Month: October 2023

Noimg

नवालिग लड़की के घर में घुसकर लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के परवत्ता थाना क्षेत्र में नवालिग लड़की के घर में घुसकर लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. इस संबंध में पीड़ित लड़की के बयान परवत्ता थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. जिसमें दुष्कर्म का प्रयास व पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. परवत्ता थाना के ही राघोपुर निवासी छोटू कुमार को नामजद आरोपित बनाया गया है. बताया गया कि घर में ही लड़की चापानल पर पानी लेने गई थी. इसी दौरान आरोपित ने दुष्कर्म का प्रयास किया. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया. जेल भेजने के लिए न्यायालय में उपस्थित किया गया. वहां से आरोपित को जेल भेज दिया गया. DESK 04 B

Noimg

जीरोमाइल में पिकअप वैन से पुलिस जवान के द्वारा रूपये वसूलने का वीडियो वायरल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : जीरोमाइल में पिकअप वैन से पुलिस जवान के द्वारा रूपये वसूलने का वीडियो वायरल हो रहा हैं. वीडियो में पुलिस जवान पिकअप वैन को रोककर रूपये की वसूली करता हुआ दिख रहा है. सिपाही किस तरह एक पुआल लदे हुए गाड़ी को अपने रुबाब से रोक कर उस गाड़ी में हाथ घुसा कर पैसा ले रहा है. नवगछिया पुलिस के द्वारा एनएच 31 पर रूपये वसूलने का काम कोई नया नहीं हैं. एनएच 31 पर रूपये की वसूली लगातार की जाती हैं. खासकर पशु हाट लगने वाले दिन में. रविवार को पशुहाट नवगछिया के पकरा में लगता है. शनिवार को पशु हाट खगड़िया जिला के मानसी में लगता है. पशु लेकर पशु हाट जाने वाले व्यवसाई व पशु […]

Noimg

नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की जयकारे से गूंजा भागवत कथा स्थल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारDESK 04 B0

श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन हुआ कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत सिंधिया मकनपुर गांव में श्री लाल जी मध्य विद्यालय के समीप श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित होगा । वही श्रीमद् भागवत कथा में चौथे दिन श्री कृष्ण लाल का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया कथा स्थल पर नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की … कृष्ण भगवान की जय .. जैसे दर्जनों जय घोष से स्थल गुंजायमान हो गया । हर तरफ आनंद की बारिश होने लगी लोग फूलों की बारिश करने लगे एक मनमोहक दृश्य बन गया जब सर पर डलिया में श्री कृष्ण को लाल को लेकर […]

Noimg

नारायणपुर में डीएम का हुआ जनसंवाद कार्यक्रम ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नगरपारा पुरब में ठाकुड़बाड़ी मैदान एवं नगरपारा उत्तर पंचायत में कृष्ण हनुमान मंदिर के साथ तालाब का जीर्णोद्धार व सौन्दर्यीकरण की मॉग नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा पुरब के ठाकुड़बाड़ी मैदान एवं नगरपारा उत्तर पंचायत के कृष्ण हनुमान मंदिर परिसर में शनिवार को डीएम का जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्घघाटन डीएम,एसपी डीडीसी,सहायक समाहर्ता,एसडीएम,प्रमुख,मुखिया ने सामुहिक रूप से द्विप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा पदाधिकारियों को बुके एवं अंग बस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।इस दौरान सरकार द्वारा चलाए जा रहे उधमी योजना को दिखाया गया।और विभिन्न प्रकार के योजना के बारे में पदाधिकारी लोगों से रूबरू हुए मौके पर जिलापदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज,डीडीसी कुमार अनुराग,सहायक समाहर्ता श्वेता भारती समेत अन्य पदाधिकारी […]

Noimg

हृदीचक-औलियाबाद में जश्न-ए-गौसुलबरा संपन्न ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहार विधानसभा चुनाव 2020भागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर: शुक्रवार की रात प्रखंड के मड़वा पूरब पंचायत के हृदीचक-औलियाबाद में जश्न-ए-गौसुलबरा शान के साथ संपन्न हुआ।जिसकी सदारत सुन्नी जामा मस्जिद शेखटोला झंडापुर के इमाम व ख़तीब हाफिज व कारी मो. राकिम रजा रज़वी ने किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कोई शरीयत के इल्म के बगैर लक्ष्य हासिल नहीं कर सकता है।अल्लाह के वली जो भी थे।वे सारे शरीयत का इल्म जानते थे।बुजुर्ग वही होता है,जो इस्लाम के कायदे पर अमल करता हो।वहीं जामा मस्जिद बलहा के इमाम मौलाना मुर्शीद रजा रजवी हसनी ने कहा कि गौस पाक वली बनकर ही तशरीफ लाए थे।उन्होंने कहा कि गौस पाक मां के पेट में ही 18 सिपारे कुरान याद कर लिए थे।जलसे की कयादत कर रहे अहमद रजा सुन्नी जामा मस्जिद […]

