Month: November 2023

सड़क दुर्घटना में पुर्व प्रमुख के पौत्र की मौत एक गंभीर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत के शाहपुर चौहद्दी निवासी पुर्व प्रमुख सह पुर्व मुखिया ईशो यादव के पौत्र व कॉलेज कर्मी सुधीर यादव के पुत्र दिलखूश कुमार का सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जबकी सवार पुरूषोत्तम सिंह उर्फ पंकज सिंह के पुत्र चंदन कुमार गंभीर रूप से जख्मी है।दुर्घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया की मृतक अपने दोस्त के साथ रविवार की संध्या रिश्तेदार के यहॉ मोटरसाईकिल से खगड़ियॉ के लिए निकला था एनएच 31 गौछारी एवं महेशखूॅट के मध्य भाग में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे मोटरसाईकिल सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।घटना की सुचना पर पहुंचे महेशखूॅट पुलिस ने जख्मी दोनों युवक को इलाज के लिए सदर […]

बीरबन्ना गांव में जमीन पर कब्जा को लेकर चली पचास चक्र गोली ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के बीरबन्ना गॉव में दिवाली की रात जमीन पर कब्जा को लेकर करीब पचास चक्र गोलियां चलने का मामला प्रकाश में आया है और दस भैंस भी बदमाश अपने साथ खूंटा से खोल कर ले जाने का मामला बताया जा रहा हैं। सोमवार की देर रात्रि दिवाली के पटाखे छोड़ने में लोग मशगूल थे । इसी बीच जब गोलियों चलने लगी तो पूरा बीरबन्ना गांव थर्रा गया। एक पर एक ताबड़तोड गोलीबारी से बीरबन्ना निवासी विवेकानंद यादव की पत्नी इंदू देवी के पेट एवं उसके पुत्र गुलशन कुमार के सिर में गोली लगनें जख्मी होनें की सूचना है। वहीं अचानक गोलियों की आवाज सुनकर डर और भय के कारण कई लोग अपने-अपने घरों में भी […]

Noimg

अगली बरस जल्दी आना काली मैया … जयघोष के साथ प्रतिमा का विषर्जन ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर:सोमवार को प्रखंड में मां वाम काली समेत बिहपुर के ब्राह्मण टोला,कसेरा टोला,मंडल टोला व बिहपुर रेलवे इंजीनियरिंग दुर्गास्थान की काली प्रतिमाओं का भी एक साथ शांतिपूर्ण विसर्जन स्थानीय थानाघाट सरोबर में हो गया।मां वाम काली विसर्जन शोभायात्रा रथ के सारथी शोमनाथ झा थे।इस विसर्जन शोभायात्रा में करीब 70 हजार से अधिक श्रद्धालू महिला-पुरूष शामिल हुए।इससे पूर्व रविवार की देररात में मां वाम काली की पूजा पूरे विधि विधान के साथ प्रधान पुजारी जयंत कुमार शर्मा के द्वारा संपन्न कराया गया।इस पूजा में पुरोहित के रूप में पूजा महासमिति के प्रधानंमत्री गौरव कुमार शर्मा थे।पूजा के बाद माता को बलि प्रदान किया गया।पूजा महासमिति के महंत नवलिकशोर दास,अध्यक्षा सह मुखिया अरूणा देवी व प्रधानमंत्री गौरव शर्मा ने बताया कि. मुराद […]

Noimg

वाम काली की परंपरानुसार भव्य महाआरती संपन्न ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

पुलिस कप्तान समेंत कई प्रशासनिक पदाधिकारी हुए सम्मिलित बिहपुर:रविवार की शाम में बिहपुर में मां वाम काली की परंपरानुसार भव्य महाआरती संपन्न हुआ।इस महाआरती में मुख्य रूप से नवगछिया पुलिस जिला एसपी सुशांत कुमार सरोज शामिल हुए।इस मौके पर एसडीपीओ ओमप्रकाश अरूण,डीएसपी मुख्यालय सुनील कुमार पांडेय,इंस्पेक्टर विनय कुमार,राजकुमार सिंह,थानाध्यक्ष राजेशरंजन कुमार,एसआई दीपिका जूही,सुजीत कुमार शर्मा व मुखिया अरूणा देवी,मनोज लाल ने भी मां वाम काली की महाआरती किया। महाआरती की अगुवाई व संचालन प्रधान पुजारी जयंत कुमार शर्मा ने किया।इस महाआरती में पूजा महासमिति के सभी पदाधिकारी,सदस्य समेत क्षेत्र के बड़ी की संख्या में श्रद्धालू शामिल हुए।महाआरती के बाद पूजा महासमिति की ओर से महंत नवलकिशोर दास,गौरव कुमार शर्मा,शंभुनाथ मिश्रा,प्रदीप सिंह,राजकिशोर मेहता, धीरेन्द्र चटर्जी,नारायण शर्मा व साेमनाथ झा आदि ने […]

Noimg

हरियो में आग से लाखों की संपत्ति राख | | GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर: रविवार की रात प्रखंड के हरियो पंचात के वार्ड नंबर 13 महेशपुर में अगलगी की घटना में हुई।जिसमें मजदूर राणा यादव का घर व बाईक समेत चार लाख की संपत्ति राख हो गया।इस अगलगी में एक गाय समेत एक बकरी व बकरी का तीन बच्चा भी झुलस गया।राणा यादव ने कहा कि जबकि घर में रखा दस क्विंटल अनाज,चौकी पलंग,कपड़े व बरामदे पर रखी बाईक स्वाहा गया।गनीमत रही कि आस पड़ोस के लोगों ने समय रहते. आग पर काबू पा लिया।नहीं तो यह आग और घर को अपने चपेट में ले लेता।बचाव कार्य में राणा यादव भी जख्मी हो गया है।जिसका ईलाज डाक्टरों ने बिहपुर सरकारी अस्पताल में किया।वहीं आग से झुलसी गाय की हालत चिंताजनक बनी हुई है।सरपंच […]

Noimg

गोपालपुर: गोसाई गांव में श्रद्धा भक्ति के साथ हुआ मां काली का पूजा अर्चना | | GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के गोसाई गांव पंचायत के हरिपुर टोला में स्थित मां काली मंदिर में भक्तों द्वारा श्रद्धा भक्ति के साथ मां कालिका का पूजन रविवार दीपावली की रात्रि से ही किया गया ।इस बाबत ग्रामीण मेले का भी आयोजन किया गया । मौके पर गांव के माता के पुजारी भक्त प्रमोद बाबा खगड़ा निवासी ने बताया कि यहां पूरे वैदिक विधि से मैया काली की पूजा अर्चना की जा रही है यहां की माता बहुत शक्तिशाली है महिलाएं खोयचा चढ़ाकर माता को प्रसन्न करती हैं वहीं भक्त दिन-रात भक्ति में लीन रहते हैं . मौके पर ग्रामीण भजन मंडली द्वारा कीर्तन भजन किया जा रहा था । वहीं सोमवार की संध्या माँ कालिका युवा नाट्य कला […]