Month: November 2023

Noimg

नवोदय विद्यालय नगरपारा में 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए आवेदन 7 नवंबर तक ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : नवोदय विद्यालय नगरपारा ने जिले के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए सत्र 2024 – 25 में 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए आगामी 7 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा दी है. नामांकन के लिए जिले के किसी भी सरकारी विद्यालयों व मान्यता प्राप्त संस्थाओं से कक्षा दसवीं में पास होना अनिवार्य है. नवोदय विद्यालय में नामांकन हेतु आवेदन के लिए इच्छुक छात्र छात्राएं जो कक्षा दसवीं में पढ़ रहे हैं,वेबसाइट पर ऑनलाइन निःशुल्क आवेदन कर सकतेहैं .अभिभावक,शिक्षक ,समाजसेवी व विद्यालय प्रधान से नवोदय के प्राचार्य रोशन लाल ने अपील की है कि जिले के मान्यता प्राप्त संस्थानों में कक्षा दसवीं में पढ़ रहे छात्र छात्राओं का अधिक से अधिक आवेदन करवाऐं ताकि बच्चों में प्रतिस्पर्धा के साथ […]

खरीक में शांति समिति की बैठक आयोजित | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : दीपावली व छठ पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए खरीक में शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें जनप्रतिनिधियो ने हिस्सा लिया. मौके पर पुलिस ने कहा कि त्योहारों को भाईचारे व शांतिपूर्ण माहौल में मनाये. त्योहार के नाम पर हुड़दंग बर्दाश्त नहीं की जायेगी. किसी को कोई दिक्कत हो, तो तुरंत पुलिस-प्रशासन को सूचना दें. 24 घंटे लोगों को सुरक्षा में टीम तैयार रहेगी. सरकारी और सार्वजनिक स्थानों पर पटाखे फोड़ने व त्योहार में डीजे बजाने पर पूर्ण पाबंदी है. ऐसे स्थानों पर पटाखा फोड़ने से अपने बच्चों को रोकें. शिकायत मिलने पर बच्चों व उनके अभिभावकों पर कार्रवाई की जायेगी. सभी मेला स्थलों की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी. DESK 04 B

स्वास्थ्य कैंप में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर: शनिवार को बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा बिहपुर प्रखंड के लत्तीपुर- जमालदीपुर में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए शिविर लगाया गया| प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.मुरारी पोद्दार के निदेशानुसार लत्तीपुर दक्षिण पंचायत के जमालदीपुर में गांव में लगा स्वास्थ्य कैंप लगा| जिसमें पंचायत में सभी वार्डों की सफाईकर्मी का सभी तरह की जांच किया गयाl वहीँ अन्य लोगों का भी जांच किया गयाl जिसमें सभी 20 सफाईकर्मी का जांच किया गयाl साथ ही साथ ग्रामीणों को भी स्वास्थ्य का लाभ मिला| इस कैंप में सामुदायिक सीएचओ सुशील कुमार पोसवाल,लैब टेक्नीशियन हेमंत कुमार, एएनएम परिणीता कुमारी,शांति कुमारी द्वारा जांच की कुल 120 लोगों का जांच इलाज व जांच किया गया . DESK 04 B

बैकंठपुर दुधैला में जनसंवाद के दौरान गंगा कटाव से जनजीवन प्रभावित,बिजली की समस्या का उठाया मुद्दा ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के बैकंठपुर दुधैला पंचायत के पंचायत सरकार भवन परिसर कोदराभित्ता में शनिवार को बीडीओ खुशबू कुमारी के नेतृत्व में प्रखंड स्तरीय जन संवाद कार्यक्रम आयोजित की गई।कार्यक्रम का उद्घघाटन बीडीओ खुशबू कुमारी सिडीपीओ यासमीन सगुप्ता,मुखिया अरविंद मंडल,पीएचसी प्रभारी डा.विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से द्विप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।जनसंवाद कार्यक्रम का संचालन समाससेवी अरूण मंडल के द्वारा किया गया।इस दौरान मुखिया अरविंद मंडल ने अपने संबोधन में गंगा के कटाव से बैकठपुर दुधैला का जनजीवन छः वर्षों से प्रभावित हो रहा है। कटाव निरोधी कार्य शुरू करने में जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक तंत्र बिल्कुल शिथिल है। कटाव को लेकर जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों ने कई बार दौरा भी किया लेकिन परिणाम सिफर रहा है। जिससे लगातार कटाव से […]

Noimg

दक्षिणेश्वर काली मंदिर के निदेशक मंडल जुड़ा है बुढिया काली मंदिर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर: प्रखंड के झंडापुर बाजार स्थित झंडापुर श्री श्री 108मां दक्षिणेश्वर काली महारानी मंदिर के प्रति क्षेत्रो के लोगों में आस्था व श्रद्धा अपार है ।करीब तीन सौ वर्ष पुराने इतिहास वाले इस मंदिर को लोग कुंवर काली व बुढ़िया काली मंदिर के नाम से भी इलाके में जानते हैं । बताया गया कि उक्त बंगाली परिवार का स्थान पश्चिम बंगाल के वर्धमान एवं कालीघाट कोलकाता के दक्षिणेश्वर काली मंदिर के निदेशक मंडल में भी था । वर्ष 1902:03 के खतियान के मुताबिक उक्त बंगाली परिवार के एक सदस्य का नाम राजइंदर पिता प्राणमोहन ग्राम रहुआ जिला वर्धमान है । जमींदारी शासन के दौरान 1856 ई.कुंवर परिवार झंडापुर को पूजा-पाठ का कार्यभार देकर उक्त बंगाली परिवार अपने घर लोट गए […]

Noimg

रंगरा के सधुआ चापर एवं जहांगीरपुर बैसी पंचायत में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 04 B0

-संयुक्त परिवार टूटने से युवाओं में हो रही धैर्य एवं विश्वास की कमी, बढ़ रही है युवाओं में अपराध की प्रवृत्ति ——नवगछिया एसपी नवगछिया शनिवार को रंगरा प्रखंड क्षेत्र के सधुआ चापर पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय सधुआ एवं जहांगीरपुर बैसी पंचायत में जनसभा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज, डीडीसी भागलपुर, रंगरा प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया ।जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान डीडीसी भागलपुर ,जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला सामाजिक सुरक्षा विभाग के सहायक निदेशक, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला उद्योग विभाग के निदेशक, जिला कृषि पदाधिकारी, प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित […]