Month: November 2023

Noimg

बाल भारती विद्यालय नवगछिया में भारत स्काउट एवं गाइड की मनाई गई स्थापना दिवस | | GS NEWS

UncategorizedनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : भारत में स्काउट गाइड की स्थापना 7 नवंबर 1950 को की गई थी। तब से हर वर्ष 7 नवंबर को स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। विश्व स्तर पर स्काउटिंग की स्थापना का श्रेय लार्ड बेडेन पावेल को जाता है। भारत में स्काउट गाइड की स्थापना का श्रेय पंडित मदन मोहन मालवीय, डा हृदयनाथ कुंजरु, एनी बेसेंट श्रीराम बाजपेई आदि महापुरुषों को जाता है। उपरोक्त बातें बाल भारती विद्यालय नवगछिया के स्काउट मास्टर विकास पांडे ने भारत स्काउट एवं गाइड की स्थापना दिवस के मौके पर अयोजित एक कार्यक्रम में कही। स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ बाल भारती विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह, प्रशासक डी पी सिंह एवं विद्यालय के स्काउट मास्टर विकास पांडे ने संयुक्त रूप से […]

Noimg

बिहपुर : नवयुवक संघ की बैठक आयोजित | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर:मंगलवार को नवयुवक संघ की बैठक बिहपुर बाजार में मां वाम कालिका नाट्य कला परिषद के तत्वाधान तले हुई।बैठक की अध्यक्षता अनंत मंडल व संचालन संघ के अध्यक्ष नीतेश उर्फ सिंटू मंडल ने किया।इस मौके पर सचिव राकेश मंडल व कोषाध्यक्ष रोहित पंडित ने बताया कि12 नवंबर को होने वाले कालीपूजा व दीपावली की पूर्व संध्या पर हरसाल के अनुसार इसबार भी 10 व 11नवंबर की रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयाेजित होगा। 10 को नृजेश कुमार ठाकुर के निर्देशन में डोली की कीमत नाटक का मंचन होगा।जबकि 11 की रात में भजन जागरण/संगीतमय कार्यक्रम होगा।बैठक में कार्यकम के सुचारू आयोजन से लेकर इसके सफल समापन को लेकर रूपरेखा पर चर्चा की गई।बैठक में कहा गया कि कार्यक्रम के आयोजन में […]

Noimg

एसडी कालेज गौरीपुर प्रबंध समिति अध्यक्ष का निधन | | GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर:मंगलवार की लगभग करीब दस बजे बिहपुर प्रखंड के एसडी कालेज गौरीपुर प्रबंध समिति के वर्तमान अध्यक्ष जगदंबी चौधरी का निधन हो गया। वे करीब 90 वर्ष के थे।वहीं पूर्व मुखिया संजीव उर्फ लल्लू कुंवर नें इस निधन को क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति बताया।श्री चौधरी के निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।वे अपने पीछे एक पुत्र धीरज कुमार जो ईलाहाबाद विश्वविद्यालय में इतिहास के प्रोफेसर हैं समेत चार व भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।एक पुत्री उषा कुमारी एसडी कालेज गौरीपुर में प्रोफेसर हैं।तबकि दामाद प्रो.धनंजय मिश्रा इस कालेज के वर्तमान में प्राचार्य हैं।कालेज अध्यक्ष श्री चौधरी के निधन पर स्नातक खंड के प्राचार्य प्रो.वरूण राय,प्रो.भोला कुंवर,प्रो.प्रेरणा प्रियदर्शनी,प्रो.अशोक कुमार,प्रो.अनिल झा,प्रो. सुशील झा,जुगनू […]

Noimg

भवानीपुर के भरखौरा धार में डुबने से चरवाहा की मौत ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के कोसी नदी के उपधारा भरखौरा धार में मंगलवार को भैंस चराने गए चरवाहा भवानीपुर निवासी गोपाल मंडल के 25 वर्षिय पुत्र धीरज कुमार का डुबने से मौत हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण व्यापार मंडल अध्यक्ष गौतम सिंह ने ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पहुंच ग्रामीण गोताखोर व मछुआरे की मदद से शव को ढुंढने का प्रयास किया और नारायणपुर आपदा पदाधिकारी एवं भवानीपुर पुलिस को मामले की जानकारी दी घटना की जानकारी मिलते ही भवानीपुर पुलिस व राजस्व कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे घंटो मशक्कत बाद दोपहर बाद शव को बाहर निकाला गया। शव मिलते ही पिता गोपाल मंडल,मॉ किरण देवी, भाई पिंटु,ब्रजेश,मुकेश,अमर बहन प्रिती समेत अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। […]

