Month: December 2023

Noimg

मार्शल आर्ट ताइक्वांडो बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में मार्शल आर्ट ताइक्वांडो बेल्ट प्रमोशन टेस्ट नवगछिया में आयोजित किया गया. ताइक्वांडो मीडिया प्रभारी सह कोच विकास चौरसिया ने बताया कि टेस्ट के मुख्य निर्णायक नेशनल रेफरी सह जिला महासचिव घनश्याम प्रसाद थे. मौके पर कोच जेम्स, एम नाजिम, जयंत राज, संजय सिंह उपस्थित थे. टेस्ट में उत्तीर्ण खिलाड़ियों को बिहार ताइक्वांडो संघ की ओर से प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा. टेस्ट में उत्तीर्ण खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है. येलो बेल्ट – आराध्या सिंह, आरव सर्राफ, पीयूष वर्मा. ग्रीन बेल्ट – कुमार अभिनव. ब्लू बेल्ट – केशव कुमार को दिया गया. DESK 04 B

Noimg

तीन राज्यों में हुई भाजपा की जीत पर नवगछिया में जश्न ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया नगर में भाजपा के नगर अध्यक्ष कौशल जायसवाल के नेतृत्व में तीन राज्यों में जीत व तेलंगाना में एक से बढ़ कर नौ सीट की खुशी मनायी गयी. पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव ने बताया कि 2025 में बिहार में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी. भाजपा नेता सुबोध कुशवाहा ने कहां कि नरेंद्र मोदी की गारंटी की जीत है. मौके पर मुक्तिनाथ सिंह निषाद, अजीत कुमार, मनोज पांडे, प्रवीण भगत, मुरारी लाल चिरानिया, प्रवेश यादव, कुणाल गुप्ता, अभिनंदन यादव, अनूप कुमार, नन्हे सिंह राजपूत, छोटू सिंह भदोरिया, प्रेम जायसवाल, शंभू रजक, गौतम यादव, खालिद महमूद, सुबोध यादव, मदन भगत, महेश कसेरा, काशी साह, दुर्गेश सिंह, दीपक भगत, बंटी पोद्दार, धीरज शर्मा, सुमन जी समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद […]

Noimg

भाकपा – माले का ढोलबज्जा में हुआ सम्मेलन का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : भाकपा – माले ढोलबज्जा का प्रथम सम्मेलन दिन के एक बजे झाँडोंत्तोलन से प्रारंभ हुआ । गरीब- गुरूवों मन-सम्मन और आजादी के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले पार्टी नेताओ व तमाम तरह जुल्मों के खिलाफ लड़ाने वाली ताकतों और पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता, जनमत के प्रबंध का.मीन राय को लाल सलाम के नारो के मौन और शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित की गई । झंडोत्तोलन प्रखंड सचिव का. रामदेव सिंह ने किया । सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए जिला सचिव का.विंदेश्वरी मंडल ने कहा कि ढोलबज्जा का यह प्रथम सम्मेलन बहुत हि विपरीत परिस्थिति में संपन्न हो रहा है । करपोरेटप्रस्त मोदी लगातार काले कानूनो से हमले कर रही है । नफरत फैला रही है। वेरोजगारी, महगाई […]

Noimg

24 घंटा बीत जाने के बाद भी शव की नहीं हुई है पहचान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : शनिवार को कटिहार बरौनी 03367अप सवारी गाड़ी कोच संख्या 178040 में एक लावारिस मृत शव को थाना बिहपुर रेलवे स्टेशन , स्टेशन मास्टर के सूचना पर उतारा गया है. जिसे जीआरपी थाना में रखा गया , लेकिन 24 घंटा बीत जाने के बाद भी मृत के शव की पहचान नहीं हो पाई है पहचान के लिए अज्ञात शव को थाना पर ही रखा गया है. थाना बिहपुर रेलवे जीआरपी थानाध्यक्ष धीरज कुमार अपर थानाध्यक्ष सोहन हजरा व अन्य पुलिस बल की मौजूदगी में मृतक को ट्रेन से उतार कर थाना पर लाया गया था. थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम अज्ञात बॉडी का कराया गया है परिजनों के पहचान के लिए अभी फिलहाल थाना बिहपुर रेलवे थाना […]

Noimg

नवगछिया पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

25 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी वरुण मंडल गिरफ्तार नवगछिया पुलिस जिले के टॉप 10 में शामिल 25 हजार का इनामी, रंगरा थाना क्षेत्र के साधोपुर निवासी कुख्यात अपराधी वरुण मंडल को रंगरा पुलिस ने घोघा थाना क्षेत्र के घोघा से गिरफ्तार कर लिया है ।कुख्यात वरुण मंडल पर रंगरा थाना के अलावे सीमावर्ती जिले के कटिहार एवं पूर्णिया जिला अंतर्गत विभिन्न थाने में हत्या, जानलेवा हमला, आर्म्स एक्ट एवं रंगदारी सहित कई जघन्य घटना को लेकर लगभग आधे दर्शन प्राथमिकी दर्ज हैं ।इन मामलों में वरुण मंडल पिछले 6 वर्षों से फरार चल रहे थे और‌ नवगछिया पुलिस के वांछित थे। कुख्यात की गिरफ्तारी के बाद नवगछिया पुलिस इसे अपनी बड़ी कामयाबी मान रही है । वरुण मंडल की […]

Noimg

जन्मदिन पर याद किए गए डॉ.राजेन्द्र प्रसाद ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर: रविवार को देश के प्रथम राष्ट्रपति डा.राजेन्द्र प्रसाद की 140 वीं जयंती प्रखंड कांग्रेस भवन एवं शहीद गेट,बिहपुर के पास मनाई गई।जिसकी अध्यक्षता व संचालन प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मो.ईरफान आल आलम ने किया।प्रखंड अध्यक्ष श्री आलम ने कहा कि स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति बने डा. राजेन्द्र प्रसाद के आदर्श व विचार वर्तमान समय में और अधिक प्रसांगिक हो गई है।इस मौके पर पूर्व पंसस खुर्शीद आलम, मृत्यंजय मिश्रा, जैनूल अंसारी, जावेद खां व बिहपुर विस युवा कांगेस के अध्यक्ष आरीफ रजा समेत अन्य कई कांग्रेसी शामिल थे।श्री आलम ने कहा कि नौ जून 1930 को राजेंद्र बाबू अपने पटना के सहयोगियों के साथ बिहपुर पहुंच गए।नौ जून को ही तीसरे पहर स्वराज आश्रम से सटे बागीचे में स्वयंसेवकों […]