Month: November 2023

Noimg

रामलीला में शबरी के जूठे बेर खाकर मुस्कराए प्रभु राम .. तो दर्शक हुए निहाल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

भक्त हनुमान से हुई मुलाकात.. बाली का किया वध… नवगछिया के चैती दुर्गा मंदिर में आयोजित हो रहा रामलीला नवगछिया के चैती दुर्गा मंदिर में आयोजित हो रहें ऐतिहासिक रामलीला के छठे दिन गुरुवार को विंध्याचल व काशी से आए कलाकारो ने अध्भुत प्रस्तुति दी । लीला में शबरी के झूठे बैर खाने .. भक्त हनुमान से मुलाकात .. बालि का वध का सजीव चित्रण कर उपस्थित दर्शको का मन मोह लिया । आयोजित रामलीला के छठे दिन शबरी मिलन, राम-सुग्रीव मित्रता व बाली वध का भव्य मंचन किया गया। मंचन के पहले दृश्य में प्रभु श्रीराम, भाई लक्ष्मण के साथ माता सीता की खोज में जंगल में भटक रहे हैं। दूर से उन्हें जय श्रीराम की आवाज सुनाई देती […]

सोनवर्षा में हर घर जलेगा एक दिया शहीदों के नाम ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर: गत वर्ष की तरह इस बार भी दीपावली पर बिहपुर प्रखंड के बिहपुर दक्षिण-सोनवर्षा पंचायत में हर घर में एक दिया शहीदों के नाम से जलेगा।पंचायत की मुखिया नीनारानी पंचायत के लोगों से अपील किया है कि 12 नवंबर को अपने अपने घरों पर एक दिया शहीदों के नाम जलाकर देश के सच्चे हीरो वीर शहीद सपूतों को नमन करते हुए हृदय से उनके राष्ट्रप्रेम व कुर्बानियों को याद करें।मुखिया बताती है कि हमारा पंचायत किसान बहुल है।लेकिन यहां हर दूसरे से एक व्यक्ति सेना अथवा पुलिस सेवा में है।जबकि इस पंचायत को राज्यस्तर वालीबाल खेल की नर्सरी भी कहा जाता है।क्योंकि मेरे पंचायत में हर घर से न सिर्फ बालक बल्कि बालिका भी वालीबाल खेलती है।हमारा पंचायत काफी […]

झंडापुरओपी में शांन्ति समिति की बैठक आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर: गुरूवार को दीपावली व छठ पर्व को लेकर बिहपुर थाना अन्तर्गत झंडापुर ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक हुई।जिसमें दोनो पर्व शांति व सौहार्द के साथ मनाने पर चर्चा हुई।बैठक का संचालन ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने किया।वहीं बैठक में क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि समेंत दोनो संप्रदाय के गणमान्य लोग शामिल हुए।बैठक में अपर ओपी प्रभारी राहुल कुमार,मुखिया प्रतिनिधि रमेश सिंह,पंसस दारोगा प्रसाद सिंह,सरपंच प्रतिनिधि ब्रजेश चौधरी,इरफान आलम,सत्यम उर्फ गुड्डू कुंवर,तप्पू सिंह,शिवनंदन सिंह व अत्युतानद पाठक आदि समेत अन्य लोगों ने भी अपने अपने सुझाव व विचार दिया।मालूम हो कि सिर्फ झंडापुर बाजार क्षेत्र में ही तीन मंदिरों में मां काली की प्रतिमा स्थापित कर भव्य पूजा व तीन दिवसीय मेला भी आयोजित होता है। DESK 04 B

Noimg

काली पुजा व छठ पुजा को लेकर शांति समिति की बैठक || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना परिसर में गुरुवार को थानाध्यक्ष के नेतृत्व में काली पुजा व छठ पुजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई । जिसकी अध्यक्षता नारायणपुर बीडीओ खुशबू कुमारी व संचालन प्रभारी सीओ नीतेश कुमार सेठ ने किया।मौके पर प्रमुख प्रतिनिध मंटु यादव व एडिशनल प्रभारी मुलायम प्रसाद यादव ने आपसी सौहार्द के बीच शांति पुर्ण तरीके से पुजा मनाने की अपील की।काली पुजा के दौरान लगने वाले मेला में डीजे एवं अश्लील गानों पर प्रतिबंध लगाया गया। नवटोलिया,मधुरापुर,बीरबन्ना में काली पुजा में मेला एवं चकरामी एवं गंगा जहाज घाट में छठ पुजा में मेला को लेकर लाइसेंस लेना अनिवार्य बताया। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों पर गोताखोर व दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की मौजूदगी […]

Noimg

मां छोटी वाम काली मंदिर में होती है तांत्रिक विधि से पूजा ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

मंदिर की इतिहास करीब 230 वर्ष है पुराना बिहपुर प्रखंड स्थित बिहपुर मध्य पंचायत के वार्ड नंबर 01 में स्थित मां छोटी वाम काली मंदिर का इतिहास करीब 230 वर्ष पुराना है। इस मंदिर के प्रति लोगों की गहरी आस्था है।माना जाता है कि मां कि चौखट पर मांगी गई हर मुरादे देर- सबेर जरूर पूरी होती है।कार्तिक कृष्णपक्ष की अमावास्या तिथि की निशा रात्रि को यहां मां की पूजा वैदिक व तांत्रिक विधि से होती है। मंदिर के प्रधान पुजारी मरवा गांव निवासी चंद्रशेखर झा के पूर्वज करते आ रहे हैं।वहीं पूजा समिति के प्रधानमंत्री अरुण. साह कसेरा व सचिव जागेश्वर मोदी बताते हैं कि इस मंदिर के विकास एवं पूजा में टोला समेत पूरे ग्रामीणों का सहयोग समिति […]