Month: December 2023

Noimg

जीवीका सदस्य की मृत्य पर सात दिन में मिली बीमा का लाभ ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर : प्रखंड के बिहपुर-जमालपुर पंचायत निवासी रिजवाना खातून का गत माह ही गंभीर बिमारी के कारण निधन हो गया था।मो.आरीफ की पत्नी रिजवाना प्रखंड जीविका के अंतर्गत हुसैन जीविका समूह की सदस्य थी।समूह के माध्यम से महिला का दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा मिलकी-बिहपुर में खाता खोला गया था।शाखा प्रबंधक आशीष ठाकुर ने बताया कि मात्र पहली प्रीमियम 436 रूपया जमा होने बाद उक्त महिला का बीमारी के कारण निधन हो गया।मृतका के नोमनी को बैंक द्वारा बीमा लाभ देने के लिए पहल की गई।जिसके बाद मात्र सात दिन के अंदर महिला के नोमनी/ पति के खाता पर दो लाख की बीमा राशि आ गई।वहीं शाखा प्रबंधक श्री ठाकुर ने कहा कि खाताधारी का बीमा कवर करना सरकार का […]

Noimg

जीविका ने नारायणपुर में बालाहार खाद्य प्रसंस्करण इकाई का शुभारंभ ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के जीविका कार्यालय नारायणपुर में मंगलवार को जीविका दीदियों द्वारा बालाहार का उत्पादन का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित कर किया गया। उद्दघाटन जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक सुनिर्मल गरेन,परियोजना प्रबंधक स्वास्थ्य और पोषण सौम्या,एसपीएम पीसीआई असरफ परवेज, नारायणपुर बीडीओ खुशबू कुमारी, पीओ पीसीआई निगार कौसर, जीविका बीपीएम नारायणपुर बीएन विहंगम,सफलता सीएलएफ की अध्यक्ष सविता देवी के द्वारा संयुक्त रूप से द्विप प्रज्ज्वलित कर एवं फीता काटकर बालाहार उत्पादन इकाई का शुभारंभ किया गया। संबोधन में पदाधिकारी ने बताया की बच्चौं के पोषक आहार के रूप में उपयुक्त बालाहार का उत्पादन सफलता जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड नारायणपुर अंतर्गत गठित अन्नपूर्णा जीविका महिला बालाहार उत्पादक समूह के द्वारा किया जा रहा है। अब इन दीदियों ने बालाहार […]

Noimg

मिरहट्टी गाँव में गाँव के दबंगों ने एक व्यक्ति को गोली मारने का किया प्रयास, जान बचाकर भागा ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मिरहट्टी गाँव में गाँव के दबंगों ने एक व्यक्ति को गोली सटाकर जान मारने की दी धमकी| वही इस मामले में पीड़ित आशिष कुमार ने थाना में लिखित आवेदन देकर कहा है कि अपने बहन को कटहरा विघालय छोडकर घर आ रहा था तभी रास्ते में मध्य विघालय मिरहट्टी के पास गाँव के दबंग विनोद तांती पिता बाबु लाल तांती ने रोक कर गाली गलौज करते हुए गोली मारने का प्रयास किया किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग गया और यह गाँव के मिथलेश तांती पिता स्व. सुरेश तांती पर गोली चलाया था, विनोद तांती अपराध प्रवृति के व्यक्ति की बात कही है । पुलिस पुरे घटना को लेकर घटना की छानबीन में जुट […]

Noimg

आईपीएल के तर्ज पर बीसीएल सीजन टू का दस दिवसीय लीग मैच का हुआ आगाज ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

बीसीएल सीजन टू के कप पर कब्जा जमाने के लिए उद्घाटन मैच में भिड़े बुढानाथ और मिरजान की टीम भागलपुर : आईपीएल के तर्ज पर बीसीएल सीजन टू का दस दिवसीय लीग मैच का आयोजन भागलपुर के सैनडिस कंपाउंड मैदान में प्रारंभ हो गया है जिसमें कुल 6 टीमों ने हिस्सा ली है और सभी टीम भागलपुर की टीम है . उद्घाटन मैच के दौरान मिरजान और बुढानाथ की टीम आपस में भिड़ी, मैच के उद्घाटन में लॉ एंड ऑडर गौरव कुमार, यातायात डीएसपी आशीष सिंह, जिला खेल पदाधिकारी देवानंद कुमार समाजसेवी विजय यादव, रूपा देवी, सुद्दू साइ मौजूद थे। मैच के उद्घाटन से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कलाकारों के देशभक्ति गीत से इस मैच का आगाज […]

