Month: December 2023

Noimg

परमहंस मेंही जी की प्रतिमा का अनावरण आज ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर: परमहंस मेंही जी महाराज की प्रतिमा काआज/शुक्रवार को अनावरण प्रखंड के मड़वा पूरब पंचायत के औलियाबाद में बने नवनिर्मित महर्षि मेंही आश्रम में होगा।आश्रम के सेवक ब्रह्मर्षि व ग्रामीण ई.सोनू मिश्रा ने बताया कि प्रतिमा अनावरण की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।इसको लेकर हरिद्वार,गीता कुटीर हरिपुर कला के स्वामी व्यासानंद जी महाराज गुरूवार को अपने देखरेख सारी तैयारियों का संचालन व जरूरी दिशा निर्देश देते भी दिखे।शुक्रवार को यहां इस क्षेत्र के अलावे समेत काफी दूर दूर से भी अनुयायियों व धर्माम्बलंबी पहुंचेगें।महा भंडारा आयोजित होगा।औलियाबाद में यह आश्रम महर्षि मेंही के. अनुयायियों के आस्था का एक महाकेंद्र बनेगा।आज यहां स्वामी व्यासानंदजी महाराज की उपस्थिति में बड़ी संख्या में सत्संगियों,महर्षि मेंही के अनुयायियों की उपस्थिति रहेगी।यह आश्रम […]

Noimg

ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की मौत ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – कटिहार बरौनी रेलखंण्ड के नारायणपुर रेलवे-स्टेशन के पश्चिमी समपार मधुरापुर बाजार के पास अहले सुबह कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर एकअज्ञात युवक की मौत हो गई।सुचना पर पहुंचे बिहपुर जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में देर शाम पोस्टमार्टम कराया गया।उक्त जानकारी बिहपुर रेलवे जीआरपी थानाध्यक्ष अजय कुमार सहनी ने बताया की बिहपुर जीआरपी शव का पहचान कराने की कोशिश कर रही जिसे बिहपुर रेल थाना के शीतल शव गृह में 72 घंटे सुरक्षित रखा जाएगा।जिसकी पहचान कराने को लेकर आसपास के थाना समेत विभिन्न व्याह्टसप ग्रुप पर भेजा गया है। DESK 04 B

Noimg

जिला शिक्षा पदाधिकारी का किया गया अंगवस्त्र से सम्मान ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर: चार दिसंबर को पटना में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भागलपुर जिले में मैट्रिक व इंटर की वर्ष 2022 वार्षिक परीक्षा में बेहतर एवं कदाचारमुक्त सफल संचालन के लिए अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग बिहार के के पाठक द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर संजय कुमार को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इससे जिले के शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है।विदित हो बीते दिनों भागलपुर दौरे पर आए के के पाठक के निरीक्षण में जिले की स्कूली व्यवस्था एवं गुणवत्ता से भी श्री पाठक खासा प्रभावित हुए थे और जिला शिक्षा पदाधिकारी की तारीफ की थी। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर संजय कुमार द्वारा जिले में शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर की साथ ही भागलपुर […]

Noimg

विद्यालय से पढ़कर वापस लौट रही आठवीं की छात्रा को‌ बेलगाम ट्रक ने रौंदा, मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 04 B0

आक्रोशित ग्रामीणों ने एन एच 31 सड़क मार्ग को किया जाम नवगछिया : कुर्सेला से नवगछीया की ओर‌ तेज‌ रफ्तार से जा रही बेलगाम ट्रक ने बीते गुरुवार की शाम विद्यालय से‌ पढ़कर अपने घर वापस लौट रही एक छात्रा को रौंद डाला। इस हृदय विदारक घटना में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक छात्रा की पहचान रंगरा थाना क्षेत्र के सहौरा निवासी विरेंद्र यादव की 12 वर्षीय पुत्री सुनैना कुमारी के रूप में की गई है। घटना रंगरा थाना क्षेत्र के मदरौनी पावर ग्रिड के समीप एन एच 31 सड़क मार्ग की है।सुनैना गांव के ही‌ स्कूल मध्य विद्यालय सहौरा गद्दी में आठवीं कक्षा में पढ़ती थी, जहां से वह पढ़कर वापस अपने घर लौट रही […]