Noimg

अपना मानसिक स्थिति खो चुके हैं बिहार के मुख्यमंत्री -रुपेश रुप ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर : बिहार के मुख्यमंत्री के सदन में दिए गए महिला- पुरुष संबंधो को लेकर विवादित बयान को लोकर भाजयुमो नवगछिया जिलाध्यक्ष ने कहा की सम्मान की बात करने वाले नीतीश कुमार ने देश की महिलाओं माता बहनों का अपमान किया । आज सदन की मर्यादा को तार तार कर दिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकतंत्र के मंदिर में ऐसी बातों को खुले जुबानन से बोला है जिसे सड़क छाप लोग भी सड़क पर भी बोलने से परहेज करते हैं । नितीश कुमार जी पर उम्र का असर हो गया है और प्रधानमंत्री बनने के ख्वाब में इनकी मानसिक स्थिति असंतुलित हो गई है ।नितीश कुमार जी को मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है । DESK […]

Noimg

काफी उत्साहित होकर करवा रहे छात्र – छात्राएं रजिस्ट्रेशन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बाल भारती,पोस्ट ऑफिस रोड में आयोजित हो रहा जीएस क्रिएटिव टैलेंट हंट नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के प्रतिभावान बच्चों की खोज लगातार जारी है । इस बाबत अंग प्रदेश के सुप्रसिद्ध जीएस न्यूज़ द्वारा प्रतिभा खोज प्रतियोगिता Creative Talent Hunt का चौथा अंक नवगछिया के बाल भारती, पोस्ट आफिस रोड में आयोजित हो रहा हैं । जिसके रजिस्ट्रेशन में छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित होकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं । प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का पहला राउंड क्विज प्रतियोगिता से है जिसके हेतु सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा । वहीं मौके पर जीएस न्यूज़ क्रिएटिव टैलेंट हंट के विद्यालय कोऑर्डिनेटर मिथुन कुमार ने बताया कि यह चौथा अंक बाल. भारती,पोस्ट आफिस रोड के प्रांगण में किया जाएगा । […]

Noimg

तेजस्वी पब्लिक में आयोजित जीएस Creative Talent Hunt का पुरुस्कार वितरण सह सम्मान समारोह कल गुरुवार को ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : जीएस टैलेंट हंट प्रतियोगिता की दूसरी परीक्षा14 अक्टूबर 2023 को नवगछिया के गोपालपुरप्रखंड में स्थित तेजस्वी पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई थी । जिसका परीक्षा परिणाम 17 अक्टूबर को जारी किया गया । इस संबंध में टैलेंट हंट केकोऑर्डिनेटर ने बताया कि परिणाम में शुभम कुमार व मो० औरंजेब टॉप पहलें , विक्रम कुमार दूसरे स्थान पर, तीसरे पर रिशु कुमार रहें । चौथे स्थान पर अमन कुमार थे । पांचवें पर चार अभ्यार्थी रहें जिसमें रूही कुमारी, प्रियांशु प्रिंस, शिवम कुमार और तेजस्वी राज थें । वहीं छठे स्थान पर ओमकार कुमार एवं मो० फैज अहमद रहे । वही सातवें स्थान पर जयश्री एवं रितेश कुमार रहे । वही परिणाम जारी के बाद पुरस्कार वितरण समारोह […]

मदरौनी और सहौरा के बीच कोसी नदी से युवक का शव बरामद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : मंगलवार की शाम रंगरा थाना क्षेत्र के मदरौनी और सहौरा के बीच जल संसाधन विभाग के कैंप कार्यालय के समीप कोसी नदी से रंगरा पुलिस द्वारा एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है ।बरामद शव की पहचान मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत लौआलगान निवासी गजेंद्र सिंह के 21 वर्षीय पुत्र सावन कुमार के रूप में की गई है ।बरामद शव को शिनाख्त के बाद रंगरा पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है। मिली जानकारी अनुसार मदरौनी गांव के समीप स्थित जल संसाधन विभाग के कैंप कार्यालय के समीप नदी में ग्रामीणों ने एक लाश को तैरते हुए देखा। इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा रंगरा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते […]

Noimg

लोक आस्था के महापर्व छठ के रंग में रंगी भागलपुर के लोग ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के लोग छठ पूजा को लेकर अभी से छठ मैया की भक्ति में लीन हो गए हैं दरअसल शहर के सैंडिस कंपाउंड मैदान स्थित ओपन थियेटर में छठ पर्व का भव्य कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। गायक बिपुल दुबे समेत कई गायकों ने कार्यक्रम का आयोजन किया। जहां दर्शकों ने भागलपुर के भजन सम्राट सुनील मिश्रा व स्थानीय कलाकार अर्पिता चौधरी, राहुल अन्नू, भरत कुमार, आरती द्वारा गाये गये एक से बढ़कर एक पारंपरिक छठ गीतों का आनंद उठाया। दो हजार दर्शकों ने छठ की छटा को छठ से पहले देखा। वहीं गायिकाओं ने कोसी भी भरा। कार्यक्रम का खास बताजे यह रहा कि कलाकार के साथ साथ दर्शक भी पारंपरिक परिधान में पहुंचे थे। DESK 04 B