Month: December 2023

Noimg

भाजपा के कार्यकर्ता ने गोसाईं गांव चौराहा पर जमकर किया विरोध प्रदर्शन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के बिहार के खिलाफ दिए बयान के विरोध में नवगछिया भाजपा के कार्यकर्ता ने नवगछिया के गौसाई गांव चौराहा पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का पुतला दहन किया।इस मौके पर जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ निषाद पूर्व सांसद अनिल यादव विधान पार्षद एन के यादव पूर्व जिलाध्यक्ष सुबोध कुशवाहा जिला महामंत्री मुकेश राणा दुर्गश कुशवाहा रंजीत झा अंजनी चौधरी मंडल अध्यक्ष निलेश सिंह रवि रंजन संकटमोचक झा नंदकिशोर सिंह सहित अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे . DESK 04 B

Noimg

राष्ट्रीय लोक अदालत में कई मामलों का निष्पादन ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया व्यवहार न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कई मामलों का निष्पादन किया गया. प्रथम बेंच पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय सुशांत रंजन, पैनल अधिवक्ता राजेंद्र विश्वकर्मा ने मामलों का निष्पादन किया. इस बेंच एक करोड़ 11 लाख रुपये का समझौता दुर्घटना लंबित वाद में किया गया. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम, द्वितीय, तृतीय के सात मामलों का निष्पादन किया गया. पंजाब नेशनल बैंक के ऋण वसूली वाद के 21 मामलों का निष्पदान किया गया. जिसमें 322368.65 रूपये का समझौता हुआ. 304500 ऋण वसूली हुई. द्वूतीय बेंच पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय दीपक कुमार तृतीय, पैनल अधिवक्ता राघवनंदन मौजूद थे. इस बेंच पर एसीजेएम तृतीय के लंबित सुलहनीय 41 वाद का निष्पादन हुआ. स्टेट बैंक […]

Noimg

जनता दरबार में रैयती भूमि संबंधित विवाद सुलझाए गए ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना परिसर में भुमि विवाद को लेकर शनिवार को जनता दरबार का आयोजन नारायणपुर सीओ एवं भवानीपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में किया गया।मौके पर प्रभारी राजस्व अधिकारी रविशंकर कुमार एवं राजस्व कर्मचारी अमित कुमार,राजस्व कर्मचारी धीरज कुमार ने दोनो पक्षों की सहमति से ऑन द स्पाॅट सात मामले का निष्पादन किया गया।राजस्व कर्मचारी धीरज कुमार ने बताया कि जयपुर चुहर मौजा से रैयती भूमि से संबंधित मामला सुलझाया गया।रायपुर गांव से भूमि सीमांकन का मामला एवं चकरामी गांव से दखल पोजीशन से संबंधित मामला निष्पादित किया गया।शेष चार मामले में साक्ष्य के आभाव में अगली तिथि को सुनवाई मुकर्रर की गई है। DESK 04 B

Noimg

दो दिवसीय 108वें वार्षिक उत्पन्ना एकादशी समारोह का समापन ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर:शनिवार को श्री श्री 108 उत्पन्ना एकादशी संकीर्तन यज्ञ समिति मड़वा के संयोजन में दो दिवसीय 108वें वार्षिक उत्पन्ना एकादशी समारोह का प्रखंड के मड़वा बज्रलेश्वरनाथ धाम प्रांगण में समापन हो गया।मंदिर ठाकुरबाड़ी के महंत राजेंद्र दास की महाराज की मौजूदगी में समारोह की अध्यक्षता प्रो.इंदुशेखर पाठक ने किया।बताया गया कि इस समारोह के दौरान बाबा बज्रलेश्वरनाथ मंदिर के गर्भगृह में बाबा भोले का रूद्राभिषेक पंडित मनोज ठाकुर ने किया व एकादशी महात्म्य पर पंडित ललन झा ने प्रकाला डाला।जबकि समापन के पूर्व आयोजित महाभंडारा में बड़ी संख्या में श्रद्धालू शामिल हुए।वहीं आयोजन के सुचारू संचालन में प्रो.मिथिलेश मिश्र,शंभु राय,नीरज मिश्र,अशोक कुमार,नरेश ठाकुर,विजय पाठक,अशोक मिश्र,मृत्युंजय पाठक व अवकाश प्राप्त शिक्षक नरेश प्रसाद चौधरी आदि समेत अन्य की अहम भागीदारी रही।वहीं […]

