Month: November 2023

Noimg

फर्जी फाइनेंस कंपनी ने छह सौ महिलाओं को लगाया तकरीबन तीन करोड रुपए का चुना, रातों-रात कंपनी हुई फरार ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर : अगर आपके घर में भी कोई माइक्रो फाइनेंस कंपनी के लोग पहुंच रहे हो तो हो जाएं सावधान क्योंकि भागलपुर ही नहीं भागलपुर के आसपास के क्षेत्रों में फर्जी माइक्रोफाइनेंस कंपनी के फर्जी लोग घूम घूम कर लोगों से पैसा ठगने का काम कर रही है, यह फर्जी माइक्रोफाइनेंस कंपनी अभी तक छह सौ से ऊपर लोगों को चूना लगा चुकी है, फर्जी माइक्रोफाइनेंस कंपनी के फर्जी ठग कर्मियों ने अभी तक सैकड़ो महिलाओं को पैसठ हज़ार रुपये लोन देने की बात कह कर पांच- पांच हजार रुपये करके ठगी कर गायब हो चुके हैं इस ठगी की शिकार सैकड़ो महिला इशाकचक थाने का घेराव किया और अपने पैसे को दिलाने की बात करते दिखी ,महिलाओं ने कहा […]

Noimg

नहीं रहे बनारसी लाल सराफ कॉलेज के प्रोफेसर कपिल देव प्रसाद सिंह ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। स्थानीय बनारसी लाल सराफ वाणिज्य महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय के प्रोफेसर कपिल देव प्रसाद सिंह का आकस्मिक निधन बुधवार की रात 9:00 बजे भागलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया। वे 60 वर्ष के थे। अपने पीछे धर्मपत्नी एवं तीन पुत्र तथा एक पुत्री सहित पूरा परिवार छोड़ गए हैं। श्री सिंह का अचानक ब्रेन हेमरेज होने के कारण उन्हें भागलपुर के मायागंज स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने रात 9:00 बजे अंतिम सांस ली। देर रात उनके पार्थिव शरीर को नवगछिया स्थित मिल टोला लाया गया। दिवंगत प्रो कपिल देव प्रसाद सिंह के आकस्मिक निधन से बनारसी लाल सराफ वाणिज्य महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मो […]

Noimg

तेजस्वी पब्लिक में जीएस Creative Talent Hunt का पुरुस्कार वितरण सह सम्मान समारोह आज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : जीएस टैलेंट हंट प्रतियोगिता की दूसरी परीक्षा14 अक्टूबर 2023 को नवगछिया के गोपालपुरप्रखंड में स्थित तेजस्वी पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई थी । जिसका परीक्षा परिणाम 17 अक्टूबर को जारी किया गया । इस संबंध में टैलेंट हंट केकोऑर्डिनेटर ने बताया कि परिणाम में शुभम कुमार व मो० औरंजेब टॉप पहलें , विक्रम कुमार दूसरे स्थान पर, तीसरे पर रिशु कुमार रहें । चौथे स्थान पर अमन कुमार थे । पांचवें पर चार अभ्यार्थी रहें जिसमें रूही कुमारी, प्रियांशु प्रिंस, शिवम कुमार और तेजस्वी राज थें । वहीं छठे स्थान पर ओमकार कुमार एवं मो० फैज अहमद रहे . वही परिणाम जारी के बाद पुरस्कार वितरण समारोह कल गुरुवार 09 नवंबर को आयोजित की जाएगी । पुरस्कार […]

Noimg

भवनहीन प्राथमिक विद्यालय समेत सटे एक घर जलकर हुआ खाक ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के बैकंठपुर दुधैला पंचायत के प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर में बुधवार की संध्या अचानक आग लगने से फूस के बने पूरे विद्यालय आधा घंटा में जलकर राख हो गया।और सटे माधो मंडल का भी घर जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने बताया की विद्यालय भूमिहीन और भवनहीन होने के कारण फूस का विद्यालय घौली मंडल के जमीन पर ग्रामीणों के सहयोग से संचालित हो रहा था।विद्यालय में छुट्टी होने के बाद सभी शिक्षक और छात्र अपने-अपने घर चले गए थे। प्रभारी प्रधानाध्यापक पंकज कुमार ने बताया कि आग करीब साढ़े चार बजे लगी है । विद्यालय में आग लगने शिक्षा का अरमान भी जल गया। प्रधानाध्यापक पंकज कुमार ने बताया कि आग से विद्यालय का छः क्यून्टल चावल […]