Noimg

थाना बिहपुर स्टेशन पर कई महत्वपूर्ण ट्रेन के ठहराव की मांग ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर: शनिवार को बिहपुर रेलवे स्टेशन का पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर क्षेत्रीय उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य सत्यप्रकाश झा ने निरीक्षण किया।इस दौरान सर्कुलेटिंग एरिया,प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित जर्जर यात्री शेड,पुराने एफओबी की स्थिति,स्टेशन पर यात्री विश्रमालय न होने के साथ साथ स्टेशन पर यात्री सुविधा के अभाव पर चिंता जताया।उन्होंने कहा कि प्लेटफार्म नंबर दो पर यात्रीशेड की कमी है।जबकि इस प्लेटफार्म पर शौचालय ही नहीं है।मौके पर पहुंचे आईओडब्लू थानाबिहपुर राजिकशोर प्रसाद के समक्ष उर्पयुक्त बिंदुओं को श्री झा ने रखा।बताया गया कि पुराने एफओबी की जगह अब स्टेशन पर दूसरी जगह पर एक नया एफओबी बनना स्वीकृत हो चुका है।जबकि स्टेशन के पूर्वी छोड की तरफ झंडापुर इमली चौक के पास आरओबी बनना प्रस्तावित है।वहीं पुराने […]

Noimg

उपादान वितरण कार्यक्रम के मौके पर बोले वैज्ञानिक…. ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

वैज्ञानिक विधि से करें खेती मिलेगा लाभ प्रखंड स्तरीय रवि महोत्सव से नवगछिया : रासायनिक उर्वरक का उपयोग कम करें और जैविक विधि खेती करें तो आपको पूरा लाभ होगा। ताकि खेत की मिट्टी में उर्वरा शक्ति बनी रहे। उपरोक्त बातें भागलपुर कृषि विश्वविद्यालय से आए कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर शंभूनाथ प्रसाद एवं डॉक्टर तमोघना शाहा ने कही। उन्होंने कहा कि रासायनिक खाद से खेती का खेतों पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इस तरह से यहां पर घरेलू कीट पतंगे भी कम हो रहे हैं। जिससे खेती पर बुरा प्रभाव पर रहा है। इसलिए रासायनिक दवा एवं खाद का कम उपयोग कर जैविक विधि से खेती करें जिससे कि खेत एवं उपजन वाले अनाज का संतुलन बना रहेगा। इस मौके पर […]

Noimg

दो विद्युत उपभोक्ता पर ग्यारह लाख का लगाया जुर्माना, प्राथमिकी दर्ज GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – विद्युत विभाग के एसडीओ मिथिलेश कु मिंटू ने शनिवार को बिजली विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ नारायणपुर के जेई बिजली कर्मी व मानव बल के साथ सघन छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान मधुरापुर के विद्युत उपभोक्ता मनोज पोद्दार पर छः लाख बहत्तर हजार सात सौ रूपए का जुर्माना लगाते हुए भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज करते हुए बताया गया की वह चोरी छुपे एक साल से आटा चक्की मिल चला रहा था। दुसरी और बलाहा के विजय शर्मा के विरुद्ध पाँच लाख पंद्रह हजार रुपए का जुर्माना लगाते हुए भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की है जिसके विरुद्ध एक साल से चोरी छुपी आटा चक्की चलाने को बताया गया है।उक्त जानकारी एडिशनल प्रभारी मुलायम प्रसाद यादव […]

शराब के नशे में धुत्त पुलिसकर्मी ने न्यू पुलिस लाइन नवगछिया के महिला बैरक में घुस महिला पुलिसकर्मी से किया दुष्कर्म का प्रयास ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

अन्य पुलीसकर्मियों की मदद से दोषी पुलिसकर्मी को पड़कर नवगछिया महिला थाना के हवाले किया नवगछिया एसपी ने कहा स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषी पुलिसकर्मी को दिलाई जाएगी सजा, ताकि अन्य पुलिसकर्मी भी इससे सबक ले सके नवगछिया पुलिस जिला के न्यू पुलिस लाइन महिला बैरक में बीते शुक्रवार की रात्रि एक महिला पुलिसकर्मी से पुलिस लाइन में रह रहे एक पुलिसकर्मी ने जबरन दुष्कर्म का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि जिस समय महिला पुलिसकर्मी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया जा रहा था उस समय आरोपित पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत्त था। यह घटना रात्रि के करीब 9:30 बजे की बताई जा रही है।घटना की सूचना तुरंत हीं नवगछिया आरक्षी अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज को दी गई। […]