November 30, 2023
जीवन के एक पल का ठिकाना नहीं इसलिए युवावस्था में ही करें अध्यात्म- कथा वाचिका जया किशोरी ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04 Bभागलपुर गौशाला परिसर में गुरु सेवा समिति की ओर से आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा के दौरान देश की प्रसिद्ध कथा वाचिका जया किशोरी ने कहा कि मनुष्य को अपने अध्यात्म और आत्म कल्याण का पुरुषार्थ युवावस्था में ही कर लेना चाहिए ,क्योंकि बुढ़ापे में तो उसका शरीर भी साथ नहीं देता है | कथा वाचिका ने कहा कि जीवन के सुनहरे कल यानी यौवन में अधिकांश लोग अध्यात्म को गैर जरूरी और अस्वीकार्य मानते हैं लेकिन . जीवन के एक पल का ठिकाना नहीं है, इसलिए बुढ़ापे को नहीं देखे ,युवा अवस्था में ही अध्यात्म करें ,जैसे मंदिर में हर दिन ताजा फूल चढ़ाते हैं सुखा फुल नहीं ,वैसे ही युवा अवस्था में किया गया अध्यात्म आपको भी बेहतर […]