Noimg

रंग महोत्सव में नटराज डांस एकेडमी का दूसरा स्थान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर: भागलपुर में आयोजित रंग महोत्सव में बिहपुर प्रखंड के नटराज डांस एकेडमी औलियाबाद के बच्चों ने सांस्कृतिक भागीदारी कर लोकगीत कजरी समेत अन्य गीतों पर भावपूर्ण नृत्य की प्रस्तुति किया।बच्चों के इस शानदार प्रस्तुती पर दर्शकों ने जम कर तालियाँ बजाई।वहीं नटराज डांस एकेडमी के बच्चों द्वारा प्रस्तुत लोक नृत्य को चयनसमिति द्वार बुधवार को दूसरा स्थान मिला है।बच्चों के इस उपलब्धि पर बेगूसराय निवासी वरिष्ठ रंगकर्मी रविरंजन समेत आरव कुमार,आकाश कुमार,तीस्ता सुमन,तीस्ता सुमन आदि के द्वारा बच्चों को बधाई दी गई ।कविता-कानन साहित्य कला मंच और बेगूसराय हमराही सांस्कृतिक संस्था द्वारा चांदनी कुमारी को अच्छे प्रदर्शन के लिए विशेष रुप से सम्मानित किया जाएगा। वहीं पूरी टीम को पुरस्कृत भी किया जाएगा।नृत्य प्रशिक्षक किशन कुमार ने बताया की […]

राजस्तरीय कायाकल्प टीम ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर:बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की राजस्तरीय कायाकल्प टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर का निरीक्षण किया।वहीं यहां पहुंचने पर डाक्टर व कर्मियों द्वारा टीम राजस्तरीय कायाकल्प टीम के अधिकारियों को बुके भेंटकर सम्मानित भी किया।इस दौरान टीम ने अस्पताल व अस्पताल के बाहरी परिसर में सभी तरह की साफ सफाई एवं इमरजेंसी रूम ,ओटी रूम,लेबर रूम जांच,घर दंत चिकित्सक कक्ष के अंदर की साफ सफाई बाहर की साफ सफाई को बारीकी से जांच किया। जिसमें टीम की सदस्यों ने सभी को संतुष्ट पाया व कुछ जरूरी निर्देश भी दिया गया। इस जांच टीम में यूनिसेफ के डा.राजेंद्र कुमार ,डा.मनीष कुमार और भागलपुर जिला से डा.प्रशांत कुमार थे।इस मौके पर टीम के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा.पंकज कुमार,डा.सफीउल्लाह,स्वास्थ्य प्रबंधक […]

Noimg

देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के कदवा सहायक थाना क्षेत्र के बाबा विशुराऊत पहुंच पथ पर स्थित पेट्रोल पंप के समीप से कदवा थाना प्रभारी आशुतोष कुमार एवं पुलीस अवर निरीक्षक समीर कुमार डे ने एक अपराधी को एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में नवगछिया आरक्षित अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि फोरलेन सड़क मार्ग पर प्रताप नगर के समीप कदवा पुलिस के द्वारा वाहन जांच किया जा रहा था इसी क्रम में जब एक व्यक्ती की तलाशी ली गई तो उनके पास से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार अपराधी कदवा थाना क्षेत्र के बिंद टोली गांव निवासी पूजो राय के पुत्र गुलशन कुमार है, जिन्हें गिरफ्तारी के बाद […]

Noimg

गोपालपुर के बड़ी मकंदपुर के समीप सड़क दुर्घटना में छात्र की दर्दनाक मौत ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

जीबी कॉलेज से परीक्षा देकर अपनें घर करारी तीनटंगा जा रहा था छात्र रूपेश नवगछिया स्थित जीबी कॉलेज से बीए की परीक्षा देकर घर लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृत युवक की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के करारी तिनटंगा गांव निवासी मंचन राय के पुत्र रूपेश कुमार के रुप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम युवक जीबी कॉलेज से परीक्षा देकर मकनपुर चौक से एक टेंपो पर बैठकर अपने घर करारी तिनटंगा जा रहा था। इसी क्रम में बड़ी मकनपुर गांव के समीप सामने से आ रहे एक मोटरसाइकिल से टेंपो की टक्कर हो गई। जिससे किनारे बैठे रूपेश कुमार टेंपो से नीचे सड़क पर […]

Noimg

महिला कॉलेज भ्रमरपुर के प्राचार्य बने प्रो जयंत झा ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : एलएनबीजे डिग्री महिला महाविद्यालय भ्रमरपुर के प्रोफेसर जयंत कुमार झा को तिलकामॉझी भागलपुर विश्वविद्यालय एवं शासी निकाय के सचिव शंभू दयाल खेतान के निर्देशन पर महिला कॉलेज भ्रमरपुर का प्राचार्य अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जयंत कुमार झा को प्राचार्य नियुक्त किया ।उनकी नियुक्ति पर कॉलेज के प्रोफेसर बसंत कुमार मिश्र,प्रभारी पुर्व सुधाकांत मिश्र,प्रोफेसर सत्यनारायण झा, प्रोफेसर राजीव रंजन झा,पुर्व प्राचार्य प्रेम कुमार मिश्र,प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह, प्रोफेसर बालानंद झा,प्रोफेसर विनोद कुमार झा, प्रदीप कुमार झा पुस्तकालय अध्यक्ष अमृता कुमारी,राजीव कुमार, संतोष कुमार, विदुर कुमार,कैलाश ने कहा कि इनके कार्यकाल में कॉलेज का पठन पाठन एवं महाविद्यालय के विकास कार्य सुधरने एवं संचालन बेहतर होने की आश बताया है। DESK 04 B