Month: November 2023

Noimg

प्राथमिक विद्यालय सधुआ के मैदान में एसडीओ ने किया जनसंवाद | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा प्राथमिक विद्यालय सधुआ के मैदान में एसडीओ उत्तम कुमार ने जनसंवाद किया. अनुमंडल पदाधिकारी ने जनसंवाद में क्लयाणकारी योजनाओं की जानकारी दिया. आयोजित कार्यक्रम में अनुमंडल एवं प्रखंड के अधिकारियों ने लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वन समस्या का समाधान और लोगो से सुझाव लिया. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जन संवाद कार्यक्रम का मतलब है सरकार द्वारा आयोजित विकास योजनाओं को आम जनता तक पहुंचा कर लोगों को जागरूक करना. सरकार का मकसद है की जो भी सरकारी योजना जान हित के लिए लाई गयी हो वो जनता तक पहुंचे. इस मौके पर प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव, बीडीओ अन्नु भारती, सीओ आशिष कुमार मौजूद थे. DESK 04 B

Noimg

लक्ष्मण ने काटी शूर्पणखा की नाक, तो सीता को हर ले गया रावण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के चैती दुर्गा मंदिर में आयोजित हो रहा रामलीला नवगछिया के चैती दुर्गा मंदिर में आयोजित हो रहें ऐतिहासिक रामलीला के पांचवें दिन बुधवार को विंध्याचल व काशी से आए कलाकारो ने सूर्पनखा नाक कटना और सीता हरण का सजीव चित्रण कर उपस्थित दर्शको का मन मोह लिया। लीलारामलीला मेला में सूपर्णखा वृतांत, खर-दूषण वध लीला का सजीव मंचन किया गया। लीला का मंचन देख मेले में मौजूद दर्शक भावविभोर हो गए। लीला मंचन के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात रही। वहीं नवगछिया में चल रही रामलीला में सूपर्णखा वृतांत, खर- दूषण वध का सजीव मंचन किया गया। लीला मंचन के तहत वन में बैठे प्रभु श्रीराम व लक्ष्मण पर लंकापति दशानन रावण की बहन सूपर्णखा की […]

Noimg

भवानीपुर में एसडीएम ने किया जनसंवाद बोले ग्रामीणों के दिए सुझाव पर होगा अमल ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के भवानीपुर पंचायत के पंचायत सरकार भवन परिसर में नवगछिया एसडीएम उत्तम कुमार ने जनसंवाद कार्यक्रममें कहा कि जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी वर्ग के द्वारा दिए गए हर समस्या एवं सुझाव का गंभीरता से निदान के साथ अमल किया जाएगा।जो कि जनसंवाद का उद्देश्य ही जन कल्याणकारी योजना को बताना एवं सुधार की आवश्यकता है तो सुझाव लेकर उसका निराकरण करना है। सुझाव को विभाग स्तर पर भेजा जाएगा। और जिला स्तर पर समीक्षा कर निराकरण किया जाएगा। प्रमुख प्रतिनिध मंटु यादव ने संबोधन में बिहार सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जनहितकारी योजनाओं को बारिकी से बताया साथ ही कहा की पदाधिकारी द्वारा एक-एक शिकायत और एक-एक विभाग को बारीकी से शिकायत हो या सुझाव उसको दुर […]

Noimg

एन बी सी ए, नवगछिया की बालिका खिलाड़ी का चयन राज्य क्रिकेट टीम में ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : खेल विभाग बिहार सरकार के तत्वावधान में अंडर 19 बालिका क्रिकेट चयन कैम्प का आयोजन 30/10/23 को पटना में किया गया. नाँर्थ बिहार क्रिकेट एकेडमी नवगछिया की बालिका खिलाड़ी कहकशाँ प्रवीण का चयन बिहार राज्य क्रिकेट (अंडर 19) टीम में किया गया है. मीडिया प्रभारी विकास चौरसिया ने बताया कि कहकशाँ प्रवीण मध्य विधालय अमानत टोला अरजपुर में पढ़ती है और कोच घनश्याम प्रसाद के देखरेख में क्रिकेट प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं. बिहार टीम में चयन होने पर कोच घनश्याम प्रसाद, नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष राम देव प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय, बाल कृष्णपंसारी, महिला क्रिकेट सचिव कंचन सिंह, अनुराग साह एवं खेल प्रेमियो आदि ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की. DESK 04 […]

Noimg

नवगछिया को मिलेगा जाम से निज़ात, ट्रेफिक थाना का हुआ उद्घाटन | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : अनुमंडल के बाज़ार समिति के निकट भागलपुर उप महानिरीक्षक विवेकानंद के द्वारा ट्रेफिक थाना उद्घाटन किया गया । उप महानिरीक्षक के द्वारा यह बताया गया की नवगछिया में इस थाना की बेहद आवश्यकता थी जिसे सरकार के निर्देशानुसार पूरा किया गया । तत्काल इस थाने में एक थानाध्यक्ष और पुलिस बल के साथ एक चारपहिया वाहन एवं दुपहिया वाहन की व्यस्था की गई है । पुलिस कप्तान को आगे के कार्य के लिए दिशा निर्देश दिया गया है । उन्होंने बताया की इस थाना के बनने से एक ओर जहाँ अनुमंडल के लोगों को जाम से निज़ात मिलेगी वही दूसरी ओर सड़क दुर्घटना को भी कम करने में मदद मिलेगी । ज्ञात हो की नवगछिया में जाम की […]