Month: December 2023

Noimg

बीपीएससी के तहत शिक्षक पात्रता परीक्षा के दो परीक्षा केंद्रों पर जिलाधिकारी और एसएसपी ने किया औचक निरीक्षण ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

जिलाधिकारी ने कहा परीक्षा कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण हो रहा है संपन्न भागलपुर : बीपीएससी की परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत सेन और वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के द्वारा शहर के दो परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया गया। जिसमें श्याम सुंदर हाई स्कूल और मारवाड़ी पाठशाला में चल रहे बीपीएससी एग्जाम के दौरान कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि पहले भी बीपीएससी के द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा करवाई गई थी जो कदाचार मुक्त और शांतिपूर्वक संपन्न कराई गई थी। वहीं इस परीक्षा में भी शांतिपूर्ण तरीके से कदाचार मुक्त परीक्षा कराया जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान मजिस्ट्रेट की तैनाती […]

Noimg

सीडीपीओ का विदाई सह सम्मान समारोह ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय नारायणपुर के सीडीपीओ के वेश्म कार्यालय में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शगुफ्ता यासमीन ने नए सीडीपीओ रंगरा प्रखंड से आए रेखा कुमारी को सीडीपीओ का प्रभार दिया।साथ ही महिला पर्यवेक्षिका रूबी कुमारी ने अमृता प्रीतम महिला पर्यवेक्षाका को प्रभार दिए। इस दौरान ऑगनबाड़ी सेविका के साथ उनके सहयोगी के द्वारा निर्वतमान सीडीपीओ एवं पर्यवेक्षिका का पुष्पगुच्छ फुलमाला एवं अंगवस्त्र से विदाई कर उनके कार्यकाल की सराहना की और नए योगदान दिए गए सीडीपीओ एवं पर्यवेक्षिका का पुष्पगुच्छ फुलमाला व अंगवस्त्र से सम्मानित कर स्वागत किया।मौके पर मीडिया सेल के गौतम गोविंद मंडल के द्वारा दोनों पदाधिकारी को डायरी देकर सम्मानित किए मौके पर सहयोगी सेवक धर्मेंद्र कुमार शर्मा विपिन कुमार,उत्तम कुमार,सेविका अफसाना बानो,काजल कुमारी,रेखा कुमारी, नूतन […]

Noimg

समारोह के साइड इफेक्ट : देर रात तक बजतें हैं कान फाडू डीजे, अंगारों के नीचें रहता हैं नवगछिया शहर ||GS NEWS

अजब - गजबनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

कानफाड़ू डीजे से बच्चे बूढ़े और बीमार हो रहे हलकान, हार्ट अटैक का बढ़ रहा खतरा पटाखों के चिंगारी से पूर्व में भी बाल बाल बचा है नवगछिया शहर नवगछिया : नवगछिया शहर इन दौरान शादी विवाह के सीजन में वेडिंग हब बन गया है जिसके कई कारण है । एक सबसे प्रमुख जो कारण है वह है कि यहां किसी प्रकार का नियम कानून नहीं मानता है । प्रशासन के नियमों की खुलेआम धज्जी उड़ाई जाती है । शादी विवाह के मौके पर शहर में प्रत्येक दिन कई बारात निकाली जाती है जो कान फाडू डीजे और अंगारों को बिखरनें वाली पटाखे से पूरा बाजार का क्षेत्र धुआ धुआ हो जाता है । कान फाडू डीजे के कारण बच्चों […]

Noimg

बीडीओ ने कर्मी को लंबित कार्यों को पुर्ण करने का दिया निर्देश ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय के वेश्म कार्यालय में बीडीओ खुशबु कुमारी ने प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक बुधवार को की जिसमें सभी विभाग के अधिकारियों ने अपना – अपना पाक्षिक प्रतिवेदन सौंपा।बीडीओ ने प्रतिवेदन को जॉच परख कर लंबित रखने वाले कर्मी को पुर्ण करने का निर्देश दिया।दुसरी और प्रखंड मुख्यालय के शिल्प प्रशिक्षण भवन नारायणपुर में बीडीओ खुशबु कुमारी ने बीएलओ के साथ बैठक कर पीएसई/डीएसई के शत-प्रतिशत पूर्ण कार्यों के बारे में जानकारी लिया और बूथ संख्या एक से 76 तक के संबंधित बीएलओ से पीएसई/डीएसई के पूर्ण व अपूर्ण की संख्या एवं प्रपत्र सात और आठ की स्थिति की जानकारी जुटा कार्यपालक सहायकों को पर्यवेक्षण कार्य करने का निर्देश दिया। DESK 04 B