कुमार चौधरी समेत तीन अज्ञात काे आरोपी बनाया है।इस मामले की जांच एसआई दीपिका जूही कर रही है।पीड़ित महिला ने अपने आरोप में कहा है कि सभी जबरन हथियार से लैश होकर बीते 18 अक्टूबर को मेरे घर में घुसकर मारपीट करने लगा।मुझपर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए मारपीट किया व बुरी मंशा से मेरे कपड़े को भी फाड़ दिया।इस दौरान आरोपियों ने मुझे व मेरे परिवार को जान से मार देने धमकी दिया और मेरे गले व कान से सोने के जेवर व नकद 12 सौ रूपया भी छीन लिया।महिला ने पुलिस को […]

Noimg

पंचायत समिति सह कांग्रेस नेता सुभाष राय के निधन पर शोक सभा आयोजित | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया प्रखंड के तेतरी पंचायत समिति सह कांग्रेस नेता सुभाष राय के निधन पर गोशाला रोड स्थित कांग्रेस कैंप कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सह पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी शीतल प्रसाद सिंह निषाद ने की. उन्होंने कहा कि सुभाष नवगछिया प्रखंड में पूर्व उप प्रमुख भी रह चुके हैं. वह कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता थे. उनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है. मौके पर दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. मौके पर अजय कुमार सिंह, सुनील चौधरी, छोटेलाल तत्मा, शीला देवी निषाद, बबलू सिंह, रमेश मवांडिया, अब्बास अंसारी मौजूद थे. DESK 04 B