Month: December 2023

Noimg

नवगछिया के नवादा के दो मंदिर से बजरंग बली की मूर्ति चोरी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया नगर परिषद के नवादा के दो हनुमान मंदिर से हनुमान की मुर्ति चोरी हो गई है. इस संबंध में गांव के चंद्रेश्वरी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नवादा चौक स्थित हनुमान मंदिर से एक मुर्ति चाेरी हुई है. दूसरी हमारे घर से दक्षिण हनुमान मंदिर से हनुमान की मुर्ति असमाजिक तत्वों ने चोरी कर लिया है. हनमान की मुर्ति 18 से 20 इंच का सिमेंट का बना हुआ था. मंदिर से मुर्ति से चोरी शुक्रवार की देर रात हुई है. मानसिक रूप से परेशान लोगों ने मुर्ति की चोरी की होगी. इसके लिए ग्रामीणों की तरफ से प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया गया है. DESK 04 B

Noimg

सेमीफाईनल मैच में मरैया ने मारी बाजी ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

बिहपुर:शनिवार को बिहपुर वाईसीसी के संयोजन में प्रखंड मैदान पर टी20 क्रिकेट चैंपियनशिप का पहला सेमीफाईनल मैच मुंगेर व मरैया के बीच हुआ।टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मरैया ने 219 रन बनाया।जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी मुगेंर की टीम 206 रन ही बना पाई।मरैया की अोर से 50 रन बनाने व एक विकेट लेने वाले अभिषेक काे मैन आफ द मैच चुना गया।इस तरह मुंगेर को 13 रनों से हराकर मरैया की टीम ने फाईनल में प्रवेश कर लिया।मैच में अम्पायरिंग डिपंल व लालमोहन,कमेंट्री राज गौरव व अंशु ने किया।जबकि स्कोरिंग रोहित,आदित्य व आशु ने किया।चैंपियनशिप के संचालन में विष्णु,रवि,मिलन,विजय भारती,रोशन व सचिन आदि जुटे हैं।बताया गया कि रविवार काे वाईसीसी,बिहपुर व नयागांव टीम के बीच बीच होगा। DESK […]

Noimg

राम आएँगे तो दीप से अँगना सजाए जाएँगे ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

बिहपुर:शनिवार को बिहपुर प्रखंड के बिहपुर दक्षिण-सोनवर्षा पंचायत में मुखिया नीनारानी नेतृत्व में ग्रामीणों की बैठक हुई।जिसमें मुखिया ने कहा कि 22 जनवरी को पंचायत समेत पूरे प्रखंड के सभी घरों में राम नाम का दीया जलेगा।इस दौरान हर घर में दिवाली भी मनेगी।वहीं वार्ड सदस्य संगीता देवी,शिवशंकर चौधरी व राकेश कुमार आदि ने भी लोगों से अपील किया कि 22 जनवरी को प्रखंड के सभी लोग अपने अपने घरों में उत्सव की तरह प्रभु श्रीराम नाम का दीया जरूर जलाएं।इस बैठक में बिट्टू चौधरी व अंकित कुमार चौधरी ने कहा कि राम आएगें तो हम सभी आंगना सजाएगें। इस स्लोगन को हमलोग 22 जनवरी काे हमलोग मिलकर सच करके व जमीन पर उतार कर दिखाएगें।मुखिया नीनारानी ने कहा कि […]

Noimg

दो बालश्रमिकों को कराया गया विमुक्त ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

बिहपुर:भागलपुर श्रम संसाधन विभाग द्वारा गठित ‘धावा दल’ की टीम ने शनिवार को बिहपुर बाजार में बाईक गैराज व साइकिल दुकान से दो बालश्रमिक विमुक्त कराया|बताया गया कि धावा दल ने गुलजार उर्फ मु.छोटू के बाईक गैराज से एक व मु.शहबाज के साइकिल दुकान से एक बाल श्रमिक को विमुक्त कराया गया| धावा दल मे शामिल पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी भागलपुर के निर्देशानुसार श्रम संसाधन विभाग भागलपुर द्वारा बाल श्रमिकों की जांच एवं विमुक्ति हेतु गठित धावादल द्वारा यह कार्रवाई की गई है।यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगा।शनिवार की कार्रवाई में बाल श्रमिक के दोनों नियोजक के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज कराया गया है। DESK 04 B

Noimg

खाद बीज दुकानदारों के दुकानों में रखें रासायनिक खाद का नमूना भेजा पटना के गुण नियंत्रण प्रयोगशाला ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के कोसी पार ढोलबजजा बाजार के इलाके में गलत तरीके से अवैध खाद बीज विक्रेताओं की शिकायत पर नवगछिया प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सहित तीन सदस्य टीम के द्वारा जांच किया गया जिसमें लगभग आधे दर्जन खाद बीज दुकानदारों के दुकानों में रखें रासायनिक खाद का नमूना पटना के गुण नियंत्रण प्रयोगशाला भेजा गया प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि सूचना मिला था कि यहां पर गलत तरीके का खाद बिक रहा है जिसको लेकर के हम लोगों ने जांच किया है सभी दुकानों का नमूना भेज दिया गया है जाचो उपरांत रिपोर्ट के बाद कार्रवाई किया जाएगा। DESK 04 B

Noimg

श्रीराम विवाह महोत्सव में श्रीराम की महिमा से श्रद्धालुओं को कराया अवगत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के गोपालपुर तिनटंगा करारी स्थित जहाज घाट के निकट बजरंग बली मंदिर के प्रांगण में पतित पावनी पवित्र गंगा नदी के तट पर श्रीराम विवाह महोत्सव के आयोजन के अवसर पर कथावाचिका सविता कुमारी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों से अवगत कराया.उन्होंने कहा कि अपने माता -पिता के वचन का पालन करते हुए राजगद्दी को छोडकर अपनी पत्नी व छोटे भाई के साथ जंगल जाना स्वीकार किया .जंगल में अपने प्रवास के दौरान असुरों से ऋषि -मुनियों की रक्षा कर सनातन धर्म की ध्वजा को पहनाया.इस अवसर पर रामचरण महंथ,चन्दन शर्मा,छोटे लाल मंडल ,बासुकी मंडल वगैरह की मौजूदगी देखी गयी. DESK 04 B

Noimg

नवगछिया बाजार में वाहनों से अवैध वसूली करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया बाजार में वाहनों से अवैध वसूली करने के मामले विजय यादव पर प्राथमिकी दर्ज की गई. इस संबंध में नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि विजय यादव को रेलवे परिसर में पार्किग में वसूली कर सकता था. किंतु वह नवगछिया बाजार में वाहनों से वसूली करवाता था. नवगछिया थाना अनि अनिल कुमार रविदास के बयान पर नवगछिया थाना प्राथमिकी दर्ज किया गया. अनिल कुमार रविदास में एक नवालिग लड़का को हिरासत में लिया गया. इसके पास से तीन बंडल रसीद बरामद किया गया. नवालिग किशोर को बाल सुधार गृह भेजा जायेगा. DESK 04 B