Month: December 2023

Noimg

75 पुड़िया स्मैक, 2 लाख नगद के साथ तीन स्मैक सप्लायर को पुलिस ने किया गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के साहू टोला भवानीपुर में पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए स्पैक की बनी हुई 75 पुरिया, 100 ग्राम स्मैक और 2 लाख 10 हजार रुपए नगद के साथ तीन स्मैक सप्लायर को मौके से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। गिरफ़्तार स्मैक सप्लायर रंगरा थाना क्षेत्र के साहू टोला भवानीपुर गांव निवासी कुंदन कुमार, कन्हैया कुमार दोनो पिता-महेन्द्र साह, एवम गोपालपुर थाना क्षेत्र के हरनाचक निवासी केशो सिंह के पुत्र बमबम कुमार है। इस संबंध में नवगछिया आराक्षी अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने एक प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि साहू टोला भवानीपुर में कुंदन […]

Noimg

बज्रलेश्वरनाथ धाम परिसर में दो दिवसीय वार्षिक उत्पन्ना एकादशी समारोह शुरू ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर : प्रखंड में शुक्रवार को श्री श्री 108 उत्पन्ना एकादशी संकीर्तन यज्ञ समिति मड़वा के संयोजन में बज्रलेश्वरनाथ धाम परिसर में दो दिवसीय 108वां वार्षिक उत्पन्ना एकादशी समारोह शुरू हुआ।इस भक्तिमय कार्यक्रम का समापन आज को होगा। शुक्रवार को मंदिर ठाकुरबाड़ी के महंत राजेंद्र दास की महाराज की उपस्थिति में समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्रो.इंदुशेखर पाठक ने कहा कि हजार यज्ञ व हजार गाय दान से अधिक पुण्यकारी व फलदायी उत्पन्ना एकादशी पूजन का लाभ।इसी दिन भगवान विष्णु के अंश से उत्पन्न एकादशी ज्योति से मूल नामक असुर का अंत हुआ था।शुक्रवार को बाबा बज्रलेश्वरनाथ मंदिर के गर्भगृह में बाबा भोले का रूद्राभिषेक पंडित मनोज ठाकुर के द्वारा संपन्न हुआ। जबकि इस एकादशी महात्म्य का वाचन पंडित ललन […]

Noimg

रेवंत रेड्डी सीएम बने नहीं की उठा दिया बिहार के एनडीए पर सवाल,बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर इन दिनों सोशल मीडिया पर तेलंगाना के भावी मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमे उन्होंने साफ तौर पर कहा है की केसीआर का डीएनए बिहार का है और उनका उनका डीएनए तेलंगाना का, उन्होंने कहा की केसीआर मूल रूप से बिहार के कुर्मी जाती के हैं उनका परिवार काफी समय से तेलंगाना में रह रहा है, इसलिए रेवंत का डीएनए केसीआर से बेहतर है, इस बात से राजनीति सरगर्मी काफी तेज हो गई है, आक्रोशित बीजेपी भागलपुर इकाई के कार्यकर्ताओं ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री का पुतला फूका और उन्हें चेतावनी देते हुए कहा की बिहारियों से माफी मांगे वरना आंदोलन तेज होगा, इतना ही नहीं बीजेपी के लोगों ने सोनिया […]

Noimg

नहीं रहें सिंघिया मकंदपुर के व्यवसायी सह किसान रघुनंदन चौधरी, आरएन पैलेस के संचालक को पितृ शोक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के एनएच 31 मकनपुर चौक पर स्थित आर एन पैलेस रेस्टुरेंट एवं चंदन ट्रेडर्स के संचालक चंदन कुमार एवं बमबम कुमार को पितृ शोक हुआ है । बताते चलें कि सिंधिया मकनपुर के वार्ड 05 निवासी रघुनंदन चौधरी उर्फ घोलटी चौधरी का शुक्रवार दिन 11:30 बजे के करीब निधन हो गया . वहीं उनके निधन के बाद गाँव व आसपास में शोक का माहौल हो गया है । रघुनंदन चौधरी के पुत्र चंदन कुमार ने बताया कि उनके पिता बचपन से ही संघर्षशील थे उन्होंने खेती बड़ी मजदूरी से अपना व्यापार को खड़ा किया । आज उनका परिवार और उनकी संपत्ति सारी उनके पिता की कड़ी मेहनत की कमाई है । जब वे लोग बड़े […]

Noimg

राजस्थान की घटना पर बोले अनिल यादव – कांग्रेस सरकार की सोची समझी साजिश ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया राजस्थान में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगा मेड़ी के हत्या के विरोध में पूर्व सांसद अनिल यादव ने कहा कि यह कांग्रेस सरकार की सोची समझी साजिश है। पूर्व में जब कई बार गहलोत सरकार से सुरक्षा देने की माँग उनके द्वारा की गई थी।लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई यह उनके हत्या का किया गया एक प्लान के तहत किया गया है। मैं सरकार से मांग करता हूं कि जो भी इस हत्या में शामिल हो चाहे गहलोत सरकार का बेटा वैभव गहलोत जी ही क्यों ना हो एवं अन्य लोगों को जल्द से जल्द हत्यारे की गिरफ्तारी कर स्पीडी ट्रायल के तहत उनको फांसी की सजा दिया जाए। इस बयान का भाजपा प्रखंड अध्यक्ष […]

Noimg

संतमुक्त स्वरूप देव के जन्मोत्सव पर होगा सात दिवसीय सत्संग का भव्य आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहार के तीन जिले भागलपुर, पूर्णिया व मधेपुरा की सीमा पर अवस्थित संतमुक्त स्वरूप मानव सेवाश्रम मुक्तधाम के संतमुक्त स्वरूप देव के 110वें जन्मोत्सव पर मुक्तनगर ढोलबज्जा में 17 दिसंबर से 23 दिसंबर तक सात दिवसीय सत्संग का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर गुरुवार को एक बैठक संत योगेश ज्ञान स्वरूप तपस्वी की अध्यक्षता में ढोलबज्जा के संतमुक्त स्वरूप विद्यालय में की गई।इस सात दिवसीय सत्संग में बिहार सरकार के एससी एसटी. कल्याण मंत्री रत्नेश सदा सहित कई सांसद व विधायक के आने की संभावना है।इस बैठक में ढोलबज्जा के पूर्व मुखिया राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल, रामानंद मंडल, जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव प्रशांत कुमार कन्हैया, निशांत सरकार, नवीन गुप्ता, बैझनाथ शर्मा, सरगम साह, गज्जन मंडल, सियाराम […]