Noimg

नवगछिया में Laziz Pizza का Grand Opening 11 दिसंबर को ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल दिन प्रतिदिन आगे बढ़ता जा रहा है । लगातार विभिन्न कंपनी के नए-नए शोरूम खुल रहे हैं । इसी बीच नवगछिया के हाई स्कूल के समीप अस्पताल रोड में लजीज पिज़्ज़ा का भव्य शुभारंभ 11 दिसंबर दिन सोमवार को किया जा रहा है । इस बाबत लजीज पिज़्ज़ा के संचालक आलोक कुमार ने बताया कि नवगछिया शहर व आसपास के लगभग 20 किलोमीटर की परिधि में कोई भी पिज्जा का आउटलेट नहीं है. ज्यादातर अलग-अलग दुकानों व रेस्टॉरेंट में या फास्ट फूड के दुकानों में यह उपलब्ध होता है । वही इसको लेकर इंटरनेशनल कंपनी लजीज का एक लजीज पिज़्ज़ा आउटलेट नवगछिया के हाई स्कूल के समीप अस्पताल रोड में खोला जा रहा है । इस लजीज पिज़्ज़ा […]

Noimg

राष्ट्रीय पिकलबॉल में बिहार को एक स्वर्ण,एक रजत,दो कांस्य ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : इंडियन पिकलबाल संघ के तत्वावधान में गुजरात पिकलबॉल संघ द्वारा अहमदाबाद ( गुजरात ) मे संपन्न हुए तीसरी राष्ट्रीय पिकलबॉल प्रतियोगिता के अंडर-19 (बालक ) एकल स्पर्द्धा में बिहार के हिमांशु राज ने राजस्थान के तान सिंह राजपूत को 11-2,11-3 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। जबकि अंडर-16 एकल स्पर्धा ( बालिका वर्ग ) मेंबिहार की भूमि गुप्ता ने महाराष्ट्र के आराध्य को 11-8,11-09 से हराकर कांस्य पदक जीता। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार पिकलबॉल संघ के सचिव रंजन कुमार गुप्ता ने बताया कि बिहार के आदित्य गुप्ता और भूमी गुप्ता ने अंडर 19 मिक्स युगल में रजत पदक जीता। आदित्य और भूमी दोनो जुड़वा भाई बहन है। प्रतियोगिता में बिहार के अनुराग और रौनीत राज की […]

Noimg

33 वें वापीकौन अधिवेशन के पूर्व डॉक्टर ने निकाली साइकिल रैली, दिया स्वस्थ रहने का संदेश ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर में चिकित्सकों द्वारा लोगों को स्वस्थ रहने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया ,भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के 33वें बापीकौन (BAPICON) अधिवेशन के पूर्व भागलपुर के डॉक्टर साइकिल रैली निकालकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया, रैली मेडिकल कॉलेज परिसर से निकलकर तिलकामांझी चौक होते हुए पूरे शहरी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए वापस मेडिकल कॉलेज पहुंचकर संपन्न हुई, साइकिल रैली को भागलपुर क्षेत्र के डीआईजी विवेकानंद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । DESK 04 B

Noimg

कृषि भवन में दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषि यंत्रीकरण मेला का हुआ आयोजन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

किसानों को कम दामों पर फसल कटाई और बुआई के आधुनिक मशीन कराए गए उपलब्ध भागलपुर के कृषि भवन में दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और जिला कृषि पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया, यांत्रिकरण मेले में किसानों के लिए कम दामों पर फ़सल कटाई और बुआई के आधुनिक मशीनें उपलब्ध कराया गया है. वहीं मेले में किसानों के लिए खेती से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी भी उपलब्ध कराया जा रहा है. दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषि यंत्रीकरण मेला में जिले के अलग-अलग हिस्सों से काफी संख्या में किसान पहुंच रहे हैं. इस दौरान जिलाअधिकारी ने , किसनेकहाों से आधुनिक यंत्रों का उपयोग […]

Noimg

मायागंज अस्पताल में मेडिकल छात्रों का धरना प्रदर्शन फिर से जारी ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय के एमबीबीएस छात्रों का धरना प्रदर्शन फिर से जारी हो गया है हालांकि इन्होंने मरीज के इलाज को किसी भी तरह से बाधित नहीं किया है लेकिन छात्रों का उग्र प्रदर्शन ओपीडी के सामने फिर से प्रारंभ हो गया है,आंदोलन कर रहे छात्रों ने बताया कि हम लोगों से जो जिला प्रशासन और कॉलेज प्रबंधन के अधिकारियों से वार्ता हुई थी उसमें एक विशेष कमिटी का गठन किया गया है, तीन दोनों का समय हम लोगों से लिया गया था. लेकिन ना ही जिला प्रशासन इस पर कोई लिखित आदेश जारी किया है ना ही अस्पताल प्रबंधन, हम लोग पांच सूत्री मांगों के समर्थन में आंदोलन कर रहे हैं, अब तक एक भी मांग हम […]