Noimg

गनगनिया में ट्रैक्टर व टोटो में भीषण टक्कर होने पर चार लोग घायल, घायल में तीन महिला शामिल ||GS NEWS

बिहपुरभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 04 B0

भागलपुर के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के गनगनिया के पास ट्रैक्टर व टोटो में भीषण टक्कर होने पर टोटो सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं| आनन फानन में ग्रामीणों ने घायल संजय पासवान, गुड़िया देवी, सुमित्रा देवी ,कुमकुम कुमारी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया है| डॉक्टर ने गंभीर देख संजय पासवान और गुड़िया देवी को भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया |बताते चले की टोटो सवार संजय पासवान, गुड़िया देवी, सुमित्रा देवी ,कुमकुम कुमारी खड़िया व बरोना से सुल्तानगंज विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने के लिए टोटो से आ रही थी |तभी गंनगनिया के पास ट्रैक्टर और टोटो में भीषण टक्कर होने पर यह हादसा हुई है| इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिलने पर घटना […]

Noimg

भागलपुर जिले में स्मार्ट सिटी योजना के तहत बनी हाईटेक शौचालय बनी है शोभा की वस्तु ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड मैदान में लोगों की सुविधा के लिए स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत लाखों रूपों से इलेक्ट्रॉनिक हाईटेक शौचालय का निर्माण कराया गया है. लेकिन यह हाईटेक शौचालय शोभा की वस्तु बनी हुई है. निर्माण के बाद से ही यह हाईटेक शौचालय बंद पड़ा हुआ है. बता दें कि सैंडिस कंपाउंड मैदान में रोजाना हजारों की संख्या में लोग स्वास्थ्य लाभ के लिए आते हैं. सुबह-सुबह मॉर्निंग वाकरों की भीड़ लगी रहती है. शौचालय बंद होने से खासकर महिलाओं को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है. DESK 04 B

Noimg

लापता पुत्र की तलाश में लाचार पिता पहुंचा एसएसपी कार्यालय ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर, लखीसराय जिला के रहने वाले युवक पिछले सात दिनों से बरारी थाना क्षेत्र से लापता है। बरारी पुलिस युवक को तलाश करने में बिल्कुल भी रुचि नहीं ले रही।पुलिस की कार्यशैली से परेशान परिजनों ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर युवक को बरामद करने की गुहार लगाई है।बता दे की परिजनों ने लापता युवक को खोजने के लिए बरारी पुलिस से गुहार लगायी, लेकिन पुलिस ने मामला भी दर्ज नहीं किया। थक-हार कर परिजनों ने भागलपुर के एसएसपी के कार्यालय पहुंचे और युवक की खोजने की गुहार लगाइए। लापता युवक लखीसराय जिला के भाषो साह का छोटा पुत्र प्रहलाद कुमार है जो पिछले 8 वर्षो से भागलपुर में रहकर मेहनत–मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहा था। लापता युवक के पिता […]

Noimg

एडमिट कार्ड वितरण शुरू .. बाल भारती व बाल भारती विद्यालय में जीएस क्रिएटिव टैलेंट लिखित परीक्षा 18 दिसंबर को ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के प्रतिभावान बच्चों की खोज लगातार जारी है । इस बाबत अंग प्रदेश के सुप्रसिद्ध जीएस न्यूज़ द्वारा प्रतिभा खोज प्रतियोगिता Creative Talent Hunt का तीसरा अंक नवगछिया के बाल भारती विद्यालय, गौशाला रोड में आयोजित हो रहा हैं जिसका लिखित परीक्षा 18 दिसंबर को विद्यालय में आयोजित की जाएगी । वहीं लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड मंगलवार को शुरू हो गया । बताते चले की प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का पहला राउंड क्विज प्रतियोगिता से है. जिसके हेतु सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का लिखित परीक्षा 18 दिसम्बर को विद्यालय प्रांगण में आयोजित की जाएगी । वहीं जीएस न्यूज़ क्रिएटिव टैलेंट हंट के बाल भारती विद्यालय के कोऑर्डिनेटर शिक्षक निखिल चिरानिया एवं बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड […]