5
(1)

भागलपुर – 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी लोकसभा क्षेत्रों से भाजपा का सफाया हो जायेगा.उपरोक्त बातें भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राज्य सभा सांसद अखिलेश सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में नवगछिया के खगडा स्थित एक निजी होटल में कहा. उन्होंने कहा कि भारत जोडो यात्रा में समाज के सभी वर्गों के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. खासकर युवाओं, महिलाओं व मजदूरों का झुकाव कांग्रेस की ओर हुआ है. आने वाले दिनों में कांग्रेस की वापसी निश्चित है. उन्होंने बताया कि 2014के बाद देश में नफरत व घृणा की राजनीति के खिलाफ, बढती महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ राहुल गांधी ने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की थी.

उन्होंने बताया कि आज बिहार में यात्रा का पांचवां दिन है. भागलपुर को भाजपा की धरती कहा जाता है.परन्तु यहां जिस तरह से मां-बहनों द्वारा टीका लगा कर भारत जोडो यात्रियों का स्वागत किया गया. वह हमलोगों के लिये उत्साहित बढाने वाला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के आग्रह पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार में यात्रा को हरीश झंडी दिखा कर यात्रा की शुरुआत की. राजद विधायक सुधाकर सिंह के बयान पर उन्होंने कहा कि राजद के नेतृत्त्व को इसे गंभीरता से लेना चाहिए. नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी.

छात्रों की उचित मांगों पर सरकार को गंभीरता से लेगी.
आरोप-प्रत्यारोप- कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास को भागलपुर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह ने भाजपा के लोगों को नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया है. प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि जल्द ही नवगछिया को संगठन जिला बना कर संगठन को चुस्त-दुरुस्त बनाया जायेगा. संवाददाता सम्मेलन में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा, नगर विधायक अजीत शर्मा, कदवा के विधायक डा शकील खां वगैरह मौजूद दिखे.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: