Month: November 2023

Noimg

जाह्नवी चौक पर अगलगी में तीन दुकान जलकर खाक ||GS NEWS

नवगछियाबिहार विधानसभा चुनाव 2020भागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के ईस्माइलपुर थाना के विक्रमशिला पहुंच पथ जाह्नी चौक पर आग लगने से आधा दर्जन दुकान जलकर राख हो गया. बताया गया कि पान व मिठाई की दुकान में आग लग गई. दुकान में रखा गैस सिलेंडर बलास्ट हो गया. इससे आग बेकाबु हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दिया. दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. आग लगने से ब्रजेश कुमार मंडल, शंभु मंडल, कमल किशोर साह सहित दुकान जल गई. बताया गया कि आग पान व मिठाई की बंद दुकान में पहले लगी थी. आग कैसे लगी पता नहीं चला. दुकानदान ने बताया कि दुश्मनी की वजह से दुकान में आग लगा दी […]

Noimg

रावण वध और प्रभु राम की अयोध्या वापसी के साथ संपन्न हुआ रामलीला ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के चैती दुर्गा मंदिर में आयोजित हुआ नौ दिवसीय रामलीला नवगछिया के चैती दुर्गा मंदिर में आयोजित हो रहें ऐतिहासिक रामलीला के अंतिम दिन रविवार को विंध्याचल व काशी से आए कलाकारो ने अध्भुत प्रस्तुति दी ।कलाकारों द्वारा राम रावण युद्ध , भरत विलाप, राम का राज्याभिषेक …. इत्यादि दृश्यों का प्रस्तुतिकरण हुई । कलाकारों नें दिखाया कि रावण कुम्भकर्ण को जगाता है और उसे पूरा वृतांत रावण सुुनाता है। जिस पर कुंभकर्ण रावण को समझाने का प्रयत्न करता है, लेकिन वह उसकी नहीं सुनता है फिर कुंभकर्ण युद्धस्थल जाता है और राम से युद्ध करता है जहां वह मारा जाता है उसके बाद इंद्रजीत युद्ध का भार अपने कंधों पर लेता है और युद्ध से पूर्व यज्ञ करता […]

Noimg

लत्तीपुर वाली मैया काली, करती है हर कामना पूरी ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर: 12 नवंबर को होने वाले कालीपूजा को लेकर बिहपुर प्रखंड के लत्तीपुर उत्तर पंचायत के अमरपुर गांव के वार्ड नंबर पांच में स्थित मां काली मंदिर में ग्रामीण अपनी अपनी तैयारियों जुटे हुए हैं । पूजा कमेटी के अध्यक्ष अरूण चौधरी व उपाध्यक्ष सह पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि राजीव सनगही बताते हैं कि माता के इस दरबार की महिमा काफी अपरंपार है।यहां माता की पूजा का इतिहास करीब 200 वर्ष पुराना है।यहां इस बार मां काली की पूजा 12 व विसर्जन 13नवंबर की देरशाम में होगा।यहां मंदिर के प्रधानपुजारी जटाधारी मिश्र उर्फ जट्टू बाबा के द्वारा व प्रधान सेवक अरूण चौधरी के संयोजन में माता की पूजा व वैदिक विधि विधान से संपन्न होता है।इस मौके पर यहां […]

Noimg

बिहपुर के बच्चों ने रंग महोत्व ने बिखेरा जलवा ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर : भागलपुर में आयोजित रंग महोत्सव में बिहपुर के नटराज डांस एकेडमी के बच्चों ने सांस्कृतिक भागीदारी कर लोकगीत कजरी गीत पर नृत्य किया । बच्चों के इस शानदार प्रस्तुती पर दर्शकों ने जम कर तालियाँ बजाई । नृत्य प्रशिक्षक किशन कुमार ने बताया की गाँव के बच्चों खास कर बेटीयों को बड़े सांस्कृतिक मंच तक ले जाना बेहक मुश्किल कार्य है । बावजूद इसके कुछ अविभाकों के सहयोग से यह संभव हो पाया । चांदनी कुमारी के नृत्य की काफी सराहना की गई वही नृत्य टीम में सत्यम कुमार , सोल्जर कुमार , नीतीश कुमार , चांदनी कुमारी , संजना कुमारी ,सुमरन कुमारी ने सामुहिक नृत्य में हिस्सा लिया । वरिष्ठ रंगकर्मी रविरंजन , आरव कुमार ,आकाश कुमार […]