Noimg

सौरभ कुमार का अपने गाँव में हुआ भव्य स्वागत् ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर:कृषि जागरण एंड एग्रिकल्चर समूह के द्वारा प्रखंड के झंडापुर निवासी सौरभ कुंवर को दिल्ली में सम्मानित किया गया है।दिल्ली के अराई,पूसा में आयोजित समारोह में आयोजक समूह के उपस्थिति में गुजरात के गवर्नर आचार्य देवव्रत के द्वारा सौरभ को मिलेनियर फारर्मर आफ इंडिया 2023 अवार्ड से सम्मानित किया।मिश्रित व जैविक खेती के क्षेत्र में उन्नत योगदान व जागरूकता के प्रयास को देखते हुए मिले अवार्ड लेकर सौरभ झंडापुर लौटने पर शनिवार को किसान सत्यम कुमार उर्फ गुड्डू,सोनू कुवंर,सोनू चौधरी,सौरव दीवाना समेत भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के सौरव उर्फ सिट्टू, मिठ्ठू व अभिषेक उर्फ छोटू आदि ने बुके व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।सभी किसानों ने सौरभ को मिले अवार्ड को क्षेत्र के सभी किसानों के लिए सम्मान बताया।सौरभ अपने पाली […]

Noimg

हमारा खून व डीएनए संघर्ष वाला है-शाहनवाज हुसैन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर:शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन प्रखंड के मड़वा एनएच 31 पहुंचे।जहां विधायक ई.शैलेंद्र के अगुवाई में पूरे विस भजपा के नेता व कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया।इस मौके पर श्री हुसैन ने तेलगांना के नए सीएम रेवंत रेड्डी के बिहार व तेलगांना के डीएनए के बारे में दिए बयान को घोर आपत्तिजनक,बिहारी अस्मिता का अपमान करने वाला व विघटनकारी बताया।उन्होंने कहा कि हम किसी के डीएनए को खराब नहीं कह रहे हैं।लेकिन जो सवाल उठाते हैं।वे हम बिहारियों का खून जांच करवा लें।हमारा खून व डीएनए संघर्ष वाला है। श्री हुसैन ने कहा कि तेलगांना के नए सीएम के घिनौने बयान पर क्यों चुप हैं कांग्रेस अलाकमान व राज्य के सीएम […]

Noimg

अपर मुख्य सचिव के फटकार के बावजूद बैजानी के केंद्र पर नहीं हुआ सुधार ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

भागलपुर बिहार के अपर मुख्य सचिव के फटकार के बाबजूद बैजानी के आंगनबाड़ी केंद्र में नहीं सुधार हुआ है,बिहार के अपर मुख्य सचिव के.के.पाठक एक सप्ताह पूर्व विद्यालय का निरीक्षण करने भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड के बैजानी राजकीय मध्य विद्यालय पहुंचे थे. जहां डीएम सुब्रत कुमार सेन सहित कई अधिकारी भी साथ में मौजूद थे वहीं विद्यालय के शौचालय के गंदगी को देख अपर मुख्य सचिव ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को जहां जमकर फटकार लगाया था. वहीं विद्यालय परिसर में चल रही आंगनबाड़ी केंद्र को भी अव्यवस्थित देखकर आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका को भी जमकर फटकार लगाया गया था और विद्यालय के प्रधानाध्यापक के वेतन पर रोक लगा दी गई बैजानी विद्यालय के शौचालय तो दो दिन में ही सुधार […]

Noimg

इंटर की छात्रा की सड़क हादसे में हुई मौत ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के घोघा थाना क्षेत्र अंतर्गत आमापुर के रहने वाले शंकर मंडल की 19 वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी की ट्यूशन से वापस घर की ओर जाने के क्रम में सड़क हादसे में मौत हो गई । घटना एक तेज रफ्तार से आ रही वाहन से टकराने से हो गई जिससे मौके पर ही युवती की मौत हो गई । युवती कहलगांव कॉलेज में इंटर की छात्रा थी जो ट्यूशन पढ़कर कहलगांव स्टेशन से ट्रेन से एकचारी उतरी और एकचारी से पैदल अपने घर आमापुर आ रही थी । छात्रा के चाचा ने बताया कि यह प्रत्येक दिन अपने से ट्यूशन आना जाना किया करती थी वहीं वाहन की चपेट में आने से सड़क हादसे में इसकी मौत हो गई । […]