Month: November 2023

Noimg

तेजस्वी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं नें बनाई रंगोली ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : तेजस्वी पब्लिक स्कूल गोसाईगांव 14 नंबर तेतरी रोड नवगछिया के बच्चों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया । तेजस्वी पब्लिक स्कूल एवं किड्स प्ले स्कूल में दिवाली पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन संचालक सह प्रधानाचार्य सीपीएन चौधरी के संयोजन में किया गया । विद्यालय के छोटे बड़े बच्चों ने खूबसूरत और आकर्षक रंगोली बनाकर सबका मन मोह लिया । संचालक सीपीएन चौधरी ने कहा कि विद्यालय खुलने के बाद प्रतियोगिता में अव्वल आए बच्चों को पारितोषिक दिया जाएगा । वहीं इस आयोजन में शिक्षिका प्रेरणा सिंहा, बंदना झा, अराधना कुमारी, जुली झा, बेबी देवी एवं छात्र -छात्राएं तेजस, वैभव, रुद्राक्ष, अमरजीत अमन ओमकार,अर्पित ,आशीष, आयुष, दिव्यांशु , निम्मी,उन्नति आनंद,लक्ष्मी, मुस्कान, प्राची प्रिया, कृति, इंसा मुस्ताक, दीपिका, रिची, सारिका, […]

Noimg

नवगछिया के बाल भारती में आयोजित हुआ सम्मान समारोह ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

पूर्ववर्ती छात्र सोमेश अभिज्ञान नें अपनें वेतन का दिया स्कूल में एक लाख अनुदान नवगछिया : बाल भारती विद्यालय गौशाला रोड में बाल भारती विद्यालय एवं बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड के छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया गया। विद्यालय के वैसे छात्र एवं छात्राएं जिनोहनें सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 90% से ज्यादा अंक अर्जित करते हैं उन छात्र-छात्राओं का सम्मान प्रतिवर्ष दिवाली के पहले किया जाता है। इसके साथ ही जो छात्र एवं छात्राएं मेडिकल एवं आईआईटी में सफलता पाई हैं उन छात्र-छात्राओं का भी विद्यालय के तरफ से सम्मान किया गया। विद्यालय के कुल 17 छात्र छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा दोनों विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह एवं कौशल […]

Noimg

मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने तोड़कर किया शांति व सौहार्द बिगड़ने का प्रयास, मंदिर परिसर पुलिस छावनी में हुई तब्दील ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर में एक बार फिर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए असामाजिक तत्वों के मंसूबे पर जिला प्रशासन ने पानी फेर दिया है . मामला तातारपुर थाना क्षेत्र के रामसर के गोकुल द्वार स्थित बजरंगबली मंदिर परिसर का है, रामसर के बजरंगबली मंदिर की मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर शांति सौहार्द बिगड़ने का प्रयास किया. सुबह जब लोग पूजा पाठ करने के लिए पहुंचे तो मूर्ति को क्षतिग्रस्त देखा. घटना की सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बूझकर शांत कराया. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि रात में असामाजिक तत्वों ने बजरंगबली की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया है. सुबह जब लोगों ने […]

Noimg

जगदीशपुर के दादा टोला में पडोसी ने झोपड़ी हटाने को लेकर जान मारने की दी धमकी ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड के जगदीशपुर पंचायत के दादा टोला के वार्ड चार में बिहार सरकार के जमीन पर अनुसूचित जाति के विक्रम पासवान दो पुश्तो से रह रहे है |लेकिन उस जमीन पर से पड़ोसी जमींदार संजय पासवान द्वारा जान मारने की धमकी देते हुए बाई जबरन झोपड़ी हटाने का प्रयास किया जा रहा है |इस मामले को लेकर पिडित विक्रम पासवान ने बताया कि बिहार सरकार के जमीन पर दो पुश्तो से हम लोग रह रहे हैं | लेकिन उस जमीन पर से पड़ोसी जमींदार संजय पासवान एवं इनके सहयोगी के द्वारा गोली बंदूक दिखाकर जान मारने की धमकी देते हुए बाई जबरन जमीन पर से झोपड़ी हटाने का प्रयास किया जा रहा है | मना करने […]

Noimg

कटहरा गांव में भाई ने ही अपने भाई के जमीन पर बाईजबरन बनाया पक्का मकान ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के कटहरा गांव के वार्ड पांच में जमीन मालिक के जमीन पर भाई ने बाईजबर पक्का का मकान बना लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में जमीन मालिक महेश दास पिता रामदेव दास ने बताया कि 2004 ई. में सुधीर प्रसाद सिंह से 10 धुर जमीन खरीदा गया है | उस जमीन पर हमारे भाई पप्पू दास ने पांच धुर में पक्का का मकान बाई जबरन बना लिया है| इस घटना की जानकारी जदयू अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष महेश दास को मालूम चलने पर जदयू अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष महेश दास ने पीड़ित परिवार से मुलाकात करने पहुंचे और घटना की जानकारी ली । वहीं इस दौरान महेश दास ने […]

