October 29, 2023
नारायणपुर में डीएम का हुआ जनसंवाद कार्यक्रम ||GS NEWS
नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 Bनगरपारा पुरब में ठाकुड़बाड़ी मैदान एवं नगरपारा उत्तर पंचायत में कृष्ण हनुमान मंदिर के साथ तालाब का जीर्णोद्धार व सौन्दर्यीकरण की मॉग नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा पुरब के ठाकुड़बाड़ी मैदान एवं नगरपारा उत्तर पंचायत के कृष्ण हनुमान मंदिर परिसर में शनिवार को डीएम का जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्घघाटन डीएम,एसपी डीडीसी,सहायक समाहर्ता,एसडीएम,प्रमुख,मुखिया ने सामुहिक रूप से द्विप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा पदाधिकारियों को बुके एवं अंग बस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।इस दौरान सरकार द्वारा चलाए जा रहे उधमी योजना को दिखाया गया।और विभिन्न प्रकार के योजना के बारे में पदाधिकारी लोगों से रूबरू हुए मौके पर जिलापदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज,डीडीसी कुमार अनुराग,सहायक समाहर्ता श्वेता भारती समेत अन्य पदाधिकारी […]