Month: December 2023

Noimg

नारायणपुर में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी सुमन यादव ने गॉव के ही पॉच लोगों के विरुद्ध मारपीट का आरोप लगाते हुए भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की है।उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की जख्मी युवक सुमन यादव का पुलिस अभिरक्षा में पीएचसी नारायणपुर में इलाज कराया गया है पीड़ीत सुमन के द्वारा आवेदन पर गॉव के ही कोको यादव,दिलखुश यादव,बिल्टू कुमार,टुनटुन कुमार,दिलीप यादव के विरुद्ध खेत में पटवन जाने के दौरान रास्ता रोककर जबरन गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया है।मामले में भवानीपुर पुलिस छानबीन में जुटी है।जॉचोपरांत कार्यवाई की जाएगी। DESK 04 B

Noimg

मिशन दक्ष विशेष कक्षा का शिक्षकों ने किया पालन ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर: शुक्रवार से शिक्षा विभाग के नए निर्देश के आलाेक में राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में नया व माडल टाईम टेबल व मिशन दक्ष विशेष कक्षा लागू हो गया । इस नए निर्देश का बिहपुर प्रखंड के सभी स्कूलों में पहले दिन माडल टेबल के ससथ साथ मिशन दक्ष विशेष कक्षा का शिक्षकों ने पालन किया।शनिवार को बिहपुर प्रखंड के मवि बिक्रमपुर में आठवीं घंटी अपराह्न 3:30 बजे कक्षा समापन होने के बाद छुट्टी दे दी गई।जिसके बाद शिक्षिका निभा कापरी व शिक्षक अनिमेष कुमार के द्वारा यहां पांच-पांच बच्चों के साथ 3:30 से 4.15 मिशन दक्ष के अंतर्गत विशेष कक्षा का संचालन हुआ।प्रभारी प्रधानाध्यापक सुबोध यादव ने बताया कि 4:15 बजे से पांच बजे के बाद कक्षा एक […]

Noimg

बिहपुर विधायक ने किया पीसीसी सड़क का लोकार्पण ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर: प्रखंड के बिहपुर मध्य पंचायत के वार्ड नंबर सात में मुख्यमंत्री विकास निधि योजना मद की करीब 11 लाख 31 हजार रूपये की राशि से क्षेत्र के भाजपा विधायक ई.शैलेंद्र के द्वारा शनिवार को पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया।यह सड़क लीली झा के घर से राजपति पासवान के घर तक बनी है। यह सड़क टोले को मुख्य सड़क से जोड़ने में सहायक है।सड़क के लोकार्पण के बाद गांव एक सभा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मृत्यंजय उर्फ लीली झा व संचालन प्रो.गौतम ने किया।सभा में महिलाओं की काफी संख्या थी।जिसमें विधायक ने पार्टी के नीति व कार्यशैली को आमजन व समाज में पिछली पंक्ति में खड़े व्यक्ति के हित करने वाला बताया।श्री शैलेंद्र ने कहा कि केंद्र सरकार […]

Noimg

प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों से मिले केके पाठक, कहा- स्कूल से 15 किमी. के दायरे में रहें, वरना नौकरी छोड़ दें ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

भागलपुर : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक गुरुवार की देर रात भागलपुर पहुंचे। उनके भागलपुर पहुंचते ही शिक्षा विभाग व जिलों के सभी विद्यालयों में हड़कंप मच गया। उन्होंने जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन व विभाग के अधिकारियों के साथ कई बिंदुओं पर बैठक की। उसके बाद शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान और कई स्कूलों का निरीक्षण किया।कई स्कूलों का भी लिया जायजाकेके पाठक ने डाइट और सिटीई का भी निरीक्षण किया, जहां बीपीएससी से नियुक्त हुए शिक्षकों का प्रशिक्षण चल रहा है। उसके बाद वह शहर के कुछ स्कूलों के अलावा नाथनगर सनहौला शाहकुंड सहित अन्य प्रखंडों के स्कूलों का भी जायजा लिया। केके पाठक के भागलपुर आने की चर्चा दो दिन से चल रही थी, जिसको लेकर सभी […]

Noimg

विद्युत कर्मी के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट का प्रयास ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : घर से बिजली काटने में विद्युत कर्मी के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट का प्रयास किया गया. इस संबंध में नारायणपुर के कुशल श्रमिक विकास कुमार ने भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. बताया गया कि विद्युत कनीय अभियंता विकास कुमार के निर्देश पर दैनिक कार्य विद्युत विच्छेद एवं राजस्व वसूली के लिए टीम का गठन किया गया. टीम में कुशल श्रमिक विकास कुमार, मानव बल ब्रजेश कुमार, सुपरवाइजर उदय कुमार आदि थे. मौजमा के रघुनंदन ठाकुर के यहां 12258 रुपये बिजली बिल बकाया था. रुपये जमा करने के लिए कहा तो उन्होंने नहीं किया. उनके घर की बिजली काटने लगे तो रघुनंदन ठाकुर के तीनों पुत्र गाली-गलौज करने लगे. विरोध किया तो लाठी-डंडे एवं […]

Noimg

संविधान बचाओ-देश बचाओ’ रैली को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : संविधान बचाओ-देश बचाओ’ रैली को सफल बनाने के लिए आज तीसरे दिन खरीक प्रखंड से नौगछिया प्रखंड तक प्रचार गाड़ी निकली गई. डॉ.अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस-छः दिसंबर को भागलपुर में आहुत ‘संविधान बचाओ-देश बचाओ’ रैली को सफल बनाने को लेकर आज बिहपुर के हरिओ गाँव के डा.अंबेडकर चौक से प्रचार गाड़ी निकली.छः दिसंबर की रैली में हजारों-हजार की संख्या में आने की अपील के साथ यह प्रचार गाड़ी नवगछिया अनुमंडल के नारायणपुर प्रखंड के चौक-चौराहों पर नुक्कड़ सभा करते हुए गांव-मोहल्लों होते आगे बढ़ी. यात्रा का नेतृत्व कर रहे सामाजिक न्याय आंदोलन, बिहार के गौतम कुमार प्रीतम ने कहा कि सड़क से देश की सर्वोच्च लोकतांत्रिक संस्था-संसद तक लोकतांत्रिक आवाज का गला घोंट रही है.लोकतंत्र विरोधी काले कानूनों को […]

Noimg

जी बी कॉलेज में निकाली गई एड्स जागरूकता रैली ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जी बी कॉलेज, नवगछिया में प्रभारी प्राचार्य प्रो(डॉ) शिव शंकर मंडल की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ ऊषा शर्मा के नेतृत्व में कॉलेज के एन एस एस इकाई के द्वारा एड्स जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें स्वयंसेवकों के द्वारा लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया गया एवं एड्स से बचने के उपायों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में डॉ मनोज कुमार, डॉ फिरोज अहमद, डॉ राजेन्द्र सिंह, डॉ राजकुमार प्रसाद, डॉ दिव्य प्रियदर्शी, डॉ चंदा कुमारी, शिक्षकेत्तर कर्मी प्रमोद कुमार रंजन, स्वयंसेवक अभिलाषा कुमारी, घनश्याम कुमार, आँचल ,साक्षी कुमारी, नेहा कुमारी,निशा, जिया, शाहिदा वन्दना, मोनी, दीपू, गुडिया,अर्पित, नीलू , रेशम, कंचन, प्रीति आदि कई अन्य स्वयंसेवक मौजूद थे। DESK 04 […]