Noimg

दुकान में लगी भीषण आग,अफरा तफरी का माहौल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर : नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र के जहान्वी चौक के पास अचानक एक किराना दुकान की गुमटी में आग लग गई देखते ही देखते आग विकराल हो गई और आसपास के लगभग आधा दर्जन दुकानों को आग ने अपनी आगोश में ले लिया। वहीं आम लोगो के द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाता रहा लेकिन आग काफी तेज थी। इसके बाद आग की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। अग्निशमन की दो गाड़ियों ने पहुंचकर लगभग 1 घंटे की मस्कत के बाद आग पर काबू पाया। वही बताया जा रहा है कि सिलेंडर में हुए लीकेज के कारण आग लगी थी। वही आग के कारण लाखो का नुकसान बताया गया । DESK 04 B

Noimg

सैंडिस कंपाउंड के समीप दो चोर को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ा, किया पुलिस के हवाले ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत सैंडिस कंपाउंड के समीप रविवार को दो चोर को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा और दोनों चोरों को स्थानीय लोगों ने जमकर पीटा, इसके बाद स्थानीय लोगों ने तिलकामांझी थाना को सूचना दिया और इस सूचना के बाद तिलकामांझी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों चोरों को अपने गिरफ्त में लेकर थाना लेकर चली गई। घटना के बाबत बताया जा रहा है कि सैंडिस कंपाउंड के पास एक बैटरी की दुकान से बैटरी का चोरी पिछले दिनों हुआ था और इसके बाद दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में चोरों का चेहरा साफ आ गया था इसके बाद दुकानदार फिराक में थे और रविवार दोपहर उसी रास्ते से दोनों चोर अपनी बाइक से […]

बाल भारती,पोस्ट ऑफिस रोड में जीएस क्रिएटिव टैलेंट हंट का रजिस्ट्रेशन हुआ प्रारंभ | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : अनुमंडल क्षेत्र के प्रतिभावान बच्चों की खोजलगातार जारी है । इस बाबत अंग प्रदेश के सुप्रसिद्ध जीएस न्यूज़ द्वारा प्रतिभा खोज प्रतियोगिता Creative Talent Hunt का तीसरा अंक नवगछिया के बाल भारती, पोस्ट आफिस रोड में आयोजित हो रहा हैं जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो गया । प्रतिभा खोज प्रतियोगिता कापहला राउंड क्विज प्रतियोगिता से है जिसके हेतु सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा । वहीं मौके पर क्रिएटिव टैलेंट हंट के विद्यालय कोऑर्डिनेटर मिथुन कुमार ने बताया कि यह चौथा अंक बालभारती,पोस्ट आफिस रोड के प्रांगण में किया जाएगा जिसमें विद्यालय के प्रतिभावान बच्चे शामिल होकर अपना प्रतिभा. दिखाएंगे उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का रजिस्ट्रेशन विद्यालय के कार्यालय में प्रारंभ हो गया है […]

Noimg

मेघनाद लक्ष्मण में भीषण युद्ध, शक्ति लगी, बूटी लाए हनुमान, फिर छिड़ी जंग ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के चैती दुर्गा मंदिर में आयोजित हो रहा रामलीला नवगछिया के चैती दुर्गा मंदिर में आयोजित हो रहें ऐतिहासिक रामलीला के आठवें दिन शनिवार को विंध्याचल व काशी से आए कलाकारो ने अध्भुत प्रस्तुति दी । कलाकारों नें लक्ष्मण मेघनाद युद्ध, राम विलाप , संजीवनी बूटी लाना …. इत्यादि दृश्यों का प्रस्तुतिकरण हुई । कलाकारों नें दिखाया कि मेघनाद की शिक्षा दैत्यों के गुरु शुक्राचार्य के निर्देशन में हुई थी. गुरु की सहायता से ही उसने सप्तयज्ञ किए थे. इन यज्ञों से खुश होकर उसे भगवान शिव ने दिव्य रथ, दिव्य अस्त्र और कई मायावी शक्तियां/सिद्धियां दी थीं. मेघनाद ने अपनी इन्हीं दिव्य शक्तियों का प्रयोग देवताओं से युद्ध के दौरान किया था. दरअसल देवताओं पर आक्रमण लंकापति रावण […]