Month: December 2023

Noimg

पत्रकार पर जानलेवा हमला ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभारतDESK 04 B0

बिहपुर : बिहपुर निवासी मो.चांद के द्वारा जमालपुर निवासी पत्रकार राहुल को जान से मारने का प्रयाश और रंगदारी मांगी गई जिसको लेकर बिहपुर थाने में आवेदन दिया है । मिली जानकारी के अनुसार पत्रकार राहुल बिहपुर थाने से हीं सूचना संकलन के बाद सूचना संकलन के लिए हटिया रोड से सर्वोदय विद्यालय जा रहा था । हटिया रोड के समीप मो.चाँद ने पीछे रड से प्रहार कर दिया । रड के प्रहार से बचने के क्रम से राहुल बाईक समेंत सड़क पर गिर गया जिसके बाद मो.चांद ने राहुल के पैकेट में कम पैसे मिलने पर नोट फार कर फेंक दिया । दूसरे पैकेट में रखे गज़ट के 4200/-रु.छीनते हुए और 25000/-रुपये पहूँचाने को कहा । आसपास के लोगों […]

Noimg

बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में सफ़लता का लहराया परचम ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। पुलिस जिला नवगछिया के राजेंद्र कॉलोनी के मनीष कुमार ने बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में सफ़लता का परचम लहराया है। इस परीक्षा में सफलता हासिल कर पुलीस जिला नवगछिया का नाम रौशन किया है। इनका चयन सहायक बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में प्रशाखा पदाधिकारी, सामान्य प्रशासन विभाग के पद पर किया गया है। मनीष कुमार राजेन्द्र कॉलोनी के जयप्रकाश जायसवाल के पुत्र हैं। वर्तमान में मनीष कुमार कॉमर्शियल इंस्पेक्टर (रेलवे) भुसावल (महाराष्ट्र) में पोस्टेड हैं। जबकि 2019 में रेलवे के ग्रुप डी में भी इनका सलेक्शन हुआ था। इसकेे अलावे 2022- पंचायत सचिव के पद पर भी इनका चयन हुआ था। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता -पिता, परिवार के सभी सदस्यों और अपने […]

Noimg

टॉप टेन अपराधियों में शामिल 25 हजार का इनामी‌ अपराधी को पुलिस नें दबोचा ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

दोनों भाई का दियारा में फसल लूट एवं अन्य अपराधिक घटनाओं में बोलती थी तूती कामदेव यादव पर गोपालपुर थाना में 14 अपराधिक मामले हैं दर्ज दो मास्केट और 43 जिंदा कारतूस के साथ हुआ गिरफ़्तार एसपी ने गोपालपुर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी नवगछिया पुलिस जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल 25 हजार का इनामी अपराधी एवं तिनटंगा दियारा क्षेत्र का आतंक कामदेव यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है । कामदेव यादव के साथ उनके छोटे भाई जगन यादव को भी गोपालपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है ।पुलिस ने कामदेव यादव के पास से दो मास्केट और 43 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है ।सोमवार को नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने गोपालपुर थाने […]

Noimg

राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन टीम में बिहपुर के राहुल,अंकित व नवगछिया की साक्षी का चयन ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

प्रशिक्षण शिविर 27 से 31 महुआ वैशाली में6 से 8 जनवरी तक नवगछिया : गढ़चिरौली(महाराष्ट्र) में आयोजित होने वाली 69वीं राष्ट्रीय सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता( पुरूष व महिला ) में भाग लेने वाली बिहार टीम में नवगछिया पुलिस जिला के तीन खिलाड़ी का चयन हुआ है। इसका चयन पिछले दिनों कुशवाहा आश्रम,हाजीपुर वैशाली में 21से 23 दिसंबर तक आयोजित 30वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता ( पुरूष व महिला ) के प्रदर्शन के आधार पर चयन किया गया है। यह जानकारी राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि बिहपुर बाजार निवासी राजकिशोर साह के छोटे पुत्र राहुल कुमार, बिहपुर बाजार निवासी जय कृष्ण शर्मा के छोटे पुत्र अंकित कुमार शर्मा व पूर्व […]

Noimg

कमरगंज पंचायत में जमीन मालिक के जमीन पर गाँव के दबंगों का अबैध कब्जा ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कमरगंज पंचायत के वार्ड 5 में जमीन मालिक के जमीन पर गांव के दबंगों ने गलत कागज बनाकर अवैध कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है| वह इस मामले में जमीन मालिक केशव भगत ने बताया कि कमरगंज पंचायत के वार्ड पांच में डेढ़ सौ बीघा जमीन हमारे परदादा स्वर्ग कुंज बिहारी भगत के नाम से है| उस जमीन पर गांव के दबंग कालीचरण यादव, अकबर खान, बादशाह खान ,लाल यादव ,त्रिवेणी मंडलस साधु शरण पंडित ,अमोद सिंह ,विजय मांझी, उचित मांझी, बैजू यादव ,दासु मंडल के द्वारा गलत कागज बनाकर जमीन पर अवैध कब्जा करते हुए फसल लुट घर बना लिया है| इस मामले को लेकर भागलपुर न्यायालय में सर्वे के विरोध […]

Noimg

जमीन विवाद को लेकर भागलपुर में दो पक्षों के बीच मारपीट, चार लोग गंभीर रूप से घायल ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर। मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के भतोरिया गांव में खेत के पटवन को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले, घटना में एक पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल है। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने घायल को इलाज के लिए नाथनगर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उनका इलाज जारी है घायल में नाबालिक बच्चों को भी छोटे आई है। जिससे कि वह गंभीर रूप से घायल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। एक पक्ष के भोला यादव का कहना है कि यह जमीन मेरा है तो दूसरे पक्ष के पिंटू यादव का कहना है कि उसके मां के नाम […]