Noimg

जिलाधिकारी ने आगामी काली पूजा शांति व सौहार्द के साथ संपन्न कराने को लेकर पूजा समिति के लोगों के साथ की बैठक ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में आगामी काली पूजा को शांति व सौहार्द्र के साथ संपन्न कराने को लेकर सभी विभाग के डीएसपी व सभी थाने के थानेदार के साथ बैठक की साथ ही साथ पूजा समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की बैठक में मुख्य रूप से त्योहार के दौरान शांति बनाए रखना समय पर विसर्जन करने और विसर्जन जुलूस में डीजे नहीं बजाने पर पाबंदी लगाते हुए आदेश जारी किया साथ ही सभी थाने के थानेदारों को अपने-अपने क्षेत्र को लगातार गस्ती करने के कई निर्देश दिए गए। DESK 04 B

Noimg

दीपावली व काली पूजा एवं छठ पर्व को लेकर फ्लैग मार्च ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर : दीपावली व काली पूजा एवं छठ पर्व को लेकर फ्लैग मार्च निकल गया. मौके बिहपुर थाना अध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि भ्ररमपुर, जयरामपुर, झंडापुर, बिहपुर बाजार,बिहपुर बम काली, बभंगामा, लतीपुर,खरीक, भवानीपुर, तक फ्लेक्स मैच निकल गया. लोगों से शांतिपूर्वक दीपावली व काली पूजा छठ पर्व मनाने के लिए अपील की गई, अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार, झंडापुर अपर ओपी प्रभारी राहुल कुमा,खरीक थाना अध्यक्ष सुबोध पासवान, भवानीपुर ओपी के दारोगा मुकेश कुमार सिंह, दफेदार डमी मंडल, चौकीदार मोहम्मद सहीम, सौरभ पासवान, अन्य पुलिस बल मौजूद थे. DESK 04 B

पत्रकार संजय जी का आकस्मिक निधन पत्रकारिता के लिए बड़ी क्षति – ई.शैलेंद्र ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर: हिंदुस्तान समाचार पत्र के पत्रकार मड़वा निवासी संजय कुमार शर्मा जी के आकस्मिक निधन पर पूरे प्रखंड में शोक व्याप्त है । सुबह के चार बजे पत्रकार संजय कुमार शर्मा को हार्ट अटैक आया जिसके बाद परिजन के द्वारा उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया । मौत खबर जिसको भी मिली सब स्तब्ध रह गए । सुबह से हीं पत्रकार के घर श्रद्धांजली देने वालों की भीड़ जमा हो गई । जो लोग दूर थे उन्होने सोशल साईट के माध्यम से दुख प्रकट किया। बिहपुर विधायक ई.कुमार शैलेंद्र ने की श्री संजय का निधन पत्रकारिता जगत के लिए बड़ी क्षति है। वही रामजानकी ठाकुरबाड़ी के महंत नवल किशोर दास ने भी पत्रकार […]

जे पी कॉलेज का विश्व विधालय रजिस्टार ने डीएसडब्लू के साथ किया निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – तिलकामॉझी भागलपुर विश्वविद्यालय के रजिस्टार डा.गिरिजेश नंदन ने गुरूवार को जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर का निरिक्षण डीएसडब्लू डा.बिजेन्द्र कुमार एवं विश्व विधालय अभियंता संजय कुमार के साथ निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार डॉ गिरीजेश नंदन ने महिला छात्रावास की उपयोगिता एवं टूटी हुई चहारदीवारी को लेकर महाविद्यालय के प्राचार्य चर्चा कर महाविद्यालय मैदान के बीचो-बीच तेल पाईपलाईन जाने से महाविद्यालय व महिला छात्रावास के अलग-अलग चहारदीवारी कर सुरक्षित करने की बात कहीं। साथ ही छात्र-छात्रा की बढ़ती उपस्थिति देखकर आधारभूत संरचना मजबूत करने का दिशा-निर्देश दिए और महाविद्यालय में हिंदी, दर्शनशास्त्र, गणित, मनोविज्ञान विषय में एक भी शिक्षक नहीं रहने को लेकर उन्होनें संदर्भ को लेकर कुलपति महोदय से बात कर शिक्षक की कमी दुर करने का आश्वासन […]